इंदौर गैंगस्टर सलमान लाला को हीरो बताने वालों पर जल्द एक्शन, देवास-गुना में पोस्टर लगाने पर हो चुकी FIR

इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला की सीहोर के पास डूबने से मौत के बाद, उसके गैंग और सोशल मीडिया पर लोग उसे हीरो बताने में लगे हैं। पुलिस पर हमले और आपत्तिजनक टिप्पणियों के कारण इंदौर पुलिस जल्द कार्रवाई कर सकती है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
gangster-salman-lala
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश: इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला की सीहोर के पास पानी के भरे गड्ढे में डूबने से हुई मौत के बाद उसके गैंग वाले उसे हीरो बताने में जुटे हुए हैं। सोशल मीडिया पर लगातार उस किंग बताने के लिए लाला की गैंग जिसे वह फौज कहता था, जुटी हुई है।

इसमें पुलिस पर भी हमला बोला जा रहा है। हालत यह है कि एक्टर एजाज खान ने भी उसकी मौत पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए वीडियो अपलोड किया। अब इस मामले में इंदौर पुलिस जल्द एक्शन में दिख सकती है। 

ये भी पढ़ें...इंदौर गैंगस्टर सलमान लाला के जनाजे में उमड़े हिस्ट्रीशीटर समर्थक, फर्जी आईडी बनाकर पुलिस पर लगा रहे आरोप

35 से ज्यादा आईडी पर नजर, जल्द कार्रवाई

इंदौर क्राइम ब्रांच ने लाला की मौत के बाद मचे बवाल और सोशल मीडिया पर प्रचार पर शुरू से ही नजर शुरू कर दी थी। करीब 70 से ज्यादा ऐसे एकाउंट चिन्हित हुए थे और फिर 35 से ज्यादा गंभीर आईडी की पूरी जांच की जा रही है। इन सभी पर लाला को हीरो और किंग बताकर पेश किया गया। एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने कहा कि सभी पर बारीक नजर रखी हुई है और चिन्हित किया जा रहा है, किसी को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द कानूनी कार्रवाई होगी। 

ये भी पढ़ें...गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप जैसा ही सलमान लाला, मौत के बाद भी समर्थक हीरो बता गैंग को बचाने में जुटे

गुना में यह हो चकी एक्शन

लाला की मौत के बाद इंदौर में उसके जनाजे में ढाई से तीन हजार तक समर्थक उमड़ पड़े थे और इसके रील, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाले गए और पोस्टर लगाए गए। उसे किंग तक कहा गया। इसी तरह गुना में भी ईद -मिलादुन्नबी पर लाला के पोस्टर लगाए गए। इस पर भारी विवाद हुआ।

इस पोस्टर को हटाने पर कुछ लोगों ने एक युवक तक की पिटाई कर दी। इसके बाद हिंदू संगठन उतरे और फिर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की। लाला के पोस्टर गुना में कई जगह लगाए गए थे। इसमें फोटो के साथ लिखा था कि- शरीर मिटता है, मगर नाम नहीं। मिस यू किंग सलमान लाला। मियां ब्रदर्स। जश्ने ईद मिलादुन्नबी की दिली मुबारकबाद।

ये भी पढ़ें...इंदौर का गैंगस्टर सलमान लाला मारा गया, 13 साल की उम्र में ही दुष्कर्म जैसे 3 केस, कुल 35 अपराध

देवास में यह हुआ था

इसी तरह देवास के सुभाष चौक क्षेत्र में कुख्यात अपराधी सलमान लाला का पोस्टर लगाया गया और कुछ लोगों ने सलमान को सिकंदर बताकर कानून को चुनौती दी। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शिकायत की और टीआई श्यामचंद्र शर्मा को आवेदन दिया। जिला गोरक्षा प्रमुख रमेश कोशल ने अपराधी के समर्थकों और फ्लेक्स छापने वाले मशीन ऑपरेटर पर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली पुलिस ने घंटाघर से पोस्टर हटा दिया और केस दर्ज किया गया। 

गैंग बचाने की कोशिश में जुटे हैं लाला के लोग

दरअसल लाला के गैंग के लोग उज्जैन के गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप की तर्ज पर अपनी गैंग बचाने में जुटी है। लाला कुल चार भाई थे और सभी जेल जा चुके। दो अभी जेल में हैं और एक अभी जेल से छूटा था। लाला ने ड्रग्स की लत लगाकर कॉलेज और स्कूल के नाबालिग और युवाओं को आपने साथ जोड़ा था।

उसके अपराध के जरिए कबाड़ी से करोड़पति बनने के सफर और लग्जरी लाइफ से युवा उससे जुड़ने लगे। इन सभी को उसने ड्रग्स के कारोबार में लगाया। अब यह सभी लाला की फौज के सदस्य लाला की मौत के बाद इस डर में है कि कहीं यह गैंग पूरी खत्म नहीं हो जाए। इसलिए वह उज्जैन के गैंगस्टर कश्यप जैसा ही सोशल मीडिया का यूज कर और युवाओं को हथियार बनाकर लाला को हीरो बताने में जुटे हैं, जिससे गैंग बच जाए। 

ये भी पढ़ें...इंदौर गैंगस्टर सलमान लाला के जनाजे में उमड़े हिस्ट्रीशीटर समर्थक, फर्जी आईडी बनाकर पुलिस पर लगा रहे आरोप

कश्यप जैसा ही लाला गैंगस्टर

कश्चप की हत्या उज्जैन में साल 2020 में कर दी गई थी तब वह केवल 20 साल का था। इतनी कम उम्र में ही उसने अपराध की दुनिया में हंगामा मचा दिया था और फिर मौत भी ऐसे ही हुई। माथे पर लाल तिलक, आंखों में काजल और कंधे पर दुपट्टा डालकर घूमता था। 

उसने अपराध में सबसे पहले सोशल मीडिया का धड़ल्ले से यूज करना शुरू किया और युवाओं को अपने साथ जोड़ा। इसी कदम पर लाला चला, उसने भी मात्र 15 साल की उम्र में ही अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था और मौत होने तक 28 साल की उम्र में उस पर 32 से ज्यादा केस हो चुके थे। उसने शराब की तस्करी से काम शुरू किया और फिर ड्रग्स का धंधा, मारपीट की सुपारी लेना, अवैध हथियार का धंधा, कार चोरी यह सब एक-एक शुरू कर दिया था।

गैंगस्टर सलमान लाला इंदौर सोशल मीडिया मध्यप्रदेश इंदौर क्राइम ब्रांच