MP Police SI Bharti की कर लीजिए तैयारी, आ रहा है परीक्षा का नोटिफिकेशन

सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होने वाला है, जो पिछले 8 वर्षों के बाद आ रहा है। यह नोटिफिकेशन कितने पदों के लिए जारी किया जाएगा...चलिए आपको बताते हैं।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
Madhya Pradesh Police SI Recruitment Notification Expected Soon After 8 Years
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मप्र पुलिस सिपाही और फिर एएसआई भर्ती परीक्षा के नोटिफिकेशन के बाद अब तीसरी कड़ी में एमपी कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) भोपाल से सब इंस्पेक्टर भर्ती (mp si bharti) परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होने जा रहा है। वह भी पूरे 8 साल बाद। इसके पहले यह भर्ती साल 2017 में आई थी और तब 500 पद करीब थे।

कब तक नोटिफिकेशन आना संभावित

नोटिफिकेशन बनकर तैयार हो गया है और ईएसबी व पीएचक्यू के उच्च अधिकारियों ने इसे चेक कर लिया है। बस फाइनल अप्रूवल कर इसे जारी करने और वेबसाइट पर अपलोड करने की प्रक्रिया बाकी है।

कोशिश तो मंडल की यही है कि यह नोटिफिकेशन सोमवार यानी 6 अक्टूबर को ही रात तक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाए। यदि सोमवार को रह जाता है तो फिर इसे अगले कार्यदिवस पर जारी करने की तैयारी है। यानी इसके आने की अंतिम औपचारिकता रह गई है।

500 करीब पदों के लिए आएगी परीक्षा

यह परीक्षा जनवरी माह में संभावित है। करीब 500 पदों के लिए यह नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। परीक्षा के आवेदन भी जल्द ही बुलाने शुरू कर दिए जाएंगे। इस परीक्षा के लिए एक साल पहले गृह विभाग ने ट्वीट किया था और सीएम डॉ. मोहन यादव और फिर डीजीपी कैलाश मकवाना ने भी इसे लेकर जानकारी दी थी कि पुलिस में जल्द भर्ती की जाएगी।

MP Police SI Bharti से जुड़ी यह खबर शॉर्ट में समझें

  1. मप्र पुलिस द्वारा सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन 8 साल बाद जारी होने जा रहा है।

  2. यह भर्ती लगभग 500 पदों के लिए जनवरी में संभावित परीक्षा के रूप में आयोजित की जाएगी।

  3. नोटिफिकेशन तैयार हो चुका है और उसे फाइनल अप्रूवल के बाद वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

  4. आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी, और इस भर्ती में उम्र सीमा में कोई छूट नहीं दी जाएगी।

  5. कोविड के दौरान दी गई उम्र सीमा छूट की मांग थी, लेकिन यह नीतिगत मामला होने के कारण कैबिनेट स्तर पर निर्णय लिया जाएगा।

पुलिस भर्ती से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

कैसे करें MP पुलिस भर्ती में इंटरव्यू की तैयारी, डॉ. विकास दिव्यकीर्ति के ये स्मार्ट टिप्स करेंगे आपकी मदद

जल्द आएगा MP SI Bharti 2025 का नोटिफिकेशन, यहां जानें तैयारी के टिप्स और एप्लीकेशन प्रोसेस

MP पुलिस भर्ती: फिजिकल टेस्ट को मानें ब्रेन ब्रेक, नहीं पड़ेगा स्टडी पर असर, ऐसे करें तैयारी

एमपी पुलिस भर्ती में बनना है टॉपर, तो जानें रीजनिंग के सवालों को सेकेंड्स में सॉल्व करने के गेम चेंजर टिप्स

एमपी पुलिस भर्ती 2025 में Science में 100% स्कोर पाने के लिए पढ़ें NCERT के High-Weightage टॉपिक्स

उम्र सीमा में छूट नहीं मिलेगी

भले ही परीक्षा 8 साल बाद आ रही है लेकिन जानकारी के अनुसार इसमें भी उम्र सीमा की छूट नहीं दी जाएगी। आरक्षित वर्ग के लिए जो उम्र छूट के नियम हैं वह मिलेगी। वहीं अनारक्षित कैटेगरी व मप्र के बाहर के निवासियों के लिए उम्र सीमा को लेकर कोई छूट नहीं दी जाएगी। इसके पहले उम्मीदवार लगातार मांग कर रहे हैं कि एएसआई भर्ती (एएसआई भर्ती एमपी) भी सालों बाद आई है और इसी तरह एसआई भी सालों बाद आ रही है। ऐसे में कोविड में जैसे 3 साल की उम्र सीमा छूट दी थी, वह इसमें भी दी जाए। लेकिन यह नीतिगत मामला है और यह फैसला MP कैबिनेट स्तर पर ही हो सकता है।

सब इंस्पेक्टर भर्ती सब इंस्पेक्टर एमपी कर्मचारी चयन मंडल मप्र पुलिस MP कैबिनेट आरक्षित वर्ग मोहन यादव एएसआई भर्ती एमपी एएसआई भर्ती mp si bharti mp police si bharti si bharti
Advertisment