इंदौर मेट्रो: शुरूआत के 7 दिन में ही डेढ़ लाख लोगों ने की थी यात्रा, अब 20 दिन में 5 हजार भी नहीं हुए

इंदौर मेट्रो में यात्रियों की संख्या में गिरावट आई है। शुरूआत के एक सप्ताह में डेढ़ लाख यात्री सफर कर रहे थे। अब 20 दिन में 5 हजार भी नहीं हुए। ऐसे में मेट्रो में किराए और समय-सारणी में बदलाव किया गया है।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
indore-metro-journey
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इंदौर मेट्रो के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर संचालन, समय-सारणी और किराए में बदलाव किया है। नई व्यवस्था 22 सितंबर से लागू हो गई है। खास बात तो यह है कि मेट्रो को बमुश्किल यात्री ही मिल पा रहे हैं। शुरूआत के एक सप्ताह में ही जहां डेढ़ लाख लोगों ने यात्रा कर ली थी तो दूसरी तरफ अभी 20 दिन में 5 हजार यात्री भी नहीं हो पाए हैं। आज से मेट्रो बिना रियायत के साथ शुरू हो गई है। ऐसी ही हालत रही तो आगामी दिनों में यात्रियों की संख्या में और कमी देखने को मिल सकती है।

शुरू के 7 दिन में ही डेढ़ लाख के करीब यात्री पहुंचे

मेट्रो का शुभारंभ 31 मई 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल से वर्चुअल तरीके से किया था। उसके बाद से एक सप्ताह के लिए इसे फ्री किया गया था। पहले ही दिन 1 जून 2025 को 26,803, 2 जून 2025 को 16,071, 3 जून 2025 को 19,701, 4 जून 2025 को 20,534, 5 जून 2025 को 21,179, 6 जून 2025 को 19,215 और 7 जून 2025 को 19,798 यात्रियों ने सफर किया था। ऐसे में कुल 7 दिनों में ही 1 लाख 43 हजार 301 यात्रियों ने सफर कर लिया था।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर मेट्रो में तीसरे सप्ताह केवल 16 हजार रह गए यात्री, अब किराया और बढ़ा, अब केवल 8 घंटे चलेगी मेट्रो

ऐसे कम होती चली गई यात्रियों की संख्या

मेट्रो में यात्रियों की संख्या पहले दिन के मुकाबले तीन महीने में दिनों–दिन घटती चली गई। इसके पीछे जो दो कारण सामने आए हैं, उनमें पहली वजह प्रायोरिटी कॉरिडोर पर ट्रैफिक का दबाव कम होना है। वहीं, दूसरा मेट्रो प्रबंधन द्वारा दी गई रियायत का लगातार कम होता जाना है। आंकड़े देखें तो साफ पता चल जाएगा कि जहां पहले महीने में 2 लाख यात्रियों ने सफर किया तो जुलाई महीने में यह ट्रैफिक मात्र 10 प्रतिशत 21 हजार के करीब ही रह गया। अगस्त महीने में यह ट्रैफिक 12 हजार हो गया तो सितंबर के 20 दिनों में तो यह 5 हजार भी पार नहीं कर पाया।

ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश, इंदौर मेट्रो में टिकट लगते ही 1.07 लाख यात्री हुए कम, आज से टिकट दर और महंगी

ट्रायल रन लगातार जारी

मेट्रो के इस कॉरिडोर में कुल 16 स्टेशन शामिल हैं। जहां नियमित ट्रायल और कमीशनिंग का काम जारी है। हाल ही में 19 सितंबर को SC-03 से MR-10 स्टेशन तक सफल ट्रायल किया गया था। बताया जा रहा है कि जल्दी ही इसे विजयनगर तक शुरू किया जा सकेगा। हालांकि उसकी तारीख अभी तय नहीं है।

रेडिसन तक चले, तब मिलेंगे अच्छे यात्री

मेट्रो ट्रेन शुरू जरूर हो गई है, लेकिन इसका लाभ असल यात्रियों को शुरूआत में कम ही देखने को मिलेगा। क्योंकि इसे जिस 6 किलोमीटर के हिस्से में चलाया जा रहा है, यहां पर अभी ना तो इतनी ज्यादा कॉलोनियों के निवासी हैं और ना ही कोई बाजार व स्कूल–कॉलेज। ऐसे में जब तक इसे रेडिसन चौराहे तक शुरू नहीं किया जा सकता, तब तक इसे अच्छे यात्री नहीं मिल सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: इंदौर मेट्रो में टिकट लगने लगा तो 80% घटे यात्री, 14 जून तक टिकिट में मिलेगी 75% रियायत

यह है अब नई समय-सारणी

सोमवार से शनिवार: दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक, हर एक घंटे में एक ट्रेन।
रविवार: दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक, हर आधे घंटे में एक ट्रेन।

यह है नई किराया व्यवस्था (बिना किसी रियायत)

1 से 2 स्टेशन तक यात्रा: 20
3 से 5 स्टेशन तक यात्रा: 30

यात्रियों की सुविधा के लिए बदलाव

मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि यह बदलाव यात्रियों की सुविधा और संचालन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए किया गया है। धीरे-धीरे परीक्षण के आधार पर ट्रेन की फ्रीक्वेंसी और समयावधि में और सुधार किए जाएंगे।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर न्यूज: इंदौर मेट्रो में रोज सफर कर रहे 20 हजार, इनमें से 5 हजार की जेब से निकल रहा गुटखा

इंदौर मेट्रो की खास बातें

• वातानुकूलित, प्रदूषण रहित आधुनिक कोच।
• एक ट्रेन की यात्री क्षमता: लगभग 980 यात्री।
• सभी स्टेशनों पर लिफ्ट, एस्केलेटर।
• दिव्यांगजनों के लिए ब्रेल लिपि और स्पर्शनीय टाइलें।
• सभी स्टेशन व डिपो पर CCTV कैमरे और अग्निशमन उपकरण।
• यात्रियों की सुरक्षा हेतु आपातकालीन बटन और इंटरकॉम।
• दृष्टिहीन यात्रियों के लिए ऑडियो अनाउंसमेंट प्रणाली।
• व्हीलचेयर, बैठने की सुविधा, शौचालय, पीने का पानी।
• QR आधारित टिकटिंग, AI ट्रैकिंग, कंट्रोल सेंटर।

मेट्रो के महिला कंपार्टमेंट में पुरुष मिले तो होगी 3 महीने की जेल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर की मेट्रो ट्रेन (Indore Metro) का भोपाल से वर्चुअल तरीके से शुभारंभ किया। इसके बाद मां अहिल्याबाई के शहर इंदौर की मेट्रो ट्रेन चल पड़ी। इस वर्ल्ड क्लास मेट्रो का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में शहर के अलग-अलग हिस्सों से लोग पहुंचे। उन्होंने मेट्रो का सफर किया।

इस मेट्रो में खास बात यह है कि महिलाओं का कंपार्टमेंट अलग है। अभी तक शहर में चल रहे लोक परिवहन के साधनों में सिटी बस में यह सुविधा थी, जिसे मेट्रो में भी महिलाओं के लिए आरक्षित रखा गया है। इसमें पुरुष के सफर करने पर बड़ा जुर्माना लगाए जाने का भी प्रावधान रखा गया है। अगर पुरुष महिला कंपार्टमेंट में सफर करते पाए गए तो 3 महीने की जेल और 250 रुपए जुर्माना लगेगा।

मेट्रो में सफर करने से पहले याद कर लें ये नियम

मेट्रो ट्रेन के फ्री सफर समाप्त होने के बाद प्रबंधन यात्रियों पर सख्त नियम लागू करेगा। इसकी गाइडलाइन जारी की गई है। यात्रियों ने अगर नियम तोड़े तो जुर्माना और जेल दोनों का सामना करना पड़ सकता है। इसको लेकर मेट्रो के हर स्टेशन पर नियम-कायदों के बोर्ड चस्पा किए गए हैं।

  • महिला कोच में पुरुष चढ़े तो 3 महीने की जेल और 250 रुपए जुर्माना।
  • पालतू जानवर मेट्रो में नहीं ले जा सकते।
  • प्रोफेशनल कैमरे से फोटोग्राफी की तो परमिशन जरूरी होगी।
  • खेलकूद का सामान ढंका हुआ या पैक हो।
  • कोच में स्टिकर चिपकाया, विज्ञापन किया तो सीधे फाइन लगेगा।
  • केवल दो सीलबंद शराब की बोतलें ले जा सकते हैं। ढक्कन खुला मिला तो माना जाएगा शराब पी है और जुर्माना तय।
  • फर्श पर बैठे मिले तो 200 रुपए जुर्माना।
  • गुटखा थूकने या शराब पीकर सफर करने पर टिकट जब्त, 200 रुपए फाइन।
  • चाकू, हथौड़ा, पटाखे, हथियार पर रोक।
  • सिख समाज के लोग कृपाण रख सकते हैं, लंबाई 9 इंच से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
मध्यप्रदेश MP News इंदौर न्यूज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Indore Metro इंदौर मेट्रो
Advertisment