मध्य प्रदेश न्यायाधीश संघ के पदाधिकारी (Madhya Pradesh Judges Association) चुन लिए गए हैं। इसी के साथ कार्यकारणी भी तय कर ली गई है। दो साल में एक बार होने वाले ये चुनाव इस बार ऑनलाइन हुए। छतरपुर के जिला न्यायाधीश रविंदर सिंह ( Ravinder Singh ) को मध्य प्रदेश न्यायाधीश संघ का अध्यक्ष चुना गया है।
उपाध्यक्ष पद पर इंदौर के जिला न्यायाधीश जितेन्द्र सिंह कुशवाह, नरसिंहपुर के जिला न्यायाधीश नवीन शर्मा और राजगढ़ जिला न्यायाधीश राजेश देवलिया को चुना गया है। भोपाल के जिला न्यायाधीश अतुल सक्सेना को सचिव चुना गया।
सहसचिव के पद पर हटा जिला दमोह की जिला न्यायाधीश अर्चना सिंह और छतरपुर के जिला न्यायाधीश नरेश मेहरबान सिंह मीना, कोषाध्यक्ष पद पर इंदौर की जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सुरेखा मिश्रा को निर्वाचित घोषित किया गया है।
ये खबर भी पढ़िए...विधायक आरिफ मसूद पर हाईकोर्ट ने लगाया 10 हजार का जुर्माना, 10 दिन के भीतर बूंद एनजीओ में जमा करनी होगी राशि
संघ की कार्यकारिणी भी तय
चुनाव में संघ की कार्यकारिणी भी तय कर दी गई है, जिसमें सदस्य के पद पर भोपाल जिला अदालत में पदस्थ जिला न्यायाधीश अरविंद कुमार शर्मा, देपालपुर इंदौर के जिला न्यायाधीश हिदायत उल्लाह खान, विदिशा कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश आशुतोष मिश्र, गुना के प्रधान जिला न्यायाधीश वीरेन्द्र सिंह राजपूत, भिंड के जिला न्यायाधीश राजीव कुमार अयाची, रीवा के प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय शिवकांत, दतिया के न्यायाधीश उत्सव चतुर्वेदी, कटनी के न्यायाधीश अमित रंजन समधिया, नागौद सतना के न्यायाधीश सचिन शर्मा, रायसेन के जिला न्यायाधीश सचिन जैन, आलीराजपुर के जिला न्यायाधीश अशोक भारद्वाज, अर्चना सिंह रघुवंशी को निर्वाचित घोषित किया गया है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें