टीआई ने एसपी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- लोड बहुत ज्यादा दे रहे हैं, कहीं आत्महत्या न कर लूं, इसलिए उठाया यह कदम

टीआई रामबाबू यादव ने एसपी समीर सौरभ पर गंभीर आरोप लगाए है। साथ ही, उन्होंने स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति (वीआरएस) का आवेदन दिया। मामले को लेकर प्रशासन विभाग चर्चा जोरों पर है।

author-image
Dablu Kumar
New Update
Ti RAMBABU
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के पुलिस लाइन में पदस्थ पुलिस अधीक्षक (टीआई) रामबाबू यादव ने अपनी स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति (वीआरएस) का आवेदन एसपी समीर सौरभ को सौंपा है। उनके इस कदम के पीछे जो कारण सामने आए हैं, वह बहुत गंभीर हैं। टीआई रामबाबू ने कहा कि वह विभागीय दबाव से तंग आ चुके हैं और मानसिक रूप से परेशान हो चुके हैं। उन्होंने आत्महत्या की स्थिति से बचने के लिए वीआरएस का आवेदन किया है। इस पूरी घटना ने पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है। 

टीआई रामबाबू यादव का आरोप

टीआई रामबाबू यादव ने इस कदम के लिए एसपी समीर सौरभ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में काम का दबाव इस कदर बढ़ चुका है कि उन्हें अपनी जान को खतरा महसूस होने लगा है। रामबाबू ने कहा कि 37 वर्षों की नौकरी में उन्होंने कभी ऐसा दबाव नहीं देखा। उन्होंने यह भी कहा कि विभागीय दबाव इतना बढ़ गया है कि लोग आत्महत्या जैसा कदम उठा लेते हैं। रामबाबू ने खुद को आत्महत्या से दूर रखने के लिए वीआरएस का आवेदन दिया है।

ये भी पढ़िए... MP News:आधुनिक इंजीनियरिंग से बना MP का सबसे बड़ा फ्लाईओवर, आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे लोकार्पण

अच्छे काम का नहीं मिला श्रेय- टीआई

टीआई रामबाबू यादव ने यह भी आरोप लगाया कि एसपी समीर सौरभ उनके द्वारा किए गए अच्छे काम का श्रेय नहीं देते हैं। रामबाबू ने जिले में कई बड़े आपराधिक मामलों का खुलासा किया। इसमें रिठौरा थाने में लुटेरों का शॉर्ट एनकाउंटर और जौरा थाने में 50 लाख की डकैती का मामला शामिल है। एसपी साहब ने इन मामलों का श्रेय दूसरी टीम को दे दिया। यह स्थिति उनके लिए अस्वीकार्य थी।

रामबाबू ने कहा कि अगर कोई अच्छा काम किया है तो उसे मान्यता मिलनी चाहिए, लेकिन एसपी साहब इसे टीम का काम बताते हैं, जबकि इसमें उनकी ही अहम भूमिका रही है।

ये भी पढ़िए...APAAR आईडी जरूरी नहीं, इसके बिना भी भर पाएंगे 10वीं-12वीं परीक्षा के फॉर्म

एसपी समीर सौरभ का जवाब

इस पूरे मामले पर एसपी समीर सौरभ ने कहा कि टीआई रामबाबू यादव ने वीआरएस के लिए आवेदन दिया है, और यह सत्य है। उन्होंने यह भी कहा कि रामबाबू ने जौरा केस में अच्छा काम किया है, लेकिन यह पूरा काम टीम का है। एसपी ने कहा कि वह नहीं चाहते कि एक टीम का मनोबल गिराए बिना किसी एक व्यक्ति को श्रेय दिया जाए। वह इस पूरे मामले में शनि मेले की ड्यूटी खत्म होने के बाद रामबाबू से मिलकर स्थिति स्पष्ट करेंगे।

ये भी पढ़िए...NEWS STRIKE: Jabalpur में सबसे बड़े फ्लाईओवर का विरोध क्यों, BJP के एक फैसले ने खोल दी अंदरूनी गुटबाजी की कलई!

रामबाबू यादव का आरोप महज व्यक्तिगत नहीं है, बल्कि यह पुलिस विभाग में काम करने वाले सभी कर्मचारियों पर बढ़ते दबाव को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। उन्होंने कहा कि मानसिक तनाव बढ़ने के कारण कई लोग आत्महत्या जैसे कदम उठाते हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि वह इस तरह के कदम नहीं उठाएंगे। मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में भी मामले को लेकर चर्चा जारी है। एमपी पुलिस

FAQ

टीआई रामबाबू यादव ने वीआरएस आवेदन क्यों दिया?
टीआई रामबाबू यादव ने पुलिस विभाग में बढ़ते काम के दबाव और मानसिक तनाव के कारण वीआरएस आवेदन दिया। उन्होंने कहा कि यह कदम आत्महत्या जैसी स्थिति से बचने के लिए उठाया है, क्योंकि वह अब अधिक दबाव सहन नहीं कर पा रहे थे।
एसपी समीर सौरभ का टीआई रामबाबू के आरोपों पर क्या कहना है?
एसपी समीर सौरभ ने कहा कि टीआई रामबाबू ने अच्छे काम किए हैं, खासकर जौरा केस में, लेकिन यह पूरा काम एक टीम के द्वारा किया गया था। उन्होंने कहा कि वह टीआई से मिलकर उन्हें समझाएंगे और स्थिति स्पष्ट करेंगे।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

MP News मध्यप्रदेश एमपी पुलिस मुरैना वीआरएस मध्यप्रदेश पुलिस विभाग टीआई रामबाबू यादव