/sootr/media/media_files/2025/09/03/crowed-in-gengstar-janaaja-2025-09-03-10-59-47.jpg)
Photograph: (the sootr)
इंदौर पुलिस की घेराबंदी के बाद आखिरकार नामचीन गैंगस्टर सलमान लाला की मौत हो गई। केवल 13 साल की उम्र में उस पर दुष्कर्म जैसे केस हुए और 26 साल में निधन होते तक उसके ऊपर 32 से ज्यादा गंभीर धाराओं में केस हो चुके थे। सोमवार 1 सितंबर को छोटी खजरानी इंदौर में हुए उसके जनाजे में करीब तीन हजार समर्थकों की भीड़ लगी। इसमें हिस्ट्रीशीटर समर्थक, ड्रग पैडलर, कॉलेज में उनके समर्थक ग्रुप पहुंचे। अब इन सभी ने सोशल मीडिया पर पुलिस पर हमला बोलते हुए गैंगस्टर को हीरो की तरह पेश करने की मुहिम छेड़ दी है।
समर्थक लाला को बता रहे किंग
लाला के समर्थकों ने उसकी मौत के बाद से ही सोशल मीडिया को अपना टूल बनाया है और इसमें जमकर पुलिस के खिलाफ तो मुहिम छेड़ी है साथ ही लाला को भी किंग जैसे शब्दों से हीरो बताया है। यह भी कहा है कि वह तो लहरों से लड़ने वाला था, डूबकर नहीं मर सकता।
उसकी मौत को साजिश बताने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए 70 से ज्यादा आईडी पर यह खेल चल रहा है। पुलिस अब इन सभी आईडी पर नजर रखकर सभी की कुंडली बनाने में जुटी है। पूरी इंटेलिजेंस,इंदौर क्राइम ब्रांच इस काम में लगी हुई है। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
यह खबरें भी पढ़ें...
इंदौर का गैंगस्टर सलमान लाला मारा गया, 13 साल की उम्र में ही दुष्कर्म जैसे 3 केस, कुल 35 अपराध
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/03/salman-lala-janaja02-2025-09-03-10-45-59.jpeg)
ऐसा क्यों कर रहे हैं समर्थक, क्योंकि धंधा बचा रहे
दरअसल यह साला खेल लाला द्वारा ड्रग पैडलर व अन्य अपराधों के लिए तैयार की गई चैन को नहीं टूटने देने की कोशिश की है। गरीब घर से निकला लाला ने अपराध की दुनिया से जमकर कमाया, वह महंगी कार में घूमता, सोने की चेन, अंगूठी के साथ महंगी घड़ी पहनता।
सलमान लाला कुल चार भाई हैं और चारों ही जेल जा चुके हैं। दो भाई तो अभी भी जेल में हैं, एक हाल ही में जेल से छूटा है। अब लाला को हीरो साबित कर और उसकी मौत को साजिश बताकर, पुलिस को घेरकर यह बताने की कोशिश की जा रही है कि यह गैंग बनी रहे और उनके धंधे ऐसे ही चलते रहें और खासकर ड्रग पैडलर का धंधा खत्म नहीं हो।
युवा लड़कियों का मिसयूज, नशे का आदी बनाना
लाला ने अपराध की दुनिया में आते ही लव जेहाद जैसे काम किए, उसने कॉलेज के युवाओं पर फोकस किया और उन्हें नशे का आदी बनाया और ड्रग पैडलर के धंधे में भी लाया। लड़कियों को नशे का आदी बनाकर उनका खूब शोषण किया। यहां तक इंदौर के एक जाने-माने भूमाफिया की बच्ची को भी उसने नहीं बख्शा। दिन भर उसके साथ कई युवा उसके आगे-पीछे घूमते थे।
उसकी बढ़ती गैंग के चलते नेता और नेता पुत्र भी उसके करीब होने लगे थे। इसके भी कई वीडियो लाला अपने सोशल मीडिया पर डालता रहता था। लाला ने अपने अपराध और खौफ को फैलाने के लिए सोशल मीडिया को सबसे बड़ा हथियार बनाया।
लाला के रिकॉर्ड बहुत गंभीर
|
यह खबरें भी पढ़ें...
इंदौर के एमवाय में चूहों ने जिन बच्चों के हाथ कुतरे, उसमें से एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
इस तरह लाला की हुई थी घेराबंदी
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की अरुण डार्लिंग अपने साथी सलमान लाला के साथ भोपाल से इंदौर आने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम द्वारा मुखबिर के बताए अनुसार अरुण डार्लिंग एवं सलमान लाला को पकड़ने के लिए सीहोर बायपास इंदौर भोपाल रोड पहुंचे।
मुखबिर के बताए स्कॉर्पियो कार सीहोर बाइपास पर दिखी एवं जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसमें से एक व्यक्ति रोड किनारे अंधेरे में भाग गया। क्राइम टीम द्वारा कार में बैठे 4 लोगो को पकड़ लिया गया। भागा हुआ आरोपी सलमान लाला था, जिसकी बाद में सीहोर के पास पानी से भरे गड्ढे में बॉडी मिली।
पुलिस के हत्थे चढ़ा तो बोला था पुलिस बाप है
साल 27 जनवरी 2022 को पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया था। तब भी यह सिगरेट के छल्ले उड़ा रहा था और फिल्मी अंदाज में मूंछों को ताव दे रहा था। लेकिन पुलिस ने जब इसे उन्हीं गलियों में घुमाया जहां अपराध किए थे, तब उठाबैठक लगाई और कहा कि पुलिस हमारी बाप है, अपराध करना पाप है। लेकिन फिर बाहर आते ही आदत से मजबूर लाला क्राइम करने लगा।
thesootr links
- मध्यप्रदेशकी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩