/sootr/media/media_files/2025/08/31/salman-lala-gangster-death-2025-08-31-18-05-44.jpg)
Photograph: (The Sootr)
इंदौर पुलिस की घेराबंदी के बाद आखिरकार नामचीन गैंगस्टर सलमान लाला की मौत हो गई। उसने मात्र 26 साल की उम्र में ही अपराध की दुनिया में क्राइम के रिकार्ड तोड़ दिए थे। लाला पर एक -दो नहीं 35 केस गंभीर धाराओ में दर्ज थे। पहला केस ही जब वह 13 साल का था जब दुष्कर्म जैसे केस हुए और तीन केस उसी साल हो गए।
उस पर लव जिहाद, ड्रग्स सप्लाय, हिंदू युवतियों को परेशान करने, हत्या के प्रयास, डकैती, दुष्कर्म आमर्स एक्ट जैसे गंभीर धाराओं में एक-दो नहीं बल्कि 35 केस थे।
पुलिस ने घेराबंदी कर इसके चार साथियों को पकड़ लिया था और यह भाग निकला था। लेकिन क्राइम ब्रांच की टीम इसके पीछे लगी थी। इसकी बॉडी रविवार दोपहर में सीहोर में इंदौर-भोपाल के बीच में एक पानी के गड्ढे में मिली है। माना जा रहा है कि यह पुलिस से बचने के लिए यहां गिरा होगा या भागा होगा जिसमें कीचड़ में फंसने से यह मौत हुई।
पुलिस कर रही थी लाला का पीछा
सूत्रों के अनुसार शुक्रवार देर रात इंदौर पुलिस लाला की स्कॉर्पियो कार का पीछा कर रही थी। इस,में बैठे पांच में से एक युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला, जबकि चार युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए। यह भागा हुआ सलमान लाला था, जो अब मर गया।
लाला के रिकार्ड बहुत गंभीर
शाहनवाज उर्फ सलमान पिता मोहम्मद निजाम पता 11 नया बसेरा इंदौर, गैंगस्टर सलमान लाला बन गया।
जब लाला 13 साल का था तब साल 2012 में इस पर पहला केस ही महिला दुष्कर्म, अपहरण कर बंधक बनाने जैसी गंभीर धाराओं के थे। इसके बाद इसी साल 2012 में इस पर कुल तीन केस दर्ज हुए, जिसमें मारपीट, जान से मारने की धमकी जैसे केस थे।
साल 2014 में फिर इस पर तीन केस हुए यह भी मारपीट जैसी धाराएं थी।
साल 2015 में चार केस हुए। जिसमें हत्या के प्रयास, घर में जबरन घुसने जैसी धाराओं के थे।
साल 2016 में अपराध क्रम जारी रहा और आठ केस दर्ज हुए। इसमें अब यह आमर्स एक्ट में भी उलझा और आबकारी एक्ट में भी। डकैती का भी केस बना।
साल 2017 में के एक केस हुआ, इसमें भी आमर्स एक्ट और डकैती जैसी धाराएं थी।
साल 2019 में चार केस हुए और इसमें भी आमर्स एक्ट, मारपीट कई धाराएं हुई।
साल 2020 में इसे जिलाबदर किया गया. इसके बाद भी इस पर एनडीपीएस, मारपीट सहित कई धाराओं में केस हुए।
साल 2021 में इस पर तीन केस हुए तो साल 2022 में एक केस और साल 2024 में भी एक केस रिकार्ड हुआ।
लाला के चार साथियों को दबोचा था पुलिस ने
इंदौर पुलिस ने इसके पहले लाला के चार साथियों अरुण मालवीय उर्फ़ डार्लिंग उम्र-27 वर्ष निवासी 53, छोटी खजरानी इंदौर, सद्दू उर्फ शादाब उम्र 31 वर्ष निवासी शेरशाह सूरी नगर खजराना इंदौर, कुलदीप साल्दे उम्र 27 वर्ष निवासी 20 बी शीतल नगर विजय नगर इंदौर और सौरभ राठौड़ उम्र 26 वर्ष निवासी आदर्श मेघदूत नगर इंदौर को दबोच लिया था।
पहले दो आरोपी पकड़े, पुलिस को पता चला लाला ने भेजा
क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा संदिग्ध की चेकिंग करते भण्डारी ब्रिज के नीचे MR4 रोड एक कार रात में संदेहास्पद हालत में खड़ी दिखी जिसे चेक करते 02 व्यक्ति कार में बैठे मिले, जिससे पूछताछ पर आरोपी के द्वारा अपना नाम पीयूष चौहान उम्र 20 वर्ष निवासी पटाया स्पा सेंटर इंडस्ट्री हाउस इंदौर और सत्यम जैन उम्र 26 वर्ष निवासी नरीमन पॉइंट इंदौर बताया ।आरोपी के कब्जे से 11.52 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “MD" जप्त हुई। आरोपियों ने पूछताछ दौरान बताया की अरुण डार्लिंग और सलमान लाला के माध्यम से उक्त एमडी शहर में बेचने के लिए लिए थे।
ये भी पढ़ें...आवारा कुत्तों ने कर दिया फेमस, आखिर क्यों बोले ऐसा सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस विक्रम नाथ
पुलिस को पता चला सलमान लाला इंदौर आ रहा है
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की अरुण डार्लिंग अपने साथी सलमान लाला के साथ भोपाल से इंदौर आने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम द्वारा मुखबिर के बताया अनुसार अरुण डार्लिंग एवं सलमान लाला को पकड़ने के लिए सीहोर बायपास इंदौर भोपाल रोड पहुचे। मुखबिर के बताई स्कॉर्पियो कार सीहोर बाइपास पर दिखी एवं जिसे घेराबंदी कर पकड़ा जसमे से एक व्यक्ति रोड किनारे अंधेरे में भाग गया क्राइम टीम द्वारा कार में बैठे 4 लोगो को पकड़ लिया गया। भागा हुआ आरोपी सलमान लाला था, जिसकी अब बॉडी मिली है। आरोपियों एवं गाड़ी की तलाशी लेते 2 पिस्टल 2 राउंड के एवं एक चाकू मिला।
पुलिस के हत्थे चढ़ा तो बोला था पुलिस बाप है
साल 27 जनवरी 2022 को पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया था। तब भी यह सिगरेट के छल्ले उड़ा रहा था और फिल्मी अंदाज में मूंछों को ताव दे रहा था। लेकिन पुलिस ने जब इसे उन्हीं गलियों में घुमाया जहां अपराध किए थे, तब उठाबैठक लगाई और कहा कि पुलिस हमारी बाप है, अपराध करना पाप है। लेकिन फिर बाहर आते ही आदत से मजबूर लाला क्राइम करने लगा।
सोने के चेन, अंगूठी पहचान
लाला ने तेजी से अपराध की दुनिया में जगह बनाई थी। वह खुद के अपराधों का वीडियो बनाता और सोशल मीडिया पर डालता था। ताकि इसका खौफ बना रहे। यह महंगी घड़ी पहनने का आदी था तो गले में सोनी के चेन, हाथ में अंगूठी पहनना और सिगरेट पीते रहना इसका स्टाइल बन गया था।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧