बिल्डर अरविंद डोसी और बीजेपी युवा मोर्चा महामंत्री धीरज ठाकुर में हुआ समझौता, थाने में दिया राजीनामा पत्र

इंदौर में बिल्डर अरविंद डोसी और  बीजेपी युवा मोर्चा के नगर महामंत्री धीरज ठाकुर के बीच खड़ा हुआ विवाद आखिर 15 दिन बाद राजीनामे से खत्म हो गया है। दोनों की पक्षों ने पुलिस के समक्ष राजीनामे का पत्र देकर समझौता कर लिया।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
builder-bjp leader settelment

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में बिल्डर अरविंद डोसी और बीजेपी युवा मोर्चा के नगर महामंत्री धीरज ठाकुर के बीच खड़ा हुआ विवाद आखिर 15 दिन बाद राजीनामे से खत्म हो गया है। बिल्डर डोसी ने तुकोगंज थाने में सुरक्षा की मांग करते हुए ठाकुर व अन्य के खिलाफ शिकायत की थी। इसके बाद ठाकुर ने भी उन्हें 50 करोड़ की मानहानि का नोटिस थमा दिया था। करीब 50 करोड़ की जमीन को लेकर यह विवाद उठा था। 

डोसी ने पुलिस को यह दिया राजीनामा

डोसी ने पुलिस को दिए पत्र में कहा है कि बजरंग पालिया की जमीन के रजिस्टर्ड एग्रीमेंट बिक्री को लेकर मेरे और प्रतिवादी ठाकुर के बीच विवाद हुआ था। इसके चलते 21 जुलाई को मैंने सुरक्षा के लिए आवेदन दिया था। हम दोनों ही मिलकर विवाद सुलझा चुके हैं और आगे कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं, इसलिए प्रकरण को यहीं समाप्त कर दिया जाए। 

सभी पक्षों के बीच हुआ है समझौता

पत्र में बताया गया कि इसमें कृषक पक्ष तेजूबाई, ललिताबाई, जयसिंह, डेवलपर्स अऱविंद डोसी पिता शांतिप्रिय डोसी पार्टनर लोहितांग डेवलपर्स, एजेंट  जिनके खिलाफ शिकायत की थी इसमें किरतेश राठौर उर्फ निक्की, आशीफ खान, शाकीर खान है, सभी के बीच में राजीनामा हुआ है। 

यह खबरें भी पढ़ें...

मध्यप्रदेश में राज्य सेवा के 16 अफसर बनेंगे IAS, दो साल बाद प्रमोशन का रास्ता साफ

शराब ठेकेदार डकार गए मध्यप्रदेश सरकार के 756 करोड़, कैग की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

क्यों हुआ समझौता, यह है इनसाइड स्टोरी 

यह मामला 50 करोड़ की जमीन का है। इसमें समय बीत जाने के बाद भी डोसी ने जमीन का डेवलपमेंट नहीं किया और ना उन्हें मंजूरी मिली। इसके चलते किसानों को आगे भुगतान भी रूक गया। वहीं जमीन के आगे की ओर एक लंबी कॉलोनी कटी हुई है। वह इस जमीन को चाहते हैं। इसलिए किसानों ने भी डोसी के साथ समझौता खत्म कर नए सौदे के लिए बात शुरू कर दी।

इस मामले में डोसी सौदा निरस्त नहीं करने पर अड़े हुए थे, कई मीटिंग के बाद भी सुलह नहीं हुई, तो बात बढ़ गई, इसे देखते हुए डोसी ने पुलिस में शिकायत कर दी। लेकिन इसके बाद मामला तूल पकड़ गया और ठाकुर के राजनीतिक भविष्य पर बन आई। इसके बाद किसानों से कई जगह से कमिशनर, कलेक्टर के पास शिकायतें हुई। इन शिकायतों में डोसी के आगे के प्रोजेक्ट के लिए खतरा हो गया।

पहले डोसी ने इस मामले में अपनी राजनीतिक पहुंच के जरिए मामला खत्म करना चाहा लेकिन सभी जगह से हाथ खड़े हो गए तो फिर उन्होंने ठाकुर के साथ सुलह कर ली और बीते दस दिनों में लगातार बात के बाद वह इस समझौते के लिए मान गए। यह तय है कि जल्द ही डोसी यह जमीन का सौदा औपचारिक तौर से निरस्त करेंगे। 

ऐसे समझें बिल्डर और भाजपा नेता के बीच हुए इस विवाद को  

  1. इंदौर में बिल्डर अरविंद डोसी और बीजेपी युवा मोर्चा महामंत्री धीरज ठाकुर के बीच 50 करोड़ रुपये की जमीन विवाद का 15 दिन बाद सुलह हुआ।
  2. डोसी ने तुकोगंज थाने में सुरक्षा की मांग करते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद ठाकुर ने 50 करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजा था।
  3. दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद डोसी ने पुलिस को राजीनामा पत्र सौंपा, जिसमें कहा गया कि आगे कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।
  4. विवाद की जड़ एक 5.954 हेक्टेयर की जमीन थी, जिसमें किसानों को समय पर भुगतान न होने के कारण विवाद बढ़ा था।
  5. इस समझौते के बाद डोसी ने जमीन का सौदा औपचारिक रूप से निरस्त करने का निर्णय लिया और किसानों को उनकी भूमि का भुगतान समय पर किया जाएगा।

इस जमीन से जुड़ा है विवाद

यह मामला सांवेर रोड पर बजरंग पालिया के सर्वे नंबर 37/1/1/1, 33/1/2, और 33/1/1 की कुल 5.954 हेक्टेयर जमीन का है, जो आज 50 करोड़ से अधिक की कीमत की है। इस जमीन का करार किसानों ने 20 अप्रैल 2023 को डोसी से रेशो डील में किया था। जमीन तेजूबाई पति स्वर्गीय पोपसिंह, ललिता बाई पति स्वर्गीय जीवन सिंह और मृतक जीवन सिंह पिता स्वर्गीय पोपसिंह व तेजूबाई के नाम की है। 

यह खबरें भी पढ़ें...

मध्यप्रदेश में स्टांप ड्यूटी 400% तक बढ़ी, रेंट एग्रीमेंट और शस्त्र लाइसेंस होंगे महंगे

MP News | मध्यप्रदेश में भर्ती घोटालों की CBI जांच को लेकर नौजवानों ने खोल दिया मोर्चा

डोसी ने पुलिस को यह दिया था आवेदन

डोसी ने इस संबंध में तुकोगंज थाना पुलिस को आवेदन दिया कि कुछ गुंडे तुकोगंज थाना एरिया स्थित शिवोम काम्पलेक्स(एमजी रोड़) में मेरे यहां घुस गए। बजरंग पालिया की जमीन पर वह कॉलोनी काट रहे हैं, और इसे ठाकुर व अन्य हड़पना चाहते हैं। इस जमीन को हथियाने के लिए ही लगातार दबाव बनाया जा रहा है।

डोसी ने पुलिस को बताया कि जमीन नहीं देने पर धीरज ठाकुर के कहने पर ही यह गुंडे उनके यहां आए थे और धमकाया गया। इन गुंडों ने चेतवानी दी कि वह धीरज की बात मान ले नहीं तो अंजाम भुगतना होगा। डोसी ने द सूत्र को कहा था कि हमारा किसान से रेशो डील का रजिस्टर्ड एग्रीमेंट है।

धीरज ठाकुर लगातार इस जमीन को लेकर दबाव बना रहा है क्योंकि जमीन के आगे वाली जमीन पर वह कॉलोनी काट रहे हैं और इस जमीन को भी लेना चाहते हैं। किसान को हमारे द्वारा लगातार समय पर भुगतान किया जा रहा है। धीरज ठाकुर के लगातार बुलाने पर सयाजी होटल में हमारी मीटिंग भी हुई थी, इसमें भी दबाव बनाया था जिसे मानने से मैंने इंकार कर दिया था।

धीरज ठाकुर ने इसे बताया था राजनीतिक साजिश

इस मामले में धीरज ठाकुर ने द सूत्र से कहा था कि यह पूरी राजनीतिक साजिश है। यह जमीन हमारे रिश्तेदारों की है, डोसी ने रेशो डील का पालन नहीं किया औैर किसान रुपए के लिए मोहताज हो गए। इसके चलते जीवन सिंह की मौत तक हो गई, इसके लिए उनके परिजनों ने पुलिस और कलेक्टर को शिकायत भी की है।

डोसी के खिलाफ और भी कई इस तरह की शिकायतें कि वह रेशो डील कर जमीन पटक लेते हैं। जीवन की मौत के बाद इसमें डोसी के ही लोग आसिफ खान, आजिम खान, निक्की, शाकिर और क्रतेश राठौर आ गए और किसान परिवार को धमकी देकर जमीन की रजिस्ट्री कराने पर तुले हैं।

ठाकुर ने कहा कि जब मैंने किसान परिवार के हक की बात उठाई तो निक्की बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के साथ आया और मामला निपटाने का दबाव बनाया। बाद में सयाजी होटल में बुलाकर 25 फीसदी हिस्सेदारी लेकर चुप बैठने के लिए कहा। जब मना कर दिया तो यह सब साजिश रची गई। वह भी ऐसे समय जब बीजेपी में नए संगठन कार्यकारिणी का गठन होना है, ताकि राजनीतिक नुकसान पहुंचाया जा सके।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

मध्यप्रदेश इंदौर विवाद राजीनामा समझौता बीजेपी युवा मोर्चा महामंत्री धीरज ठाकुर बिल्डर अरविंद डोसी