मध्य प्रदेश में बारिश का कहर: मंडला में नर्मदा नदी उफान पर, इन जिलों में हाईअलर्ट जारी

मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं। डिंडोरी और मंडला में नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने से पुल डूब गए हैं। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। 

author-image
Sandeep Kumar
New Update
madhya-pradesh-heavy-rainfall
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP Weather update: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। डिंडोरी और मंडला जिलों में नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने से पुल डूब गए हैं और कई रास्ते बंद हो गए हैं। सोमवार को राजधानी भोपाल, इंदौर और ग्वालियर समेत कई जिलों में रुक-रुककर बारिश हुई। वहीं ग्वालियर में सोमवार को स्कूलों में छुट्टी कर दी गई।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिन तक प्रदेश में मध्यम से तेज बारिश होगी। इससे बाढ़ और जलभराव की स्थिति और बिगड़ सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें...MP Weather Update: प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश और बाढ़ की चेतावनी, जानें मौसम का हाल

बारिश से बाढ़ की स्थिति

उमरिया जिले में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं, जिससे कई स्थानों पर जलमग्न हो गए हैं। डिंडोरी जिले में नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने से घाट डूब गए हैं और डिंडोरी-अमरपुर मार्ग बंद हो गया है। 

मंडला जिले में भी नर्मदा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण माहिष्मती घाट पर स्थित छोटा रपटा पानी में डूब गया है। वहीं सतना जिले में 4 इंच बारिश के बाद निचली बस्तियों में पानी भर गया, और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मानसूनी ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की सक्रियता के चलते लगातार बारिश हो रही है। सोमवार को राजधानी भोपाल, इंदौर, उमरिया, डिंडोरी, सीधी, सिंगरौली, ग्वालियर, उज्जैन, नर्मदापुरम और जबलपुर समेत 30 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें...मौसम पूर्वानुमान (25 अगस्त) : अधिकांश राज्यों में आंधी और तेज बारिश की चेतावनी, MP में भी येलो अलर्ट

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय है और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी वहीं बना हुआ है। इसके अलावा उत्तरी मध्य प्रदेश में एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय है। इन मौसमी परिस्थितियों के चलते प्रदेश में अगले पांच दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा।

मौसम विभाग ने ग्वालियर, रीवा, सिंगरौली और अन्य 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। यह चेतावनी दी गई है कि इन जिलों में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश हो सकती है, जिससे बाढ़ की स्थिति और बिगड़ सकती है।

ये भी पढ़ें...सुरक्षा कर्मियों से हुई झड़प में टूटा राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक का चश्मा, बोलीं-क्या अब कुंडली दिखानी पड़ेगी

भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, सागर, छतरपुर, निवाड़ी और मैहर में भारी बारिश और बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में येलो अलर्ट

विदिशा, रायसेन, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर और दमोह में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में हल्की बारिश

भोपाल, राजगढ़,बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, मंदसौर, नीमच, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, और पांढुर्णा में हल्की बारिश का अलर्ट है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩 

मौसम नर्मदा नदी भारी बारिश मौसम विभाग MP Weather update मध्यप्रदेश