इंदौर के बिल्डर मुर्तजा अली ने किया करोड़ों का बैंक लोन घोटाला, EOW ने शुरू की जांच

बिल्डिंग कबीर मेनोर अग्रवाल स्टेट के फ्लैट खरीदारों ने बताया कि उन्होंने बिल्डर से पूरे पैसे देकर अपने-अपने फ्लैट खरीदे और उनकी रजिस्ट्री भी हो गई। बाद में पता चला कि बिल्डर ने उसी जमीन पर आईसीआईसीआई बैंक से लोन लिया था और किस्तें जमा नहीं की।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
Sourabh841
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर के कबीर रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर और बिल्डर मुर्तजा अली के खिलाफ फ्लैट खरीदारों ने धोखाधड़ी, जालसाजी और उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत एमआईजी थाने में दी गई है। आरोप है कि बिल्डर ने खरीदारों से पूरे पैसे लेकर रजिस्ट्री तो कर दी, लेकिन जिस प्लॉट पर इमारत बनी है।

उस पर पहले से ही बैंक से लोन लिया गया था और वह अब तक चुकाया नहीं गया। इसके कारण ईओडब्ल्यू से फ्लैट मालिकों को नोटिस आ रहे हैं। इसके संबंध में मुर्तजा से उनका पक्ष जानने के लिए उन्हें कॉल व मैसेज किया, लेकिन उन्हाेंने कोई जवाब नहीं दिया। 

खरीदारों का आरोप, बिना बताए लिया लोन

बिल्डिंग कबीर मेनोर अग्रवाल स्टेट के फ्लैट खरीदारों ने बताया कि उन्होंने बिल्डर से पूरे पैसे देकर अपने-अपने फ्लैट खरीदे और उनकी रजिस्ट्री भी हो गई। बाद में पता चला कि बिल्डर ने उसी जमीन पर आईसीआईसीआई बैंक से लोन लिया था और किस्तें जमा नहीं की। इसके कारण बैंक ने आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) को शिकायत भेज दी। इसके बाद फ्लैट खरीदारों को भी नोटिस मिलने लगे।

खरीदारों ने थाने में दी शिकायत

शिकायत के साथ खरीदारों ने EOW नोटिस की कॉपी, रजिस्ट्री दस्तावेज, भुगतान रसीदें और अन्य साक्ष्य भी पुलिस को सौंपे हैं। निवासियों ने पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि वे जांच में हर संभव सहयोग करेंगे।

यह खबर भी पढ़ें...युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने बढ़ाई परेशानी, नए कर्मचारी अधिकारियों को बस पास नहीं…

जबरन बना रहा पेंटहाउस, दे रहा धमकियां

खरीदारों का आरोप है कि बार-बार मना करने के बावजूद बिल्डर इमारत में अवैध रूप से पेंट हाउस बनाने की कोशिश कर रहा है। 16 अगस्त को बिल्डर और उसके लोगों ने सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड को धक्का देकर धमकाया। इतना ही नहीं, जब निवासियों ने मुरतजा मलिक को EOW का नोटिस दिखाया तो उसने धमकी दी कि कोई भी मेरे खिलाफ बयान न दे, वरना अंजाम भुगतना पड़ेगा।

यह खबर भी पढ़ें...संभागायुक्त कार्यालय में आगजनी: उसने कमिश्नर दफ्तर पर पेट्रोल नहीं, सिस्टम के खिलाफ आक्रोश उड़ेला

रहवासी डरे, बोले हम निर्दोष

फ्लैट खरीदारों का कहना है कि वे निर्दोष हैं और बिल्डर की जालसाजी (करोड़ों का बैंक लोन घोटाला) का खामियाजा भुगत रहे हैं। बिल्डर के धमकी भरे रवैये से सोसाइटी के निवासियों और सिक्योरिटी स्टाफ में भय और असुरक्षा का माहौल है।

यह खबर भी पढ़ें...सीएम भजन और विष्णु पर भारी मोहन, मध्यप्रदेश पर खूब प्यार लुटा रहे पीएम मोदी

खरीदार ये कर रहे मांगें

बिल्डर की धोखाधड़ी और जालसाजी की गहन जांच की जाए।

बैंक से लिया गया लोन बिल्डर चुकाए या समाधान निकाला जाए।

सोसाइटी निवासियों को आर्थिक और कानूनी सुरक्षा दी जाए।

बिल्डर को अवैध निर्माण और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों से रोका जाए।

सोसाइटी और सुरक्षा कर्मचारियों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

यह खबर भी पढ़ें...राजस्थान में साइबर ठगी का बढ़ता खतरा: डिजिटल अरेस्ट के जाल में फंसा रहे हैं बुजुर्गों को

करोड़ों का बैंक लोन घोटाला बिल्डर मुर्तजा अली इंदौर बिल्डर एमआईजी नोटिस स्टाफ
Advertisment