भोपाल आएंगे PM मोदी, मेट्रो का करेंगे शुभारंभ, पीएम मित्रा पार्क का भी करेंगे भूमिपूजन

पीएम मोदी इस साल प्रदेश के पांचवे दौरे पर भोपाल मेट्रो का शुभारंभ और धार के बदनावर में पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन करेंगे। सीएम मोहन यादव ने इस कार्यक्रम के बारे में कैबिनेट बैठक के पहले जानकारी दी।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
bhopal-metro
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे, जिसमें वह भोपाल मेट्रो का शुभारंभ और धार जिले के बदनावर में पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक के पहले इस बारे में जानकारी दी। 

मुख्यमंत्री ने कहा उन्होंने दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उन्हें इन कार्यक्रमों के लिए आमंत्रित किया था। हालांकि पीएम मोदी के आने तारीख अभी कंन्फर्म नहीं है। आपको बताते चलें कि यह प्रधानमंत्री मोदी का इस साल मध्यप्रदेश का पांचवां दौरा होगा।

भोपाल मेट्रो का शुभारंभ

भोपाल मेट्रो की शुरुआत इस साल होना है और तेजी से काम चल रहा है ताकि इसे निर्धारित समय पर लॉन्च किया जा सके। इस प्रोजेक्ट के शुभारंभ के साथ मध्यप्रदेश के दो प्रमुख शहरों में मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी, क्योंकि इंदौर में पहले ही मेट्रो सेवा शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह कदम राज्य में औद्योगिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण है, साथ ही स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के अभियान के अंतर्गत भी यह एक कदम है।

ये खबर भी पढ़िए...पीएम मोदी से मिले सीएम मोहन यादव, भोपाल मेट्रो के उद्घाटन का दिया न्योता

पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन

प्रधानमंत्री मोदी धार के बदनावर में पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन भी करेंगे। यह पार्क देश के औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में निरंतर विकास हो रहा है और सरकार औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन के लिए कई कदम उठा रही है।

ये खबर भी पढ़िए...सीएम मोहन यादव बोले- भोपाल मेट्रो का काम सितंबर तक पूरा करें, पीएम मोदी से कराएंगे लोकार्पण

प्रदेश में यूरिया आपूर्ति

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि राज्य में यूरिया की आपूर्ति बढ़ाई जा रही है। आगामी डेढ़ माह में प्रदेश को 5.60 लाख टन यूरिया मिलने की संभावना है। राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन भी भोपाल में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने शामिल होने की सहमति दी है। हालांकि, इसकी तारीख अभी निर्धारित नहीं की गई है।

ये खबर भी पढ़िए...केंद्रीय कैबिनेट की बैठक: 18,541 करोड़ की योजनाओं को मंजूरी, सेमीकंडक्टर, मेट्रो और स्वच्छ ऊर्जा में बड़ा कदम

MP सरकार की उपलब्धियां

मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में निर्यात में अपनी रैंकिंग को सुधारते हुए अब तक का सबसे अधिक 66 हजार 218 करोड़ रुपए का निर्यात किया है, जिसमें फार्मास्युटिकल, इंजीनियरिंग गुड्स और सोया उत्पादों का योगदान है। इसके अलावा, प्रदेश ने पूंजीगत व्यय में भी उल्लेखनीय वृद्धि की है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम मित्रा पार्क