CM Teerth Darshan Yojana : मध्यप्रदेश की मोहन सरकार राज्य के बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा योजना शुरू की है। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर बुजुर्गों को धार्मिक स्थलों की मुफ्त यात्रा कराई जाएगी। कई बुजुर्ग धार्मिक स्थलों पर जाना चाहते हैं, लेकिन पैसे की कमी के कारण नहीं जा पाते हैं। उनकी धार्मिक स्थलों पर जाने की इच्छा अधूरी रह जाती है। इसलिए सरकार ने मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना शुरू की है। इसके जरिए राज्य के बुजुर्गों और दिव्यांगों को धार्मिक स्थलों की मुफ्त यात्रा कराई जाएगी।
इन तीर्थ स्थलों के होंगे दर्शन
तीर्थ दर्शन योजना में वाराणसी, रामेश्वरम, मथुरा-वृंदावन, कामाख्या, अमृतसर, अयोध्या, द्वारका जैसे धार्मिक स्थलों की निशुल्क यात्रा सरकार बुजुर्गों को कराएगी। प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का शेड्यूल भी जारी कर दिया है जिसके मुताबिक 14 सितंबर से 26 फरवरी तक प्रदेश के सीनियर सिटीजन को धार्मिक यात्रा कराई जाएगी।
ऐसे करें आवेदन...
मध्य प्रदेश तीर्थ यात्रा योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके लिए आपको गूगल ब्राउजर के सर्च बार में dharmasva.mp.gov.in टाइप करके सर्च करना होगा। या फिर दिए गए लिंक से ओपन करना होगा। वेबसाइट ओपन करते ही होमपेज पर कई ऑप्शन दिखाई देंगे। जिसमें से आपको मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद नीचे स्क्रॉल करने पर आपको नीचे दिए गए व्यू एंड डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा से संबंधित आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें। व्यू एंड डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करते ही मध्य प्रदेश तीर्थ यात्रा योजना का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। या फिर आप सीधे इस दिए गए लिंक के जरिए भी आवेदन फॉर्म को ओपन कर सकते हैं। इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट लेना होगा।
फिर आपको उस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यान से दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेज अटैच करने होंगे। जिसके बाद आपको अपने जिले के तहसील कार्यालय या नगर निगम या जिला कार्यालय में संबंधित अधिकारी के पास आवेदन पत्र जमा करना होगा। आवेदन पत्र जमा करते समय आपको एक रसीद प्रदान की जाएगी, जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा। इसके बाद आपके आवेदन पत्र की जांच की जाएगी। फिर सत्यापन के दौरान यदि आवेदन पत्र सही पाया जाता है, तो आपको योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। इस तरह आप योजना के तहत आवेदन करके और धार्मिक स्थलों के दर्शन करके अपना जीवन सफल बना सकते हैं।
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज...
- आधार कार्ड।
- जाति प्रमाणपत्र।
- निवास प्रमाण पत्र।
- वोटर आईडी।
- जन्म प्रमाण पत्र (आयु प्रमाण पत्र)।
- आय प्रमाण पत्र
- चिकित्सा स्वास्थ्य प्रमाण पत्र।
- दिव्यांग प्रमाण पत्र।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- मोबाइल नंबर।
तीर्थ यात्रा के लिए पात्रता...
- मध्यप्रदेश तीर्थ यात्रा योजना ला लाभ लेने के लिए आवेदक को मध्यप्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक बुजुर्ग आर्थिक रूप से कमजोर होना चहिए।
- आवेदक का उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक का होना चाहिए।
- यदि महिला आवेदक है तो उनके लिए 2 वर्ष की छूट प्रदान की गई है। ( योजना में 58 वर्ष की महिलाए आवेदन कर पाएंगी )
- आवेदक किसी प्रकार से कोई सरकारी नौकरी तथा आयकर दाता नहीं होना चहिए।
- इस योजना में आवेदन के लिए 60 % दिब्यांग है तो उम्र का कोई सीमा तय नहीं है लेकिन उनके साथ कोई अन्य सहायक जाना आवश्यक होगा।
- आवेदक बुजुर्गों को किसी प्रकार से बीमारी ग्रस्त नहीं होना चहिये, जिससे यात्रा का आनंद प्राप्त कर सके।
यात्रा का शेड्यूल...
- 13 अक्टूबर को उज्जैन से कामाख्या के लिए ट्रेन रवाना होगी, इस ट्रेन में उज्जैन से 300, शाजापुर से 200 और सीहोर से 279 यात्री रवाना होंगे, यह ट्रेन 18 अक्टूबर को वापस लौटेगी।
- 21 अक्टूबर को इंदौर से अमृतसर के लिए ट्रेन रवाना होगी, इसमें इंदौर से 200, धार से 100, उज्जैन से 200 और शिवपुरी से 279 यात्री रवाना होगें, यह ट्रेन 24 अक्टूबर को वापस लौटेगी।
- 5 नवंबर को विदिशा से वाराणसी-अयोध्या ट्रेन रवाना होगी, इस ट्रेन में विदिशा से 300 यात्री, सागर से 279 और दमोह से 200 यात्री शामिल होगें, यह ट्रेन 10 नवम्बर को लौटेगी।
- 13 नवंबर को भोपाल से रामेश्वरम के लिए ट्रेन रवाना होगी, इस ट्रेन में भोपाल के 300 यात्री, सीहोर से 200 और नर्मदापुरम से 279 तीर्थ यात्री रवाना होंगे, यह ट्रेन 18 नवम्बर को वापस लौटेगी।
- 21 नवंबर को रीवा से द्वारका के लिए ट्रेन रवाना होगी, इस ट्रेन में रीवा से 279, सतना से 300 और दमोह से 200 यात्री रवाना होंगे, यह ट्रेन 26 नवम्बर को वापस लौटेगी।
- 29 नवंबर को दमोह से वाराणसी-अयोध्या के लिए ट्रेन रवाना होगी, इसमें दमोह से 279, मैहर से 200 और सतना से 300 यात्री जाएंगे, यह ट्रेन 4 दिसम्बर को लौटेगी।
- 7 दिसम्बर को कटनी से द्वारका तीर्थ के लिए ट्रेन रवाना होगी, यह ट्रेन कटनी से 200 तीर्थ यात्री के साथ रवाना होगी, इसमें दमोह से 279 और सागर से 300 यात्री शामिल रहेंगे, यह ट्रेन 12 दिसम्बर को लौटेगी।
- 15 दिसम्बर को सतना से रामेश्वरम के लिए ट्रेन रवाना होगी, यह ट्रेन सतना से 279 यात्री के साथ रवाना होगी, इसमें कटनी से 200 और जबलपुर से 300 यात्री शामिल होंगे, यह ट्रेन 30 दिसंबर को वापस लौटेगी।
- 23 दिसंबर को खंडवा से जगन्नाथपूरी के लिए ट्रेन रवाना होगी, इस ट्रेन में खण्डवा से 279, नरसिंहपुर से 200 और जबलपुर से 300 यात्री रवाना होगें, यह ट्रेन 28 दिसंबर को वापस खंडवा लौटेगी।
- 31 दिसंबर को बैतूल से कामाख्या के लिए ट्रेन रवाना होगी, यह ट्रेन विदिशा से 300 यात्रियों के साथ रवाना होगी, इसमें दमोह से 200 तीर्थ यात्री रवाना होंगे, यह ट्रेन 5 जनवरी को वापस लौटेगी।
- 8 जनवरी को सिवनी से वाराणसी-अयोध्या के लिए ट्रेन रवाना होगी, इसमें सिवनी से 279, छिंदवाड़ा से 300 और बैतूल से 200 यात्री रवाना होंगे, यह ट्रेन 13 जनवरी को वापस लौटेगी।
- 16 जनवरी को सिवनी से रामेश्वरम के लिए ट्रेन रवाना होगी, यह ट्रेन सिवनी से 279 यात्रियों के साथ रवाना होगी,इसमें पांढुर्णा से 179 तीर्थ यात्री रवाना होंगे, यह ट्रेन 21 जनवरी को वापस लौटेगी।
- 24 जनवरी को अनूपपुर से वाराणसी-अयोध्या के लिए ट्रेन रवाना होगी, इसमें अनूपपुर से 279 यात्री, शहडोल से 300 और उमरिया से 200 यात्री रवाना होंगे, यह ट्रेन 29 जनवरी को वापस लौटेगी।
- 1 फरवरी को उमरिया से शिर्डी के लिए ट्रेन रवाना होगी, इस ट्रेन में 279 तीर्थ यात्रियों उमरिया से, कटनी से 200 और जबलपुर से 300 तीर्थ यात्री रवाना होंगे, यह ट्रेन 4 फरवरी को वापस लौटेगी।
- 7 फरवरी को मुरैना से रामेश्वरम के लिए ट्रेन रवाना होगी, इस ट्रेन में मुरैना से 279, ग्वालियर से 300 और दतिया से 200 तीर्थ यात्री रवाना होंगे, यह ट्रेन 12 फरवरी को लौटेगी।
- 15 फरवरी को छतरपुर से द्वारका के लिए ट्रेन रवाना होगी, इस ट्रेन में छतरपुर से 279, टीकमगढ़ से 200 और उज्जैन से 300 तीर्थ यात्री रवाना होंगे, यह ट्रेन 20 फरवरी को वापस लौटेगी।
- 23 फरवरी को भिंड से नागपुर के लिए ट्रेन रवाना होगी, इस ट्रेन भिंड से 279, ग्वालियर से 300 और दतिया से 200 तीर्थ यात्री शामिल होंगे, यह ट्रेन 26 फरवरी को लौटेगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक