/sootr/media/media_files/2025/10/30/madhya-pradesh-government-employees-3-percent-da-4-month-arrears-2025-10-30-08-13-24.jpg)
BHOPAL. मध्य प्रदेश सरकार अपने कर्मचारियों को एक और बड़ी खुशखबरी दे सकती है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार प्रदेश के 7.50 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 3 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा करने वाली है।
यह फैसला 1 नवंबर, 2025 को प्रदेश स्थापना दिवस (Foundation Day) के मौके पर आधिकारिक रूप से लिया जा सकता है। महंगाई भत्ता बढ़ने से कर्मचारियों को आर्थिक राहत मिलने की उम्मीद है, जो बढ़ती महंगाई से जूझ रहे हैं।
नवंबर महीने के वेतन में होगा भुगतान
जानकारी के अनुसार, नई महंगाई भत्ते की यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से लागू मानी जाएगी, जबकि इसका भुगतान नवंबर के महीने के वेतन में किया जाएगा।
इस फैसले के तहत कर्मचारियों को नवंबर और दिसंबर के वेतन में बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए...सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान : कर्मचारियों के लिए बनेगा आयोग, सैलरी सहित समस्याएं होंगी दूर
चार महीने का एरियर भी मिल सकता है
सिर्फ महंगाई भत्ता ही नहीं, सरकार जुलाई से अक्टूबर तक के चार महीने का एरियर (Arrears) भी कर्मचारियों को देने की तैयारी कर रही है। इससे सरकार पर हर महीने करीब 125 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा।
बताया जा रहा है कि सरकार ने एरियर की राशि एकमुश्त देने की बजाय इसे चार किश्तों में देने का फैसला किया है। इस निर्णय से सरकार का खजाना अचानक से दबाव में नहीं आएगा। साथ ही, कर्मचारियों को भी समय-समय पर राहत मिलती रहेगी।
ये खबर भी पढ़िए...8वें वेतन आयोग को कैबिनेट की मंजूरी, 50 लाख कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा वाली खबर पर एक नजर...
|
डीए में बढ़ोतरी से कर्मचारियों को मिलेगी खुशियां
प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को फिलहाल 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है, जो पहले 52 प्रतिशत था। इस साल मई में सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की थी, जो 1 जनवरी 2025 से लागू हुआ था।
उस समय बढ़े हुए डीए का भुगतान जून से शुरू किया गया था और बकाया राशि पांच किश्तों में दी गई थी। अब एक बार फिर महंगाई भत्ता बढ़ने से सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को राहत मिलने की उम्मीद है।
ये खबर भी पढ़िए...CM डॉ. मोहन यादव का किसानों को तोहफा, खाते में डालेंगे बोनस के 337 करोड़ रुपए
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us