मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप को कहा फूफा, कांग्रेस की मांग- केएफसी, मैकडॉनल्ड्स लाइसेंस हो निरस्त

कैलाश विजयवर्गीय ने ट्रंप को फूफा कहकर संबोधित किया और युवाओं से स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया। वहीं, कांग्रेस ने अमेरिकी कंपनियों के लाइसेंस निरस्त करने की मांग की।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
madhya-pradesh-minister-kailash-vijayvargiya-america-president-trump-
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाया है। वहीं इस पर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का नारा दिया है और कहा है कि भारत झुकेगा नहीं। वहीं नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ट्रंप को नया नाम दिया है। साथ ही युवाओं से नया आह्वान किया है।

ट्रंप को यह बोले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय

एक निजी स्कूल में शुक्रवार (29 अगस्त) रात को युवा संसद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ट्रंप को फूफा कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि फूफा ट्रंप टैरिफ लगाकर धमकाने की कोशिश कर रहे हैं। इस देश में युवाओं की जितनी आबादी है, वह पूरे अमेरिका के बराबर है। यदि युवा सोच लें कि अमेरिका को सबक देना है तो अपनी पसंद बदल दें, सोच बदल दें।

क्यों पिज्जा हट का पिज्जा खाना, सबवे पर सैंडविच लेना और स्टारबक्स में खाना। चाय, पोहा खाइए, यहीं स्थानीय लोग ही पिज्जा, सैंडविच बनाते हैं, वह लीजिए। हमने तय कर लिया तो अमेरिका की नाक में दम हो जाएगा और देश के युवा फूफा ट्रंप को झुका सकते हैं।

दिग्विजय की कैलाश विजयवर्गीय को चिट्ठी, मधुसूदनगढ़ नगरपालिका के दागी अध्यक्ष-सीएमओ पर कार्रवाई की मांग

स्वदेशी अपनाओ, स्वदेशी खाओ

मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि स्वदेशी खाओ और स्वदेशी अपनाओ। हम सभी स्वावलंबी बनकर, आत्मनिर्भर बनकर दुनिया को झुकाने की ताकत रखते हैं। यह ताकत हमारे देश के युवाओं के पास है, वह किसी के पास नहीं है।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ट्रंप को कहा फूफा

  • मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ट्रंप को फूफा कहकर संबोधित किया और कहा कि वह भारत को धमकाने की कोशिश कर रहे हैं।

  • उन्होंने भारतीय युवाओं से अपनी पसंद बदलने की अपील की, जैसे पिज्जा, सैंडविच, और स्टारबक्स की बजाय स्वदेशी खाद्य पदार्थों को अपनाने की बात कही।

  • मंत्री विजयवर्गीय ने 'स्वदेशी खाओ और स्वदेशी अपनाओ' का नारा दिया, और कहा कि आत्मनिर्भर बनकर भारत दुनिया को झुका सकता है।

  • कांग्रेसियों ने महापौर से मांग की कि इंदौर में चल रही अमेरिकी कंपनियों (जैसे KFC, McDonald’s, Pizza Hut) के लाइसेंस निरस्त किए जाएं।

  • कांग्रेसियों का कहना है कि अमेरिका से मिलने वाला लाभ इंदौर के अमेरिकी आउटलेट्स से सीधे अमेरिका को पहुंचता है, इसलिए उनके लाइसेंस की समीक्षा की जाए।

भारत की GDP में 7.8% की बढ़ोतरी, ट्रंप के भारी टैरिफ के बावजूद मजबूत हुई इकोनॉमी

कांग्रेस की मांग - केएफसी, मैकडॉनल्ड्स के लाइसेंस निरस्त करें

उधर अमेरिकी टैरिफ के विरोध में कांग्रेसियों ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव को मांग पत्र देकर कहा है कि अमेरिकी कंपनियों के संस्थान के लाइसेंस निरस्त किए जाने चाहिए। अमेरिकी कंपनियों के इंदौर में 60 आउटलेट केएफसी, मैकडॉनल्ड्स, पिज्जा हट, बर्गर किंग, डोमिनोज के लाइसेंस निरस्त किए जाएं।

जिला कांग्रेस सेवादल के कार्यवाहक अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल एवं सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गिरीश जोशी ने इंदौर महापौर एवं नगर निगम प्रशासन से अमेरिकी मूल की बहुराष्ट्रीय कंपनियों- जैसे कि KFC, McDonald’s, Pizza Hut, Burger King, Domino’s आदि के व्यवसायिक लाइसेंस की तत्काल समीक्षा कर उन्हें निरस्त किए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि इंदौर नगर निगम क्षेत्र में ऐसी लगभग 60 से अधिक अमेरिकी आउटलेट संचालित हो रहे हैं। इनसे प्राप्त लाभ प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से अमेरिका को ही पहुँचता है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

डॉनल्ड ट्रंप टैरिफ | प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल  MP News

डॉनल्ड ट्रंप टैरिफ प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव डोनाल्ड ट्रंप नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मध्यप्रदेश MP News पीएम नरेंद्र मोदी