मध्य प्रदेश सरकार जहां शिक्षा को लेकर लाख दावे और हाईटेक स्कूल होने का दावा करती है। वहीं दूसरी ओर इनके ही कर्मचारी कुछ ऐसा कर रहे हैं कि जिससे सरकार सवालों के घेरे में खड़ी हो जा रही है।
आपको बता दें कि हाल ही का ताजा मामला गुना से सामने आया है। यहां सरकारी स्कूल में झाडू न लगाने के कारण बच्चों का नाम स्कूल प्रबंधन ने काट दिया। जिसकी शिकायत जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर से की गई। इसके बाद यह मामला सामने आया है।
जानें क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि यह पूरा मामला गुना जिले के टोरिया गांव का है। टोरिया गांव के शासकीय माध्यमिक स्कूल में पढ़ने वाले भाई बहन को केवल इसलिए स्कूल से निकाल दिया गया। क्योंकि उन्होंने कक्षा में झाडू लगाने से इंकार कर दिया था। पिता ने जब इस बात का विरोध किया तो दोनों बच्चों अनीता और विवेक रघुवंशी को स्कूल से TC देकर रवाना कर दिया गया।
इस मामले की शिकायत जनसुनवाई में कलेक्टर से की गई है। शिक्षा विभाग के हालातों को सुधारने के लिए प्रदेश सरकार सभी संभव प्रयास कर रही है। लेकिन, शिक्षकों का रवैया सुधरने का नाम नहीं ले रहा है।
बच्चों ने बताई पूरी हकीकत
मुख्यालय से महज 10 किमी दूर स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय ग्राम टोरिया के स्कूल में महिला शिक्षक सोनू रघुवंशी ,रूपवती रघुवंशी व राधा साहू पर गंभीर आरोप लगे हैं। महिला शिक्षकों पर आरोप है कि उन्होंने स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्रों को बेवजह स्कूल से बाहर कर दिया। अनीता ( कक्षा 5 ) व विवेक ( कक्षा 4 ) में पढ़ते थे। जिन्हें अब स्कूल से बाहर कर दिया गया।
ये खबर भी पढ़िए...मोहन सरकार का बड़ा फैसला, मध्य प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में लागू होगा ड्रेस कोड
बच्चों ने बताया कि उनसे क्लास में झाडू पोंछा लगवाया जाता था। स्कूल टीचर उनसे काम करने का कहती थी। यदि मना करते तो डांटती और मारती भी थी। टीचर कहती थी कि यदि झाड़ू लगाओगे तो पैसे भी देंगे। इसकी शिकायत जब बच्चों ने अपने माता पिता से की। बच्चों के पिता ने जब खुद स्कूल पहुंचकर पड़ताल की तो टीचरों की कारस्तानी सामने आ गई।
दोषी शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
आरोपों के घेरे में घिरी शिक्षिकाओं ने बताया कि बच्चों के पिता स्कूल में आकर अभद्रता करते हैं। इसकी शिकायत की गई है। हमारे ऊपर जानबूझकर आरोप लगाए जा रहे हैं। शिक्षा विभाग के हालातों को लेकर जब जिला शिक्षा अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। जनसुनवाई में शिकायत मिली है। दोषी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें