/sootr/media/media_files/HoYjYbMeCKu5HCymZ6TL.jpeg)
Viral Audio Sironj Tehsil : मध्य प्रदेश सरकार ( Madhya Pradesh Government ) भले ही भ्रष्ट अधिकारियों ( corrupt Officer ) पर नकेल कसने में लगी है, साथ ही उन भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई भी कर रही है। इसके बाद भी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी रिश्वत लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं। ऐसे में एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें पटवारी रिश्वत मांग रहा है। वायरल ऑडियो विदिशा जिले के सिरोंज तहसील का है। झंडबा गांव के निवासी किसान भूपेंद्र सिंह दांगी को अपनी जमीन का सीमांकन करवाने की एवज में पटवारी शुभम पटेल ने 30 हजार रुपए रिश्वत मांगने की बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है।
अधिकारी का नाम लेकर ली रिश्वत
वायरल ऑडियो में पटवारी द्वारा 30 हजार का जिक्र किया जा रहा है। साथ ही पटवारी शुभम पटेल कह रहा है कि आरआई साहब से भी मिलना होगा। मतलब साफ है कि पटवारी किसी वरिष्ठ अधिकारी का नाम लेकर किसान से रिश्वत की मांग रहा है। किसान भूपेंद्र सिंह दांगी को मात्र 25 बीघा जमीन का सीमांकन का आदेश भी दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें...
पत्नी की मौत से दुखी होकर कैंची से काटकर उड़ाए चार लाख रुपए , फिर कर ली खुदकुशी
अब जमीन सीमांकन के बदले में पटवारी को 30 से 40 हजार रुपए रिश्वत की बात ऑडियो में साफ सुनाई पड़ रही है। यह काम सरकारी और फ्री में किया जाता है, किंतु राजस्व विभाग का कोई भी काम लेन - देन के नहीं होता। यह वायरल ऑडियो ने साबित हो गया है कि संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों को इस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई की आवश्यकता है। वायरल ऑडियो की पुष्टि द सूत्र नहीं करता है।