मध्य प्रदेश सरकार देगी दुग्ध उत्पादक किसानों को प्रोत्साहन राशि, पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने दी जानकारी

मध्य प्रदेश के पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने सोमवार यानी आज 05 अगस्त को मीडिया से रुबरू हुए। इस दौरान उन्होंने दुग्ध उत्पादक किसानों को लेकर बड़ी बात कही हैं...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-08-05T205511.728
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए कदम उठा रही है। सरकार दुग्ध उत्पादक किसानों को प्रति लीटर पांच रुपए प्रोत्साहन राशि देने की तैयारी कर रही है। इसको लेकर सरकार अगली कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव ला सकती है। एमपी सरकार के पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने सोमवार यानी आज 5 जुलाई को मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार दुग्ध उत्पादक किसानों को प्रोत्साहन राशि देगी। इसका फायदा सहकारी दुग्ध समिति से जुड़े किसानों को मिलेगा।

ये खबर भी पढ़िए...नगरीय निकायों में अविश्वास की तैयारी, पार्षदों को किया दूसरे जिले में शिफ्ट

एमपी में बनाए जाएंगे 10 वन विहार 

पशुपालन मंत्री ने कहा कि लोगों में गाय के प्रति भाव कम हुआ है। लोग अपनी गायों को सड़क पर छोड़ रहे हैं। सड़क पर गाय ज्यादा दिख रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे गाय और अन्य गौवंश को रखने के लिए प्रदेश में 10 वन विहार बनाए जाएंगे। 

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर में ट्रैफिक मित्र अभियान की शुरुआत, डॉक्टर, वकील, छात्र और समाजसेवी सड़कों पर संभालेंगे ट्रैफिक की जिम्मेदारी

10 लाख लीटर संग्रहित होता है दूध

मध्य प्रदेश में दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के माध्यम से प्रतिदिन 10 लाख लीटर दूध संग्रहित किया जाता है। यही दूध प्रदेश के छह सहकारी दुग्ध संघों में पहुंचता है, यहां से प्रोसेसिंग के बाद यह दूध आम जनता तक अलग-अलग माध्यमों से बिक्री के लिए भेजा जाता है।

ये खबर भी पढ़िए...बांग्लादेश में भारी विरोध के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना का इस्तीफा, बहन के साथ देश छोड़कर भागीं भारत

15 प्रतिशत दुग्ध उत्पादकों को मिलेगा लाभ

सरकार की इस योजना से प्रदेश के लगभग 15 प्रतिशत दुग्ध उत्पादकों को ही लाभ मिल पाएगा। कारण इतने ही किसान दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों से जुड़े हैं।

दुग्ध उत्पादक किसानों को प्रोत्साहन राशि पशुपालन मंत्री लखन पटेल 10 वन्य विहार