पीएम मोदी 17 सितंबर को धार में करेंगे पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास, 3 लाख को मिलेगा रोजगारः सीएम मोहन यादव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को मध्यप्रदेश के धार जिले के भैसोला गांव में देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में सरकार की नई योजनाओं का भी शुभारंभ होगा। इसको लेकर सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों संग समीक्षा बैठक भी की।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
pm-modi-september-17-dhar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे की तैयारियों को लेकर बैठक की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को धार जिले के भैसोला गांव में देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास करेंगे। इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री मोदी अन्य कई योजनाओं की शुरुआत भी करेंगे, जो क्षेत्र के विकास में योगदान करेंगी।

मध्यप्रदेश के लिए एक बड़ी सौगात

सीएम मोहन यादव ने बताया कि पीएम मित्रा पार्क भारत सरकार द्वारा स्थापित किए जाने वाले सात पार्कों में पहला होगा। यह पार्क मध्यप्रदेश के जनजातीय बहुल मालवा अंचल के किसानों के लिए बड़ी सौगात साबित होगा।

यह कॉटन आधारित एक बड़ा इंडस्ट्रियल पार्क होगा, जो राज्य के विकास और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देगा। पीएम मित्रा पार्क से लगभग 1 लाख प्रत्यक्ष और 2 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे, जिससे कुल 3 लाख से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री मोदी के इस कदम से क्षेत्र में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। यह खासकर कपास उत्पादक क्षेत्रों जैसे धार, झाबुआ, उज्जैन, निवाड़ा, खरगोन और बड़वानी में प्रभावी होगा।

ये भी पढ़ें...PM मोदी आएंगे भोपाल, मेट्रो का करेंगे शुभारंभ, पीएम मित्रा पार्क का भी करेंगे भूमिपूजन

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान एक और महत्वपूर्ण कार्यक्रम होगा। वह 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान की शुरुआत करेंगे। इस अभियान के तहत, पीएम मोदी "सुमन सखी" चैटबॉट लॉन्च करेंगे, जो महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान करेगा। इसके अलावा, प्रधानमंत्री महिला लाभार्थियों को पौधों का वितरण करेंगे और एक करोड़ सिकल सेल कार्ड भी वितरित करेंगे।

ये भी पढ़ें...इंदौर गैंगस्टर सलमान लाला को हीरो बताने वालों पर जल्द एक्शन, देवास-गुना में पोस्टर लगाने पर हो चुकी FIR

महिला उद्यमिता को बढ़ावा

कार्यक्रम के दौरान, महिला उद्यमियों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में, 'एक बगिया मां के नाम' अभियान के तहत महिलाओं को पौधों का वितरण होगा। इसके साथ ही स्वदेशी उत्पादों की खरीद और यूपीआई से भुगतान को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे जनजातीय स्व-सहायता समूहों को लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें...MLA शंकर रावत की बेटी की नौकरी की जांच SOG करेगी, नड्डा-भजनलाल तक पहुंची थी शिकायत

सरकारी योजनाओं का शुभारंभ

प्रधानमंत्री मोदी, सेवा पखवाड़ा और कर्मयोगी अभियान का भी शुभारंभ करेंगे, जो युवाओं और समाज के अन्य वर्गों को रोजगार और सामाजिक कल्याण की दिशा में प्रोत्साहित करेगा। इन योजनाओं के तहत युवाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा और वे स्वयं को सशक्त कर सकेंगे।

इन पॉइंट्स में समझें पूरी खबर

👉प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को धार जिले के भैसोला गांव में देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास करेंगे। 
👉यह पार्क खासतौर पर मध्यप्रदेश के जनजातीय बहुल मालवा अंचल के किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। 
👉यह कॉटन आधारित इंडस्ट्रियल पार्क होगा, जो राज्य के विकास और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देगा। 
👉पीएम मित्रा पार्क से करीब 3 लाख लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
👉 प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके तहत, महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने के लिए "सुमन सखी" चैटबॉट लॉन्च किया जाएगा। 
👉 प्रधानमंत्री मोदी 'एक बगिया मां के नाम' अभियान के तहत महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करेंगे। इस अभियान में महिलाओं को पौधों का वितरण और स्वदेशी उत्पादों की खरीद बढ़ाने की कोशिश की जाएगी।

कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बैठक के दौरान अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारियों की समन्वित जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल ग्राम भैसोला तक पक्की एप्रोच रोड तैयार की जा रही है। इसके अलावा, परिवहन व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है, ताकि सभी प्रतिभागी बिना किसी कठिनाई के कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सकें।

बैठक में अन्य अधिकारियों ने भी अपनी तैयारियों के बारे में जानकारी दी और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समन्वय का आह्वान किया।

ये भी पढ़ें...एमपी में पैक्स कर्मचारी अब नहीं करेंगे काम, अनिश्चितकाल हड़ताल पर गए, सरकार से कर रहे ये मांग

अन्य प्रमुख कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान अन्य कई योजनाओं का भी शुभारंभ होगा, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि से संबंधित विभिन्न परियोजनाएं शामिल हैं। इस अवसर पर, प्रदेश के प्रमुख उद्यमी, महिला उद्यमी, युवा और टेक्सटाइल क्षेत्र के प्रमुख लोग भी उपस्थित रहेंगे।

MP मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएम मोहन यादव धार पीएम मित्रा पार्क