मध्यप्रदेश की आगामी 5 वर्षों में दोगुना होगी GSDP, कार्य योजना तैयार

मध्यप्रदेश सरकार ने आने वाले 5 वर्षों में आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाने जा रही है। सरकार के इस कदम से वित्त विभाग की कार्ययोजना के मुताबिक आगामी सालों में प्रदेश की जीएसडीपी दुगुनी होगी...

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
THESOOTR
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्यप्रदेश सरकार ने आगामी 5 वर्ष में GSDP को दोगुना करने की कार्ययोजना तैयार की है। इस कार्ययोजना पर शु्क्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Dr. Mohan Yadav ) ने वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की है। वित्त विभाग द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना के मुताबिक सरकार का राजस्व स्रोत बढ़ेंगे। इसके अलावा खनन का राजस्व लक्ष्य 50 हजार करोड़ रुपए निर्धारित किया गया है। 

अन्य राज्यों से आय प्राप्त करने की प्लानिंग

सरकार ने अन्य राज्यों में स्थित सरकारी संपत्तियों को आय का स्रोत बनाने की प्लानिंग की है। इन संपत्तियों को इस तरह से डेवलप किया जाएगा कि उनसे सरकार को आय प्राप्त हो सके। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश सरकार की कई अन्य राज्यों में ऐतिहासिक भवन  और अन्य संपत्तियां मौजूद है। 

शहरी क्षेत्रों में होगा विकास

शहरी क्षेत्रों के लिए क्षेत्रीय आधार पर विकास का खाका तैयार किया गया है। इस खाके के अनुसार शहरों में मौजूद स्थलों को पर्यटक और बाजारों के लिए सुविधाजनक बनाया जाएगा। इस तरह से सरकार की आय में इजाफा होने की उम्मीद की जा रही है।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव CM Dr. Mohan Yadav मध्यप्रदेश सरकार 5 वर्ष में GSDP GSDP