MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! दिन की शुरुआत कीजिए मध्यप्रदेश की टॉप खबरों से...आज MP में जन्मदिन मनाएंगे पीएम मोदी। ई-अटेंडेंस ने अटकाया 97 हजार अतिथि शिक्षकों का वेतन। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
mp-top-news-17-september
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जन्मदिन पर मप्र को देंगे सौगात, मित्रा पार्क शिलान्यास में  1 लाख की बैठक व्यवस्था

प्रधानमंत्री मोदी अपना जन्मदिन मप्र में मनाने आ रहे हैं। यहां वह प्रदेश पर सौगातों की रिटर्न गिफ्ट देंगे। वह सुबह इंदौर आकर धार जिले के ग्राम भैसोला जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार एवं पोषण' अभियान, आदि सेवा पर्व', 'स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा' का शुभारंभ करेंगे। साथ ही पीएम मोदी देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास भी करेंगे। मौके पर 1 लाख से ज्यादा की बैठक व्यवस्था की गई है। सभी में खासा उत्साह देखा जा रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

उज्जैन में लैंड पूलिंग के खिलाफ किसान संघ ने दिखाई ताकत, कहा- बातचीत-समझौते से हो समाधान

उज्जैन में मंगलवार को भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसानों ने लैंड पूलिंग एक्ट के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन किया। किसानों ने तीन हजार से ज्यादा ट्रैक्टरों को सड़क पर उतार कर सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। किसानों ने प्रदेश सरकार से लैंड पुलिंग एक्ट को तुरंत वापस लेने की मांग की। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर में ट्रक हादसे पर सीएम मोहन यादव ने डीसीपी ट्रैफिक अरविंद तिवारी को हटाया, एसीपी सहित 8 सस्पेंड

इंदौर ट्रक हादसा होने के बाद सीएम मोहन यादव ने सुदर्शन चला दिया। उन्होंने मंगलवार को ताबड़तोड़ इंदौर में दौरा किया, पहले घायलों से मिले और फिर एसीएस गृह शिवशेखर शुक्ला से मिले इनपुट पर एक के बाद एक कई अधिकारियों पर गाज गिराई। आठ को सस्पेंड किया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में अगले तीन दिन हल्की बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम

MP Weather Report : मध्यप्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से कई जिलों में हल्की बारिश जारी है, जो मंगलवार तक खत्म हो जाएगी। मौसम विभाग ने अब कहीं भी भारी बारिश की चेतावनी नहीं जारी की है। अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश का दौर बना रहेगा।

मंगलवार को राजधानी भोपाल में सुबह बादल रहे, फिर धूप निकली। पिपरिया में दोपहर बाद बारिश हुई। यदि लोकल सिस्टम की एक्टिविटी बनी रही, तो कुछ जिलों में तेज बारिश हो सकती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ई-अटेंडेंस ने अटकाया 97 हजार अतिथि शिक्षकों का वेतन

BHOPAL. स्कूल शिक्षा विभाग की ई-अटेंडेंस व्यवस्था की तकनीकी खामियां अब अतिथि शिक्षकों की मुश्किल बन गई हैं। प्रदेश में स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग के 97 हजार शिक्षकों का दो माह का वेतन ऑनलाइन अटेंडेंस एप्लीकेशन ने अटका दिया है।

मोबाइल एप्लीकेशन की इन्हीं तकनीकी खामियों को लेकर शिक्षक इस व्यवस्था का विरोध करते आ रहे हैं। बार-बार आश्वस्त करने के बाद भी लोक शिक्षण संचालनालय ने मोबाइल एप्लीकेशन को दुरुस्त नहीं कराया और इसका खामियाजा अब अतिथि शिक्षकों को उठाना पड़ रहा है। वहीं एप्लीकेशन के विरोध के बाद नियमित शिक्षकों को इसकी अनिवार्यता से बाहर करने के दोहरे रवैए से भी अतिथि शिक्षक नाराज हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी पुलिस भर्ती 2025 में किसको कितना आरक्षण, इंद्रा साहनी सहित सुप्रीम कोर्ट के 7 फैसलों से चयन की क्यों लिखी बात

मप्र में सिपाही भर्ती के लिए 15 सितंबर से आवेदन शुरू हो गए हैं। माना जा रहा है कि करीब दस लाख युवा उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करेंगे। पदों की संख्या 7500 है। इसी माह सब इंस्पैक्टर यानी एसआई भर्ती का भी विज्ञापन संभावित है जो 8 साल बाद आएगा। वहीं 22 सितंबर से शुरू होने वाले सप्ताह में सुप्रीम कोर्ट में मप्र के 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण का केस सुनवाई में आएगा। इसमें सुप्रीम कोर्ट पहले ही साफ कर चुका है कि वह अंतरिम राहत नहीं बल्कि अंतिम आदेश जारी करेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पदोन्नति में आरक्षण: अनारक्षित वर्ग को यथास्थिति का दोहरा फायदा दे रही सरकार, अब करीब 40 याचिकाओं की होगी एक साथ सुनवाई

मप्र शासकीय कर्मचारी के पदोन्नति में आरक्षण को लेकर कोर्ट में दायर याचिका में यह आरोप लगाए गए हैं कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सरकार और अनारक्षित वर्ग दोहरा फायदा उठा रहे हैं। एक और तो यथा स्थिति के चलते अधिकारी और कर्मचारी पदों पर काबिज है तो वहीं दूसरी ओर नया नियम बनाकर यथा स्थिति की अवहेलना की गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर के डेली कॉलेज की प्रिंसिपल के काम पर उठे सवाल, नियम तोड़े, मिनट्स में हेराफेरी और मनमानी करने के आरोप

एमपी टॉप न्यूज: देश के नामचीन शैक्षणिक संस्थानों में गिना जाने वाला इंदौर का डेली कॉलेज इस समय आरोपों और विवादों की आग में झुलस रहा है। अब डेली कॉलेज के ओल्ड डेलियन संदीप पारेख ने कॉलेज की ​प्रिंसिपल व सोसायटी की सचिव डॉ.गुनमीत बिंद्रा को लेकर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने सहायक रजिस्ट्रार, फर्म्स और सोसाइटीज इंदौर को इसे लेकर लिखित शिकायत भी भेजी है। डेली कॉलेज के विश्वस्त सूत्रों ने 'द सूत्र' को यह शिकायत उपलब्ध कराई है।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

नियमितीकरण की मांग लेकर सामूहिक अवकाश पर रहे हजारों अतिथि शिक्षक

मध्य प्रदेश के स्कूलों में 16 सितंबर को हजारों अतिथि शिक्षक सामूहिक अवकाश पर रहे। इस वजह से सैकड़ों स्कूलों में कक्षाएं सूनी पड़ी रहीं। वहीं अवकाश लेकर भोपाल पहुंचे अतिथि शिक्षकों ने सेकेण्ड स्टॉप स्थित अंबेडकर पार्क में नियमितीकरण की मांग बुलंद की।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

TET अनिवार्य: MP सरकार की चुप्पी, लेकिन UP सरकार का बड़ा कदम, टीईटी के खिलाफ जाएगी सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने 1 सितंबर को आदेश दिया कि सभी शिक्षकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) पास करना जरूरी होगा। उत्तर प्रदेश में लगभग 2 लाख और मध्य प्रदेश में लगभग 3 लाख शिक्षक इस नियम से प्रभावित हैं, जिन्होंने अभी तक टीईटी परीक्षा पास नहीं की है। इस बीच TET की अनिवार्यता के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के बीच यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी की राजनीति में पारिवारिक दबदबा, 21% नेता परिवार की राजनीतिक विरासत को बढ़ा रहे आगे

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें: देश की राजनीति में परिवारवाद को लेकर जो बहस जारी है। इस बीच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार, देश में लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा में कुल 5204 सांसद और विधायक हैं। इनमें से 1107 यानी लगभग 21% ऐसे लोग हैं, जिनका राजनीतिक जुड़ाव किसी राजनीतिक परिवार से है। वहीं, मध्य प्रदेश की राजनीति में भी परिवारवाद का असर देखने को मिल रहा है। एमपी की राजनीति को लेकर एडीआर रिपोर्ट में खुलासा हुआ है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें... पीएम मित्र पार्क धार

पीएम मित्र पार्क धार मोहन यादव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जन्मदिन पीएम मोदी सुप्रीम कोर्ट एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
Advertisment