इंदौर में ट्रक हादसे पर सीएम मोहन यादव ने डीसीपी ट्रैफिक अरविंद तिवारी को हटाया, एसीपी सहित 8 सस्पेंड

इंदौर में हुए भयावह ट्रक हादसे के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने दौरा किया। उन्होंने घायलों से मुलाकात की और अधिकारियों पर कार्रवाई की। आठ अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore-truck-accident
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर में हुए भयावह ट्रक हादसे में सीएम मोहन यादव ने सुदर्शन चला दिया। उन्होंने मंगलवार को ताबड़तोड़ इंदौर में दौरा किया, पहले घायलों से मिले और फिर एसीएस गृह शिवशेखर शुक्ला से मिले इनपुट पर एक के बाद एक कई अधिकारियों पर गाज गिराई। आठ को सस्पेंड किया गया है। 

वहीं दुर्घटना में मृतक के परिजन को चार लाख की और घायलों को एक लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। वहीं घायलों के इलाज का खर्चा सरकार उठाएगी। इंदौर हाईकोर्ट द्वारा भी इस हादसे में खुद संज्ञान लेकर नोटिस जारी करने की बात सामने आ रही है। इसके पहले एमवाय अस्पताल में चूहों के काटने से दो नवजात की मौत पर भी संज्ञान लिया था

ये भी पढ़ें...इंदौर के हत्यारे ट्रक ड्राइवर को रोकने के लिए आरक्षक जलते ट्रक में चढ़ा, नहीं तो सिग्नल पर लोगों को रौंद देता

डीसीपी तिवारी को हटाने के आदेश

जानकारी के अनुसार सीएम ने ट्रैफिक डीसीपी अरविंद तिवारी को हटाने के आदेश दिए हैं। अरविंद तिवारी को हटाकर भोपाल अटैच करने के आदेश हुए हैं। वहीं एसीपी सुरेश सिंह, एएसआई बिजासन प्रभारी सुरेश सिंह, सुपर कॉरिडोर प्रभारी सूबेदार चंद्रेश मरावी और निरीक्षक सुपर कॉरिडोर से एरोड्रम तक के प्रभारी दीपक यादव को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए हैं। साथ ही ड्यूटी पर तैनात चार कांस्टेबल निलंबित हुए हैं। 

ये भी पढ़ें...इंदौर ट्रक हादसे के हत्यारे ड्राइवर ने पी हुई थी 8 लोगों के बराबर शराब, हादसे में हुई तीसरी मौत

इन्हें दिया जाएगा इनाम

वहीं इस घटना में जान पर खेलने वाले सिपाही पंकज यादव और रिक्शा चालक अनिल कोठारी को अच्छा काम करने के लिए पुरस्कृत करने के भी निर्देश दिए गए। वहीं एसीएस और विस्तृत रिपोर्ट पेश करेंगे। 

ये भी पढ़ें...इंदौर चोइथराम मंडी व्यापारी मिठाई के डिब्बे में रुपए रख वीडियो बनाकर बोला ये मंडी सचिव की रिश्वत, अधिकारी बोले- यह फंसाने के लिए

सीएम ने यह कहा

सीएम ने कलेक्टोरेट में मीडिया से कहा कि- बीती घटना से मेरा मन भी व्यथित है दुख में शामिल है, लेकिन बाबा की लीला है कोई ऐसा खराब समय था जिसके कारण यह घटना घटी है। लेकिन आश्वस्त करता हूं अधिकारियों को ताकीद किया है किसी भी हालत में ऐसी घटना नहीं घटे। वहीं इसके पहले उन्होंने एयरपोर्ट पर कहा था कि यह घटना दुखद है। मैंने एसीएस को जांच के लिए भेजा भी है। दुखद हादसे से मन में पीड़ा भी है। इस घटना में जो काल कवलित हुए उनके लिए बाबा महाकाल के लिए प्रार्थना करता हूं अपने चरणों में स्थान दें। लेकिन हम कोशिश करेंगे इसमें जो भी दोषी हो हम कार्रवाई भी करने जा रहे हैं। भविष्य में ऐसी घटना ना हो उसके प्रबंध हम करेंगे। सीएम ने अस्पतालों में जाकर घायलों से मुलाकात भी की थी। 

ये भी पढ़ें...भारतीय किसान संघ की मध्यप्रदेश सरकार को चेतावनी, जमीन का एक इंच भी छीना तो बर्दाश्त नहीं करेंगे

सीएम ने घटना के बाद यह कहा था

इसके पहले सोमवार रात को घटना के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने X पर लिखा था कि -  इंदौर में हुई ट्रक दुर्घटना दुखद है। इस घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर मैंने निरीक्षण हेतु अपर मुख्य सचिव गृह को इंदौर जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, रात 11 बजे से पहले शहर में भारी वाहनों के प्रवेश के कारणों की प्रारंभिक तथ्यपरक जाँच कराने के भी निर्देश दिए हैं। मृतकों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं तथा ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।

इंदौर सीएम मोहन यादव इंदौर हाईकोर्ट ट्रक ड्राइवर डीसीपी अरविंद तिवारी एमवाय अस्पताल मध्यप्रदेश
Advertisment