New Update
/sootr/media/media_files/2025/05/28/K2InW1j6IaugNaqC5v0a.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
MP News: इन दिनों प्रदेश में उमस भरी गर्मी के कारण बिजली की मांग चरम पर है, लेकिन आपूर्ति में हो रही तकनीकी खामियों और लापरवाही ने जनता को और परेशान कर दिया है। ग्वालियर में लगातार बिजली कटौती से परेशान जनता की आवाज़ आधी रात को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर तक पहुंची। मंत्री ने तुरंत निरीक्षण कर एक्शन लिया और अधिकारी को सस्पेंड किया।
Advertisment
आधी रात को ऊर्जा मंत्री ने किया निरीक्षण
जिले में बिजली जाने से लोग काफी परेशान हो चुके हैं।बार-बार बिजली फाल्ट के अलावा ट्रिपिंग की समस्या के कारण बिजली जाने की समस्या ने आम लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। बिजली अधिकारी समस्याओं की और तत्परता से ध्यान नहीं देते। लेकिन, अब इन परेशान लोगों के साथ प्रदेश के मंत्री खड़े हुए। जैसे ही मंत्री को ग्वालियर के पाताली हनुमान क्षेत्र में बिजली गुल होने की शिकायत मिली, उन्होंने रात के करीब 12 बजे औचक निरीक्षण (Surprise Inspection) का निर्णय लिया।
तानसेन नगर जोन में मिली खामी
निरीक्षण के दौरान तानसेन नगर ज़ोन में बिजली आपूर्ति बाधित पाई गई। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि पिछले 4 घंटे से बिजली नहीं थी। ऊर्जा मंत्री ने मौके पर ही कनिष्ठ अभियंता (Junior Engineer) को सस्पेंड करने का आदेश दिया।
अन्य क्षेत्रों में भी की गई जांच
ऊर्जा मंत्री ने फूलबाग, ट्रांसपोर्ट नगर, मोतीझील और सिकंदर कंपू क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ट्रिपिंग रजिस्टर की गहन जांच की और अधिकारियों को बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें:
शिकायतों पर फोकस
मंत्री ने कॉल सेंटर से उपभोक्ताओं की शिकायतों की स्थिति की जानकारी ली और कुछ उपभोक्ताओं से फोन पर बात कर समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। मुख्य महाप्रबंधक नितिन मांगलिक को पूरे शहर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us