सीएम भजन और विष्णु पर भारी मोहन, मध्यप्रदेश पर खूब प्यार लुटा रहे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को मध्यप्रदेश दौरे पर होंगे, जहां वे स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत करेंगे और धार में पीएम मित्रा पार्क की आधारशिला रखेंगे। पिछले विधानसभा चुनावों के बाद से PM मोदी का सबसे ज्यादा फोकस मध्यप्रदेश पर रहा है।

author-image
Ravi Kant Dixit
एडिट
New Update
pm-modi-love-madhya-pradesh

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. मोदी के मन में एमपी है। विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के वक्त बीजेपी की यही टैगलाइन थी, जो आज भी बरकरार है। आंकड़े इसकी गवाही देते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मानो मध्यप्रदेश पर खूब 'प्यार' लुटा रहे हैं। अब 17 सितंबर को फिर उनका मध्यप्रदेश दौरा प्रस्तावित है। इसी दिन पीएम मोदी का जन्मदिन है। वे इस मौके पर स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार कैंपेन की शुरुआत करेंगे। साथ ही धार में प्रस्तावित पीएम मित्रा पार्क की आधारशिला रखेंगे।

मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ तीनों राज्यों में एक साथ नवम्बर 2023 में विधानसभा चुनाव हुए थे। आंकड़े बताते हैं कि चुनाव के बाद पीएम मोदी का सबसे ज्यादा फोकस मध्यप्रदेश पर रहा है। 'द सूत्र' ने तीनों राज्यों में मोदी के दौरे, वर्चुअल कार्यक्रमों में सहभागिता और मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की पड़ताल की तो मध्यप्रदेश सब पर भारी नजर आया। 

पढ़िए ये खास रिपोर्ट...

मध्यप्रदेश: 21 महीनों में 7 बार मोदी मध्यप्रदेश आए 

नई सरकार के गठन से लेकर 12 सितंबर तक की स्थिति में करीब 21 महीनों में पीएम मोदी ने सात बार मध्यप्रदेश का दौरा किया। सबसे पहले वे 13 दिसंबर 2023 को डॉ.मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भोपाल आए थे। इसके बाद 11 फरवरी 2024 को झाबुआ, 25 दिसंबर 2024 को छतरपुर, 23 फरवरी 2025 को बागेश्वर धाम छतरपुर, 24 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भोपाल, 11 अप्रैल को आनंदपुर धाम और 31 मई को नारी सशक्तिकरण महासम्मेलन में शामिल होने के लिए भोपाल आए थे। अब 17 सितंबर को पीएम मोदी ​एक बार फिर मध्यप्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। 

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने PM Modi से दिल्ली में की मुलाकात, कई अहम  मुद्दों पर हुई चर्चा - Madhya Pradesh CM Mohan Yadav met PM Modi in Delhi,  many

मोहन ने 8 बार पीएम से की मुलाकात 

वहीं, सीएम डॉ.मोहन यादव ने इन 21 महीनों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पीएम मोदी से 8 बार मुलाकात की और प्रदेश के बारे में जानकारियां दीं। इसी के साथ पीएम मोदी 5 बार मध्यप्रदेश के कार्यक्रमों में वर्चुअली शामिल हुए। इस तरह 21 महीनों में पीएम मोदी ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर 20 से ज्यादा बार मध्यप्रदेश पर फोकस किया। 

ये भी पढ़ें... सीएम मोहन यादव आज 345 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, उज्जैन का दौरा करेंगे उमंग सिंघार और पटवारी

छत्तीसगढ: शपथ के बाद सिर्फ एक बार सीजी पहुंचे मोदी 

पीएम मोदी 13 दिसंबर 2023 को रायपुर पहुंचे थे और ​विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। इसके बाद वे सीधे 30 मार्च 2025 को छत्तीसगढ़ पहुंचे। इस दौरे में पीएम ने विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित 33 हजार 700 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया था। बिलासपुर जिले के मोहभट्ठा गांव में आयोजित इस समारोह में भारी भीड़ उमड़ी थी।

वहीं, पीएम मोदी 3 दफा छत्तीसगढ़ के विभिन्न कार्यक्रमों में वर्चुअली जुड़े और योजनाओं की शुरुआत की। इसमें 10 मार्च 2024 को मोदी ने छत्तीसगढ़ में महतारी वंदना योजना का वर्चुअल शुभारंभ किया। 30 मार्च 2025 को वर्चुअली रूप से 33 हजार 700 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। 22 मई 2025 को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अंबिकापुर, उरकुरा, भिलाई, भानुप्रतापपुर और डोंगरगढ़ सहित 5 स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया। 

प्रधानमंत्री से मिले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ में भाजपा की  ऐतिहासिक जीत पर मिली बधाई - Chief Minister Vishnudev Sai met Prime  Minister, congratulated him on ...

विष्णु पीएम मोदी से छह बार मिले

वहीं, सीएम विष्णुदेव साय ने दिल्ली में छह बार पीएम मोदी से मुलाकात की। शपथ ग्रहण के 10 दिन बाद 23 दिसंबर 2023 को सीएम साय ने दिल्ली में मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने चुनावी वादों को पूरा करने के लिए उठाए गए कदमों, सरकारी योजनाओं, मंत्रिमंडल गठन पर विस्तार से चर्चा की।

25 जून 2024 को साय ने मोदी-शाह से भेंट की। उन्होंने मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। साथ ही विजन डाक्यूमेंट योजना, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा सुधार और विकास से संबंधित अन्य मुद्दों पर बात की। 7 अक्टूबर 2024 को सीएम साय ने फिर प्रधानमंत्री से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ के विकास पर चर्चा की। इसके बाद 18 मार्च 2025, 26 मई 2025 और 1 अगस्त 2025 को साय पीएम मोदी से मिले। 

ये भी पढ़ें... रायपुर में लागू होगा पुलिस कमिश्नर सिस्टम, स्वतंत्रता दिवस पर सीएम विष्णुदेव साय का एलान

राजस्थान: चुनाव के बाद 4 दफा पहुंचे मोदी 

विधानसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी कुल चार बार राजस्थान पहुंचे। सबसे पहले 15 दिसंबर 2023 को उन्होंने जयपुर के अल्बर्ट हाल में भजनलाल शर्मा के शपथ सामरोह में सहभागिता की थी। इसके बाद 9 दिसंबर 2024 को 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट' का उद्घाटन किया। 17 दिसंबर 2024 को राजस्थान के 21 जिलों को पीने और सिंचाई से जुड़े पार्वती-काली सिंध-चंबल पूर्वी ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया।

फिर 22 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरहदी जिले बीकानेर में 26 हजार करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी शामिल है। इस दौरान पीएम ने छह रेल लाइनों का लोकार्पण और चूरू-सादुलपुर रेल लाइन की आधारशिला रखी। 

CM Bhajan Lal met PM Modi | प्रधानमंत्री मोदी से मिले मुख्यमंत्री भजनलाल  शर्मा: राइजिंग राजस्थान समिट के लिए मांगा समय; सरकार की योजनाओं पर हुई  चर्चा ...

चार बार मोदी से मिले भजन 

अब बात सीएम भजनलाल शर्मा से प्रधानमंत्री की मुलाकात की करें तो वे चार बार दिल्ली पहुंचे और पीएम से भेंट की। शपथ ग्रहण के बाद सीएम शर्मा 17 जून 2024 को दिल्ली पहुंचे थे। इस मुलाकात में लोकसभा चुनाव की समीक्षा, बजट और विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। फिर 1 सितंबर 2024 को सीएम ने राजस्थान के विकास से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा की।

30 अक्टूबर 2024 को शर्मा ने फिर मोदी से भेंट की। दीपावली (छोटी दिवाली) के मौके पर भजनलाल शर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। लगभग एक घंटे की इस मुलाकात में विधानसभा उपचुनाव और राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर चर्चा हुई। इसके बाद 29 जुलाई 2025 को प्रदेश की विकास योजनाओं, संगठनात्मक फीडबैक और हालिया घटनाओं पर मंथन किया गया। यह मुलाकात वसुंधरा राजे के पीएम से मिलने के एक दिन बाद हुई। झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद जर्जर स्कूल भवनों के सुधार, संसाधन आवंटन और सरकार की प्राथमिकताओं की जानकारी साझा की। 

ये भी पढ़ें... संघ प्रमुख भागवत से वसुंधरा-सीएम भजनलाल की मुलाकात, प्रदेश की राजनीति में नई हलचल

जन्मदिन पर दूसरी बार एमपी आएंगे

इस तरह आंकड़ों से साफ है कि एमपी पर मोदी का फोकस तीनों राज्यों में सबसे ज्यादा रहा। जहां छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कुल 19 बार उन्होंने संपर्क किया, वहीं एमपी में यह आंकड़ा 20 प्लस रहा। यह अंतर बीजेपी की केंद्रीय रणनीति को भी बताता है। दूसरा, पीएम अब 17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर फिर मध्यप्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। वे धार जिले के भैंसोला में होने वाले आयोजन में देश और प्रदेश को आठ बड़ी सौगातें देंगे। इससे पहले मोदी 2022 में अपने ​जन्मदिन के अवसर पर श्योपुर जिले के कूनो पालपुर आए थे। तब उन्होंने भारत में विलुप्त हो चुके ​चीतों को यहां बसाया था।

ये भी पढ़ें... पीएम मोदी 17 सितंबर को धार में करेंगे पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास, 3 लाख को मिलेगा रोजगारः सीएम मोहन यादव

मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ राजस्थान मोहन यादव विष्णुदेव साय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भजनलाल शर्मा पीएम मित्रा पार्क
Advertisment