/sootr/media/media_files/2025/07/02/ladli-bahna-2025-07-02-00-06-42.jpg)
मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी है। सीएम मोहन यादव ने रक्षाबंधन पर 1.27 करोड़ लाडली बहनों को 250 रुपए का शगुन देने की घोषणा की थी। कई महिलाएं इस बात को लेकर कंफ्यूज थीं कि यह राशि कब मिलेगी, जुलाई में या अगस्त में?
गुड न्यूज यह है कि जुलाई में ही लाभार्थियों के खाते में यह राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। इसका मतलब है कि महिलाओं को अगस्त तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यानी, MP की लाड़ली बहनें रक्षाबंधन पर 250 रुपए का शगुन प्राप्त करेंगी। इसके साथ ही जुलाई में 1500 रुपए की 26वीं किस्त भी आएगी।
ये खबर भी पढ़िए... सीएम मोहन यादव ने कर दी बड़ी घोषणा, भाई दूज से लाड़ली बहना को मिलेंगे 1500 रुपए
26वीं किस्त में कितना पैसा मिलेगा?
लाड़ली बहना योजना की 26वीं किस्त में इस बार महिलाओं को 1250 रुपए के बजाय 1500 रुपए मिलेंगे। इसका कारण यह है कि रक्षा बंधन 9 अगस्त को है और लाड़ली बहना योजना की किस्त हर महीने 10 से 15 तारीख के बीच ट्रांसफर की जाती है।
यदि यह अतिरिक्त 250 रुपए अगस्त में दिए जाते, तो लाभार्थियों को राशि रक्षा बंधन के बाद मिलती। इसलिए, सरकार ने निर्णय लिया कि यह अतिरिक्त राशि जुलाई में ही दे दी जाएगी, ताकि महिलाएं रक्षा बंधन से पहले इसका लाभ उठा सकें।
ये खबर भी पढ़िए... सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, लाड़ली बहना को हर महीने अलग से मिलेंगे 5000 रुपए
अक्टूबर से मिलेगा हर महीने 1500 रुपए
एमपी की महिलाओं को जुलाई और अगस्त में 1250 रुपए की किस्त मिलेगी, लेकिन अक्टूबर से उन्हें हर महीने 1500 रुपए मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि दिवाली से महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए दिए जाएंगे। इससे भी बड़ी बात यह है कि 2028 तक यह राशि बढ़कर 3000 रुपए प्रति माह हो जाएगी।
ये खबर भी पढ़िए... लाड़ली बहना योजना की सिल्वर जुबली : महिला सशक्तिकरण में ऐतिहासिक बदलाव
क्या होंगे नए रजिस्ट्रेशन ?
Ladli Behna Yojana के नए रजिस्ट्रेशन की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। 2023 के बाद से नए रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए गए हैं और लाखों महिलाएं योजना में अपना नाम नहीं जुड़वा पा रही हैं। वर्तमान में सरकार की ओर से कोई अपडेट नहीं आया है और नई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को लेकर कोई योजना नहीं दिखाई दे रही है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩