एमपी के इस सांसद को मिली जान से मारने की धमकी

मध्यप्रदेश के एक सांसद को जान से मारने की धमकी मिली है। सांसद को फोन कॉल के माध्यम से ये धमकी मिली है। पिछले दिनों एक हिंदू संगठन के कार्यकर्ता को भी इसी तरह की धमकी भरा पत्र एक बुरका पहने महिला ने दिया था... 

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
THESOOTR
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश के सांसद को जान से मारने की धमकी मिली है। सांसद को ये धमकी एक फोन कॉल पर दी गई है। फोन पर जान से मारने की धमकी दिए जाने की शिकायत सांसद ने पुलिस को कर दी है। पुलिस भी तत्काल सांसद की शिकायत पर जांच में जुट गई है, वहीं शिकायत के बाद मोबाइल नंबर ट्रेस किया जा रहा है।

देवास शाजापुर लोकसभा सीट से हैं सांसद

मध्यप्रदेश के देवास के बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी को यह धमकी भरा फोन आया है। महेंद्रसिंह सोलंकी मध्यप्रदेश के देवास शाजापुर लोकसभा सीट से सांसद हैं। सोलंकी ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उन्हें फोन पर धमकी भरा फोल कॉल आया। फोन पर जान से मारने की धमकी आने के बाद सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने पुलिस को शिकायत की। उन्होंने एसपी संपत उपाध्याय से इस घटना की शिकायत की है। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी सांसद को मिली जान से मारने की धमकी