मध्यप्रदेश में लोकायुक्त में दस डीएसपी और निरीक्षकों के तबादले
मध्य प्रदेश में लोकायुक्त पुलिस में फेरबदल किया गया है। राज्य की मोहन सरकार ने देर शाम लोकायुक्त में अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है। लोकायुक्त के दस डीएसपी और निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं।
Lokayukta DSP Inspectors Transfer Photograph: (thesootr)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
BHOPAL. लोकायुक्त पुलिस में पदस्थ दस डीएसपी और निरीक्षकों के तबादला आदेश जारी किए हैं। मध्य प्रदेश में लोकायुक्त पुलिस में फेरबदल किया गया है। राज्य की मोहन सरकार ने देर शाम लोकायुक्त में अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है। आदेश के तहत लोकायुक्त के दस डीएसपी और निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं।
किसको, कहां किया पदस्थ...
प्रवीण नारायण बघेल उप पुलिस अधीक्षक को विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त इंदौर से पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया है। इसी तरह बसंत श्रीवास्तव कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक को विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन से पुलिस मुख्यालय भोपाल, राजेश खेड़े उप पुलिस अधीक्षक को विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त कार्यालय रीवा से पुलिस मुख्यालय भोपाल, प्रमेंद्र कुमार सिंह कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक को विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त कार्यालय रीवा से पुलिस मुख्यालय भोपाल ट्रांसफर किया गया है।
देखें सूची...
Lokayukta DSP Inspectors Transfer Photograph: (thesootr)
इसी तरह बड़े पैमाने पर निरीक्षक और आरक्षकों के भी तबादले किए गए हैं... देखें लिस्ट
Lokayukta DSP Inspectors Transfer Photograph: (thesootr)