एमपी में बाढ़ का तांडव, नर्मदा और अन्य नदियां खतरे के निशान से ऊपर

मध्य प्रदेश में लगातार हो रही तेज बारिश से नर्मदा नदी खतरे के निशान के ऊपर पहुंच चुकी है। 7 जिलों में बाढ़ का खतरा है। मौसम विभाग ने विभिन्न जिलों में भारी बारिश के अलर्ट जारी किए हैं।

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
MP flood-alert
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP Weather UPDATE: एमपी में लगातार तेज बारिश के कारण नर्मदा समेत कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। मंडला, डिंडौरी, श्योपुर, शहडोल, उमरिया सहित कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं। मंगलवार को जलस्तर बढ़ने के बाद छतरपुर के बान सुजारा डैम के 12 गेट खोले गए हैं।

इसी तरह दमोह में सतधरू और साजली बांध के तीन-तीन गेट, सारणी में सतपुड़ा डैम के 7 गेट 5-5 फीट तक खोले गए हैं। इसके साथ ही मंडला, डिंडोरी, शिवपुरी, शहडोल, उमरिया और अन्य जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

राज्य में 1 जून से लेकर अब तक औसत से 74% अधिक बारिश हो चुकी है, जिससे कई जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

3 दिन में खोले 17 गेट

बरगी बांध के 17 गेट 3 दिन में खोले गए। मंडला, डिंडोरी और जबलपुर के आसपास हो रही बारिश के चलते, केवल तीन दिन में बरगी बांध के 17 गेट खोले गए। मंगलवार को बांध के 4 गेट और खोले गए। बांध का जलस्तर अब 419.50 मीटर तक पहुंच गया है। 17 गेटों से 2 लाख 92 हजार 514 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। रविवार को 9 गेट, सोमवार को 4 और अब मंगलवार को 4 गेट और खोले गए।

कार, एक्टिवा और ठेला तेज बहाव में बहे

रायसेन जिले में भारी बारिश से सड़कों पर खड़ी गाड़ियां बह गईं। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि देवरी में सड़क पर खड़ी कार, एक्टिवा और ठेला तेज बहाव में बह गए। नरसिंहपुर के किसानी वार्ड के जाकिर खान नामक युवक सींगरी नदी में बह गया, जिसकी तलाश की जा रही है। रायसेन जिले के बेगमगंज में भारी बारिश के कारण दो मंजिला मकान की छत गिर गई, लेकिन किसी को नुकसान नहीं हुआ।

तेज बारिश से क्या हुआ असर?

मंगलवार को हुई तेज बारिश के चलते बैतूल के सतपुड़ा डैम और टीकमगढ़ के बान सुजारा बांध के 7-7 गेट खोलने पड़े। इस कारण जलस्तर बढ़ने से निचले इलाके प्रभावित हो सकते हैं। इसके अलावा, मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटे के लिए बालाघाट और नर्मदापुरम में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी है। कई अन्य जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

नर्मदा पुल बोरास डूबा

रायसेन जिले का नर्मदा पुल बोरास डूब गया है। पुल पर 4-5 फीट पानी है, और दोनों साइड वाहनों को खड़ा कराया गया है। 48 घंटों से लगातार बारिश के कारण नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इसके चलते रायसेन जिले का नरसिंहपुर जिले से संपर्क टूट गया है।

रायसेन जिले में 48 घंटों से बारिश हो रही है, जिससे नदी नाले उफान पर हैं। नर्मदा नदी के बोरास पुल पर 3-4 फीट पानी के चलते संपर्क टूट गया है। पुल के दोनों साइड वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। वाहनों को बेरिकेट लगाकर रोका गया है। मार्ग पिछले 4 घंटे से बंद है। होमगार्ड और पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है।

निचले इलाकों के डुंडी पिटवा गांव के ग्रामीणों को एलर्ट किया गया है कि वे पानी में न जाएं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रतिवर्ष पुल डूबता है। यदि पुल दो-तीन फीट ऊंचा होता, तो शायद आवागमन बाधित नहीं होता।

 तेज बारिश के कारण दीवार गिरी

छतरपुर में तेज बारिश के कारण दीवार गिरने से बागेश्वर धाम में हादसा हुआ। हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि करीब 10 श्रद्धालु घायल हो गए। सभी श्रद्धालु धाम के समीप एक निजी ढाबे में ठहरे हुए थे। 

हादसा सुबह करीब 3:30 बजे हुआ, जब तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से दीवार गिर गई। सभी घायलों का इलाज जिला हॉस्पिटल में चल रहा है। पुलिस टीम ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

अधिकतम और न्यूनतम तापमान

प्रदेश के विभिन्न जिलों में तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला:

अधिकतम तापमान: खजुराहो (छतरपुर) में 36.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 35 डिग्री, सतना में 34.4 डिग्री, टीकमगढ़ में 34.2 डिग्री और रीवा में 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

न्यूनतम तापमान: पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में सबसे कम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा, खरगोन में 17.8 डिग्री, नरसिंहपुर में 18.2 डिग्री, खंडवा में 19 डिग्री और बैतूल में 20.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।

बड़े शहरों में तापमान

प्रदेश के प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान इस प्रकार रहा...

ग्वालियर: 35 डिग्री सेल्सियस

उज्जैन: 30 डिग्री सेल्सियस

जबलपुर: 29.8 डिग्री सेल्सियस

इंदौर: 27.8 डिग्री सेल्सियस

भोपाल: 27.4 डिग्री सेल्सियस

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢 🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

MP Weather Update Today | MP Weather Updates | एमपी मौसम | मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश एमपी मौसम MP MP Weather update नर्मदा नदी MP Weather Updates MP Weather Update Today