सोने के बंगले वाले बिल्डर अनूप अग्रवाल की हाईवे कंपनी के IPO को मिली बंपर ओपनिंग, 220 गुना सब्सक्राइब

इंदौर की कंपनी हाईवे इन्फ्रा का आईपीओ 220 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इस आईपीओ में अनूप अग्रवाल, अरुण जैन और रिद्धार्थ जैन शामिल हैं। कंपनी ने 1.85 करोड़ शेयर बाजार में पेश किए हैं।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
anup-agrawal-builder
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर की कंपनी हाईवे इन्फ्रा के होलटाइम डायरेक्टर व सीएफओ और बिल्डर अनूप अग्रवाल  गोल्डन हउस/बंगले के बाद अब IPO से चर्चा में है। उनकी कंपनी के आईपीओ ने तीन दिन में बाजार में खासी जगह बनाई है। यह 220 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी में अग्रवाल के साथ अरूण जैन, रिद्धर्थ जैन  व अन्य है। 

80 से ऊपर लिस्ट हो सकता है शेयर

इस शेयर की कीमत 70 रुपए प्रति शेयर तय हुई थी। बाजार के जानकारों का कहना है कि जिस तरह से यह सब्सक्राइब हुआ है यह जब शेयर बाजार में लिस्ट होगा तो 80 रुपए प्रति शेयर से ऊपर जाएगा।

हालांकि बाद में इसकी ट्रेडिंग पर ही इस कंपनी के शेयर भाव तय होंगे। कंपनी ने 1.85 करोड़ शेयर बाजार में निकाले हैं। इसके पहले कंपनी के पास ही इसके 94.5 फीसदी शेयर थे।

इसमें कंपनी ने आईपीओ लाकर अपनी होल्डिंग कम की है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 132 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखे हुए थे, जो पूरा हो जाएगा।  

ये भी पढ़ें...सोने के घर वाले बिल्डर अनूप अग्रवाल की हाईवे कंपनी के पास IDA, NHAI के ठेके, PM आवास, CM राइज स्कूल का भी काम

कंपनी की यह है बैलेंस शीट

कंपनी की बैलेंस शीट के अनुसार साल 2024-25 में कुल आय 504 करोड़ थी, जिसमें टैक्स के बाद न नेट प्राफिट 22.40 करोड़ रुपए था। कंपनी का नेटवर्थ 118 करोड़ था। वहीं साल 2023-24 में कुल आय 577 करोड़ थी और प्राफिट टैक्स के बाद 21.41 करोड़ था। नेटवर्थ 100 करोड़ थी। 

ये भी पढ़ें...इंदौर के बिल्डर अनूप अग्रवाल का गोल्डन हाउस विवादों में, वीडियो बनाने वाले क्रिएटर को थमाया लीगल नोटिस

गोल्डन हाउस विवाद में यह बोले थे अग्रवाल

अग्रवाल ने अपने गोल्डन हाउस को लेकर कहा था कि वह सरकारी ठेके में आए और इसके बाद उनकी तरक्की हुई। क्या इन सरकारी ठेकों से अग्रवाल ने इतनी कमाई कर ली कि गोल्डन हाउस बन गया और विटेंज कारों की लाइन लग गई। इस पर प्रसिद्ध उद्योगपति हर्ष गोयनका तक ने टिप्पणी की थी। 

कंपनी ने मुख्य ठेके IDA, NHAI से लिए हुए

गोल्डन हाउस के अग्रवाल ने अपने सोने के घर को दिखाते हुए कहा था कि- "हमारे पास सिर्फ एक पेट्रोल पंप था। 25 लोगों का परिवार था। मुझे लगा कि इससे सर्वाइवल मुश्किल होगा, तो मैंने सरकारी ठेकेदारी शुरू की। सड़कें, पुल, इमारतें बनाईं।

अब 300 कमरों वाला होटल बना रहे हैं। यही मेरी विकास यात्रा है।”वहीं कंपनी के काम को देखें तो मुख्य ठेके आईडीए, एनएचआईए से लिए हैं और टोल से कमाई है। वह मास्टर प्लान की रोड भी बना रहा है। खासकर एमआर 11 की एबी रोड देवास नाका से बायपास रोड। 

ये भी पढ़ें...सोने के बंगले वाले बिल्डर अनूप अग्रवाल की हाईवे कंपनी के आईपीओ को मिली बंपर ओपनिंग, 220 गुना सब्सक्राइब

उद्योगपति गोयनका बोले इंदौर में सरकारी ठेकेदार बनो

अग्रवाल के गोल्डन हाउस का वीडियो आने के बाद प्रसिद्ध उदयोगपति हर्ष गोयनका ने X पर कहा था कि- गोल्ड सीलिंग, गैरिश गोल्ड, स्टेत्यू, गोल्ड साकेट, कारों का बड़ा कलेक्शन। इस सबकी मोरल ऑफ द स्टोरी यह है कि स्टार्टअप भूल जाओ, इंदौर में सरकारी ठेकेदार बनो। 

कंपनी के बोर्ड में यह है

कंपनी के एमडी अरूण कुमार जैन है, वहीं होलटाइम डायरेक्टर व सीएफओ अनूप अग्रवाल है, साथ ही रिद्दार्थ जैन डायरेक्टर है। इंडिपिडेंट डायरेकट्र के तौर पर  रितिका अग्रवाल, ओमप्रकाश  श्रीवास्तव और उज्जवल कुमार घोष है।

मैनेजमेंट टीम में सीईओ अंकित टंडन, ज्वाइंट सीईओ सौरभ मित्तल, सीएस पलक राठौर और ग्रुप कॉर्पोरेट लीगल आफिसर खुशबू पलोड़ है। (कंपनी की वेबसाइट के अनुसार)

यह है गोल्डन हाउस का पूरा मामला 

उद्योगपति अनूप अग्रवाल के घर का एक वीडियो क्रिएटर प्रियम सारस्वत ने अपलोड किया। वीडियो की शुरुआत में प्रियम, घर के मालिक अनूप अग्रवाल और उनकी पत्नी से अनुमति लेकर अंदर प्रवेश करते हैं।

जैसे ही वे बंगले में दाखिल होते हैं, सामने खड़ी 1936 मॉडल की विंटेज मर्सिडीज और कई लग्जरी कारों की लाइन देखकर वे दंग रह जाते हैं। घर में प्रवेश करते ही हर कोने में सोने की चमक नजर आती है। प्रियम जब कहते हैं, "मुझे चारों ओर सोना दिख रहा है," तो अनूप अग्रवाल मुस्कराते हुए जवाब देते हैं– "यह सब असली 24 कैरेट सोना है।"

सोने के सॉकेट और सजावटी झूमर

बंगले के अंदर 10 बड़े-बड़े बेडरूम, सुंदर झूमर, महंगे इंटीरियर्स और हर कोने में सोने की परत नजर आती है। यहां तक कि दीवारों में लगे बिजली के सॉकेट भी सोने से बने हैं, जिसे देख दर्शक और खुद क्रिएटर भी अचंभित रह जाते हैं। प्रियम हैरानी से कहते हैं–"सॉकेट भी गोल्ड के? यह अविश्वसनीय है!"

विवाद हुआ तो वीडियो डिलीट कराया, नोटिस दिया

बाद में इस वीडियो को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया। अग्रवाल को लोगों ने समझाइश दी आईटी, ईडी जैसी एजेंसियों के निशाने पर आ जाओगे। इसके बाद उन्होंने प्रियम को लीगल नोटिस दिया और उनके वीडियो को झूठा बताया, बाद में प्रियम ने भी वीडियो डिलीट कर दिया।  

बाद में अग्रवाल ने यह दी सफाई

हम एक संयुक्त परिवार हैं, जो पारंपरिक मूल्यों, सादगी और आध्यात्मिकता के साथ जीवन व्यतीत करता है। हमारी बातचीत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हमारे सस्ते मकान निर्माण व्यवसाय और गौ सेवा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता पर केंद्रित था।

दुर्भाग्यवश, वीडियो का वर्तमान स्वरूप एक सनसनीखेज और एकतरफा दृश्य प्रस्तुत करता है, जिससे जनता में गलतफहमी और अनावश्यक ध्यान उत्पन्न हो रहा है। 

'द सूत्र' से यह बोले थे उद्योगपति अग्रवाल

इस वीडियो को लेकर जब 'द सूत्र' ने उद्योगपति अनूप अग्रवाल से बात की तो उन्होंने बताया कि वीडियो में 24 कैरेट गोल्ड का उपयोग घर की दीवारों, सॉकेट, फर्नीचर आदि के लिए किया जाना बताया है, जो कि पूरी तरह से झूठ है।

इसको लेकर हमने वीडियो के क्रिएटर को लीगल नोटिस भी दिया है। यह घर मेरा अकेले का नहीं है। हमारा संयुक्त परिवार है और 10 से ज्यादा लोग यहां पर रहते हैं।

मेरे अकेले की कमाई से इतना बड़ा घर और व्यापार खड़ा नहीं किया गया है। इसमें पूरे परिवार की मेहनत है। घर के बाकी के सदस्य भी बिजनेस व अन्य कार्य कर रहे हैं, जिनकी कमाई से भी यह सब मैनेज होता है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

मध्यप्रदेश इंदौर द सूत्र IDA NHAI ipo अनूप अग्रवाल