/sootr/media/media_files/2025/09/17/pm-modi-2025-09-17-08-02-33.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) आज मध्यप्रदेश के धार जिले के भैंसोला गांव में पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 11:50 बजे होगा, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और चैतन्य काश्यप भी शामिल होंगे। बदनावर क्षेत्र के भैंसोला गांव में पीएम मोदी की सभा और कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें आसपास के 12 जिलों से लोग हिस्सा लेंगे। इस वजह से कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ होने की संभावना है।
इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। साथ ही, यातायात व्यवस्था को भी ध्यान में रखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
ये भी पढ़िए...प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जन्मदिन पर मप्र को देंगे सौगात, मित्र पार्क शिलान्यास में 1 लाख की बैठक व्यवस्था
ये रूट किया गया बंद
17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के चलते बदनावर-भैंसोला मार्ग पर सुरक्षा और यातायात के इंतजाम किए गए हैं।
सुबह 7 बजे से बदनावर-भैंसोला मार्ग पर वाहनों की एकांकी (सिर्फ उन्हीं वाहनों को आने दिया जा रहा है, जो कार्यक्रम में शामिल होंगे।
पेटलावद से भैंसोला रोड को सुबह 8 बजे के बाद बंद कर दिया गया है और वहां वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई है।
सुबह 4 बजे से झाबुआ से धार और झाबुआ से रतलाम मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही भी पूरी तरह से रोक दी गई है।
यह है पीएम का दौरा कार्यक्रमसुबह 11.15 बजे- इंदौर एयरपोर्ट |
ये भी पढ़िए...एमपी के धार में PM मोदी 17 सितंबर को करेंगे पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास और देंगे ये सौगातें
ये रास्ते रहेंगे डायवर्ट
17 सितंबर के कार्यक्रम के दौरान कुछ रास्तों को डायवर्ट किया गया है। झाबुआ से धार के बीच आने वाले वाहनों को दाहोद, भावंरा, अंबुआ, आलीराजपुर, कुक्षी, मनावर, धरमपुरी, धामनोद होते हुए इंदौर की ओर भेजा जा रहा है। झाबुआ से रतलाम जाने वाले वाहनों को झाबुआ से मेघनगर, थांदला, बामनिया होते हुए भेजा जा रहा है।
पेटलावद से भैंसोला होकर बदनावर जाने वाले वाहनों को मेघनगर, थांदला, बामनिया, रतलाम होते हुए बदनावर भेजा जा रहा है।
इसके अलावा पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि आयोजन स्थल पर ज्वलनशील (फटने वाले) या मादक पदार्थ लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। सभी को इसका पालन करना जरूरी होगा।सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 2300 पुलिस जवान और 70 पुलिस अधिकारी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। इन अधिकारियों में 40 डीएसपी, 20 एएसपी, और अन्य पुलिस बल शामिल होंगे।सीसीटीवी और वीडियो कैमरों से भी कार्यक्रम स्थल पर नजर रखी जाएगी।
ये मंत्री करेंगे स्वागत
इसके अलावा पीएम के स्वागत के लिए कई मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई है। जिनमें नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को मिनिस्टर इन वेटिंग नामांकित किया गया है। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट को भी मिनिस्टर इन वेटिंग नियुक्त किया गया है। यह दोनों मंत्री प्रोटोकॉल के तहत पीएम के स्वागत और विदाई कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
MP के धार में बनेगा पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क
भैंसोला गांव को पीएम मित्र पार्क के लिए चुना गया है, क्योंकि यह जगह कई महत्वपूर्ण यातायात नेटवर्क से जुड़ी हुई है। यहां से इंदौर एयरपोर्ट सिर्फ 1 घंटा 15 मिनट की दूरी पर है, और 4 लेन हाईवे से मात्र आधे घंटे में पहुंचा जा सकता है। इसके अलावा यहां से तैयार गारमेंट्स को गुजरात के कांडला पोर्ट तक मात्र 12 घंटे में भेजा जा सकता है, जिससे इनका एक्सपोर्ट करना आसान होगा। इस पार्क के बन जाने से क्षेत्र में उद्योगों का विकास होगा और रोजगार के मौके बढ़ेंगे।
क्या बोले सीएम मोहन यादव
एमपी के सीएम मोहन यादव ने इस मौके पर कहा कि यह मध्यप्रदेश का सौभाग्य है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी वर्षगांठ (17 सितम्बर) के अवसर पर प्रदेश पधार रहे हैं। वह प्रदेश को पीएम मित्र पार्क जैसी ऐतिहासिक सौगात प्रदान करेंगे, जो उद्योग एवं रोजगार सृजन में नई क्रांति का मार्ग प्रशस्त करेगी।
यह मध्यप्रदेश का सौभाग्य है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी अपनी वर्षगांठ (17 सितम्बर) के अवसर पर प्रदेश पधार रहे हैं।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 16, 2025
वह प्रदेश को पीएम मित्र पार्क जैसी ऐतिहासिक सौगात प्रदान करेंगे, जो उद्योग एवं रोजगार सृजन में नई क्रांति का मार्ग प्रशस्त करेगी : CM@PMOIndia… pic.twitter.com/B3SOufvsjY
पीएम मित्र पार्क शिलान्यास
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शिलान्यास किए जा रहे पीएम मित्र पार्क का सबसे बड़ा लाभ प्रदेश के कपास उत्पादकों को मिलेगा। लगभग 2 हजार 158 एकड में विकसित होने वाला पीएम मित्र पार्क विश्व स्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित है। यहां 20 MLD का कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लाट, 10 MVA का सौर ऊर्जा संयंत्र, पानी और बिजली की पुख्ता आपूर्ति, आधुनिक सड़कें और 81 प्लग-एंड-प्ले यूनिट्स जैसी व्यवस्थाएं विकसित की जा रही हैं। पीएम मित्र पार्क में देश की अग्रणी टेक्सटाइल कंपनियों ने भी भरोसा जताते हुए अब तक 23 हजार 146 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव दिए हैं। धार से तैयार वस्त्र और परिधान अब सीधे ग्लोबल मार्केट में पहुंचेंगे।
विकसित भारत के हमारे संकल्प को कल मध्य प्रदेश से एक नई ऊर्जा मिलेगी। दोपहर करीब 12 बजे धार से ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ और ‘8वें राष्ट्रीय पोषण माह’ का शुभारंभ करूंगा। कार्यक्रम में ‘आदि सेवा पर्व’ और पीएम मित्र पार्क की शुरुआत भी शामिल है।https://t.co/Y16Dd5pwME
— Narendra Modi (@narendramodi) September 16, 2025
ये भी पढ़ें...PM मोदी आएंगे भोपाल, मेट्रो का करेंगे शुभारंभ, पीएम मित्र पार्क का भी करेंगे भूमिपूजन
पीएम के 5एफ विजन पर मित्र पार्क
सीएम ने बताया कि पीएम के 5-एफ विजन के अनुरूप यह पार्क 'फार्म से फाइबर, फाइबर से फैक्ट्री, फैक्ट्री से से फैशन और फैशन से फॉरेन' की संपूर्ण वैल्यू चैन बनाएगा। डॉ. मोहन यादव ने बताया कि किसानों से प्राप्स कच्चा कपास उद्योगों में धागा बनेगा, वहीं से वस्त्र और परिधान तैयार होंगे और यहीं उत्पाद विदेशों तक जाएंगे। इस तरह पूरी वैल्यू चैन एक ही स्थान पर पूरी होगी। यही इस पार्क की विशिष्टता होगी और अन्य पार्कों के लिये आदर्श बनेगी। पीएम मित्र पार्क से लगभग तीन लाख रोजगार सृजित होंगे। इसमें एक लाख प्रत्यक्ष और दो लाख अप्रत्यक्ष रोजगार शामिल होंगे।
पीएम मित्र पार्क की खासियत
पीएम मित्र पार्क लगभग 2,158 एकड़ में बना एक बड़ा औद्योगिक पार्क होगा, जिसमें कई सुविधाएं और परियोजनाएं शामिल हैं।
20 MLD का कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (पानी साफ करने का संयंत्र)
10 MVA का सौर ऊर्जा संयंत्र (सोलर पैनल से बिजली बनाने का संयंत्र)
आधुनिक सड़कें
81 प्लग एंड प्ले यूनिट्स (तैयार औद्योगिक इकाइयां)
श्रमिकों और महिलाओं के लिए आवास और हॉस्टल की सुविधाएं
इस पार्क का सबसे बड़ा फायदा प्रदेश के कपास उत्पादकों को होगा। आज मध्य प्रदेश में साढ़े तीन लाख किसान कपास उगाते हैं, जो लगभग 6 लाख हेक्टेयर में फैला है। पहले कपास सिर्फ कच्चे माल के रूप में बेचा जाता था, लेकिन अब यहां धागा, कपड़ा, और परिधान तैयार होंगे, जो सीधे ग्लोबल मार्केट में जाएंगे।
रोजगार का अवसर
इस पार्क से 3 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा, जिनमें से 60% महिलाएं होंगी। यह युवाओं और आदिवासी इलाकों के लिए एक बड़ी औद्योगिक क्रांति साबित होगी।
मुख्यमंत्री मोहन यादव का बयान
सीएम मोहन यादव ने बताया कि इस पार्क को बनाने का उद्देश्य किसानों को उनका उत्पाद बेचने के लिए एक ऐसा उद्योग देना है, जो उनके लिए लाभकारी हो। पहले के समय में इंदौर, देवास, और उज्जैन में बड़ी मिलें थीं, जहां कपड़े बनाए जाते थे। अब कपास के धागे यहीं बनेंगे, और इससे आत्मनिर्भर भारत और विकसित मध्यप्रदेश का सपना साकार होगा।
कुल मिलाकर, धार, झाबुआ, रतलाम और उज्जैन के किसानों द्वारा उगाए गए कपास से सिर्फ कपड़ा ही नहीं, बल्कि एक समृद्ध और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की नींव भी बनेगी।