प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जन्मदिन पर मप्र को देंगे सौगात, मित्रा पार्क शिलान्यास में  1 लाख की बैठक व्यवस्था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश आ रहे हैं। वह सुबह इंदौर पहुंचकर धार जिले के ग्राम भैसोला जाएंगे। वहां वह 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान', 'आदि सेवा पर्व' और 'स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा' का शुभारंभ करेंगे।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
pm-modi-birthday-mp-gift
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना जन्मदिन मध्यप्रदेश में मनाने आ रहे हैं। यहां वह प्रदेश पर सौगातों की रिटर्न गिफ्ट देंगे। वह सुबह इंदौर आकर धार जिले के ग्राम भैसोला जाएंगे। सीएम मोहन यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार एवं पोषण' अभियान, आदि सेवा पर्व', 'स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा' का शुभारंभ करेंगे। साथ ही व देश के पहले 'पीएम मित्रा पार्क' का शिलान्यास भी करेंगे। मौके पर 1 लाख से ज्यादा की बैठक व्यवस्था की गई है। सभी में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

यह है पीएम का दौरा कार्यक्रम

सुबह 11.15 बजे- इंदौर एयरपोर्ट
सुबह 11.50 बजे- कार्यक्रम स्थल भैंसोला
दोपहर 12 से 1 बजे- कार्यक्रम स्थल
दोपहर 1.10 बजे- भैंसोला से रवाना
दोपहर 1.45 बजे- इंदौर एयरपोर्ट 

ये भी पढ़ें...एमपी के धार में PM मोदी 17 सितंबर को करेंगे पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास और देंगे ये सौगातें

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के लिए स्वास्थ्य और पोषण सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में यह अभियान ऐतिहासिक कदम है। इस विशेष अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना है, जिससे वे निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकें। अभियान के तहत महिलाओं की व्यापक स्वास्थ्य जांच भी होगी। 

ये भी पढ़ें...इन व्यापारियों को पीएम स्वनिधि योजना के तहत बिना गारंटी मिलता है 1 लाख तक का लोन, 2030 तक बढ़ा डेट

पीएम मित्रा पार्क शिलान्यास

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शिलान्यास किए जा रहे पीएम मित्रा पार्क का सबसे बड़ा लाभ प्रदेश के कपास उत्पादकों को मिलेगा। लगभग 2 हजार 158 एकड में विकसित होने वाला पीएम मित्रा पार्क विश्व स्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित है। यहां 20 MLD का कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लाट, 10 MVA का सौर ऊर्जा संयंत्र, पानी और बिजली की पुख्ता आपूर्ति, आधुनिक सड़कें और 81 प्लग-एंड-प्ले यूनिट्स जैसी व्यवस्थाएँ विकसित की जा रही हैं। पीएम मित्रा पार्क में देश की अग्रणी टेक्सटाइल कंपनियों ने भी भरोसा जताते हुए अब तक 23 हजार 146 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव दिए हैं। धार से तैयार वस्त्र और परिधान अब सीधे ग्लोबल मार्केट में पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ें...PM मोदी आएंगे भोपाल, मेट्रो का करेंगे शुभारंभ, पीएम मित्रा पार्क का भी करेंगे भूमिपूजन

पीएम के 5एफ विजन पर मित्रा पार्क

सीएम ने बताया कि पीएम के 5-एफ विजन के अनुरूप यह पार्क 'फार्म से फाइबर, फाइबर से फैक्ट्री, फैक्ट्री से से फैशन और फैशन से फॉरेन' की संपूर्ण वैल्यू चैन बनाएगा। डॉ. मोहन यादव ने बताया कि किसानों से प्राप्स कच्चा कपास उद्योगों में धागा बनेगा, वहीं से वस्त्र और परिधान तैयार होंगे और यहीं उत्पाद विदेशों तक जाएंगे। इस तरह पूरी वैल्यू चैन एक ही स्थान पर पूरी होगी। यही इस पार्क की विशिष्टता होगी और अन्य पार्कों के लिये आदर्श बनेगी। पीएम मित्रा पार्क से लगभग तीन लाख रोजगार सृजित होंगे। इसमें एक लाख प्रत्यक्ष और दो लाख अप्रत्यक्ष रोजगार शामिल होंगे। 

आदि कर्मयोगी पर्व पर यह होगा

डॉ.यादव ने बताया कि आदि कर्मयोगी अभियान अतर्गत "आदि सेवा पर्व" जनजातीय गौरव और राष्ट्र निर्माण के संगम का प्रतीक पर्व होगा। इस दौरान जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कौशल विकास, आजीविका संवर्धन, स्वच्छता, जल-संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण जैसी सेवात्मक गतिविधियाँ आयोजित होंगी। 

ये भी पढ़ें...पीएम मोदी 17 सितंबर को धार में करेंगे पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास:सीएम मोहन यादव

सेवा पखवाडा अभियान

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता सेवा अभियान में जन-भागीदारी, स्वच्छता, सेवा और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को व्यापक स्वरूप दिया जाएगा। नागरिकों में स्वच्छता, सेवा और सामुदायिक उत्तरदायित्वों की भावना को प्रोत्साहित किया जाएगा। पर्यावरण सुधार के साथ महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए चलाये जा रहे "एक बगिया माँ के नाम" अभियान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महिला स्व-सहायता समूह की एक महिला को पौधा भेंट करेंगे। मध्यप्रदेश में अब तक 10 हजार 162 महिलाओं को माँ की बगिया तैयार करने की स्वीकृति दी जा चुकी है। 

सुमन सखी चैटबॉट की लॉन्चिंग

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में जागरूकता के लिए सुमन सथी चैटवॉट लांच करेंगे। इसके माध्यम से ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं को समय पर सही जानकारी और आवश्यक सेवाएं मिल सकेंगी। पीएम एक करोड़वे सिकल सेल स्क्रीनिंग एवं काउंसिलिंग कार्ड का वितरण करेंगे। साथ ही कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से देशभर की पात्र महिलाओं के खातों में योजना की राशि अंतरित करेंगे। मध्यप्रदेश की लगभग एक लाख माता-बहनें इससे लाभान्वित होंगी।

पीएम मित्रा पार्क सुमन सखी चैटबॉट सीएम मोहन यादव इंदौर धार मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Advertisment