लाखों स्कूली बच्चों को बड़ी सौगात देने जा रहे सीएम मोहन यादव, जानिए आपका नाम लिस्ट में है या नहीं

मध्य प्रदेश में आज सीएम मोहन यादव 6वीं और 9वीं कक्षा के छात्रों को मुफ्त में साइकिल बांटने जा रहे हैं। आइए, जानते हैं कि कैसे मिलेगा इसका लाभ।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
madhya-pradesh-free-bicycle
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के स्कूली बच्चों के लिए आज, 10 जुलाई का दिन बेहद खास होने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) बच्चों को साइकिल बांटने जा रहे हैं।

ये साइकिलें सिर्फ दो पहियों का साधन नहीं, बल्कि पढ़ाई के रास्ते की रफ्तार बनने वाली हैं। लेकिन सवाल उठता है कि ये साइकिल आप तक कैसे पहुंचेगी और इसका लाभ कौन उठा पाएगा? आइए, जानते हैं कि इस खास योजना का लाभ कैसे मिलेगा।

ये खबर भी पढ़िए...MP के टॉपर्स को सीएम मोहन यादव देंगे साइकिल, छात्र तैयार रखें ये डिटेल

15 लाख छात्रों के लिए तोहफा

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने 10 जुलाई को 6वीं और 9वीं कक्षा के छात्रों के लिए मुफ्त साइकिल (free bicycles) वितरण की योजना का ऐलान किया था।

इस कदम से छात्रों को स्कूल आने-जाने में आसानी होगी, विशेष रूप से उन ग्रामीण इलाकों में, जहां स्कूल दूर होते हैं। कुछ दिन पहले ही सीएम ने 94 हजार 234 मेधावी छात्रों के खातों में लैपटॉप के लिए 25-25 हजार रुपए ट्रांसफर किए थे।

ग्रामीण बच्चों के लिए वरदान बनी योजना

यह योजना मुख्य रूप से उन छात्रों के लिए है। जिनके गांव में सरकारी स्कूल नहीं है और उन्हें दूसरे गांव जाकर पढ़ाई करनी होती है। साल 2004-05 में इस योजना की शुरुआत हुई थी। मध्य प्रदेश के सभी छात्रों को इसका लाभ लेने का अवसर है। यह योजना किसी वर्ग विशेष तक सीमित नहीं है। हालांकि, यह योजना सिर्फ एक बार 6वीं और 9वीं कक्षा में एडमिशन के वक्त मिलती है। यदि छात्र दोबारा उसी कक्षा में दाखिला लेते हैं या फिर फेल होते हैं, तो उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा।

ये खबर भी पढ़िए...साइकिल सहायता योजना के तहत सफाई कर्मचारियों के बच्चों को दी जाती है साइकिल, करें आवेदन

कौन-कौन इस योजना के लिए पात्र है?

इस योजना के लिए पात्रता (eligibility) के तहत वे छात्र शामिल हैं, जिनके गांव में स्कूल 2 किलोमीटर या उससे अधिक दूर है। इसके अलावा, जिन छात्राओं को कन्या छात्रावास में रहकर पढ़ाई करनी पड़ती है और उनका स्कूल 2 किलोमीटर से दूर है, वे भी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। हालांकि, ये साइकिल हॉस्टल को दी जाएंगी। इन्हें छात्राएं उपयोग कर सकेंगी। हॉस्टल छोड़ने के बाद साइकिल को स्कूल में जमा करना होगा।

कैसे मिलेगा साइकिल का लाभ?

इस योजना के तहत मुफ्त साइकिल (free bicycles) पाने के लिए छात्रों का वेरिफिकेशन स्कूल के प्रिंसिपल या मुख्य शिक्षक पोर्टल पर किया गया है। इसके बाद विकास खंड कार्यालय से बच्चों को साइकिल दी जाएगी। इस प्रक्रिया की पूरी निगरानी ऑनलाइन की जाती है। इसके अलावा, छात्रों के बैंक खातों में 2400 रुपए ट्रांसफर किए जा सकते हैं या एक वाउचर कोड मिल सकता है। इसे वे साइकिल खरीदने के लिए उपयोग कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...साइकिल वाले अधिकारी नाम से फेमस हैं IAS संदीप जीआर, IRS कम रास आई तो फिर क्लियर की UPSC परीक्षा

लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?

छात्र अपनी पात्रता की जानकारी (eligibility check) शिक्षा पोर्टल पर देख सकते हैं। इसके लिए निम्नलिखित कदम उठाने होंगे-

  • स्कूल प्रिंसिपल अपने यूनीक आईडी और पासवर्ड से शिक्षा पोर्टल पर लॉगिन करेंगे।

  • मेन मेन्यू में 'फ्री साइकिल' का ऑप्शन दिखेगा।

  • इसके बाद 'Identify Eligible Student' से छठी या 9वीं कक्षा का विकल्प चुनें।

  • साल का चयन करें और 'Get Eligible Student' पर क्लिक करें।

  • इसके बाद स्कूल में पात्र छात्रों के नाम की लिस्ट सामने आ जाएगी।

मोहन सरकार की मुफ्त साइकिल योजन को पांच बुलेट प्वाइंट्स में समझिए...

  • 15 लाख से ज्यादा छात्रों को आज, 10 जुलाई को मुफ्त साइकिल दी जाएंगी।

  • यह योजना मुख्य रूप से ग्रामीण इलाकों के छात्रों के लिए है, जो दूर-दराज के स्कूलों में पढ़ाई करते हैं।

  • 6वीं और 9वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं इस योजना का लाभ एक ही बार ले सकते हैं।

  • साइकिल पाने के लिए छात्रों का वेरिफिकेशन स्कूल के प्रिंसिपल या शिक्षक करेंगे।

  • छात्रों को 2400 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे या एक वाउचर कोड मिलेगा, जिसे वे साइकिल खरीदने के लिए उपयोग कर सकते हैं।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

मप्र मुफ्त साइकिल योजना | Free Bicycle Scheme | Madhya Pradesh | MP News | MP | CM मोहन यादव | एमपी सीएम मोहन यादव

 

MP News Madhya Pradesh MP Mohan Yadav मध्य प्रदेश CM मोहन यादव एमपी सीएम मोहन यादव Free Bicycle Scheme मप्र मुफ्त साइकिल योजना cm mohan yadav