मप्र लोक सेवा आयोग ( mppsc ) ने पूरा अगस्त निकाल दिया और लाखों उम्मीदवार टकटकी ही लगाए रहे कि अब कोई सूचना जारी होगी। अब भादों में उम्मीद हो रही है कि आयोग कम से कम इस माह सभी अटके रिजल्ट, शेड्यूल को लेकर स्थिति साफ कर देगा। इस बारे में जो द सूत्र को जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार यह है स्थिति...
राज्य सेवा परीक्षा 2022 के इंटरव्यू कब?
इसमें मेन्स रिजल्ट आए करीब 85 दिन हो चुके हैं। अभी तक इंटरव्यू शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। उधर उम्मीदवार 21 अक्टूबर से राज्य सेवा 2024 की मेन्स की तैयारी में जुट रहे हैं। वह सभी असमंजस में हैं। ऐसे में अभी ताजा खबर यह है कि आयोग दो-तीन दिन में ही इसे लेकर स्थिति साफ करने जा रहा है।
पीएससी चेयरमैन ने संबंधितों को पहले भी इसमें बैठक लेकर जल्द तारीख बनाकर लाने के लिए कहा था। अब परीक्षा विभाग ने यह शेड्यूल बनाया है और जो अंतिम तौर पर चैयरमैन डॉ. राजेश लाल मेहरा के साथ डिस्कस किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि तीन दिन में इसे लेकर स्थिति साफ हो जाएगी। हालांकि अभी गोपनीय विभाग में ही यह फाइल है तो स्थिति साफ नहीं है कि यह संभावित कब होगी।
ये खबर भी पढ़िए...MPPSC Recruitment: चिकित्सा अधिकारी पदों पर वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई
इस परीक्षा से ही सबसे ज्यादा उम्मीद
हाल के समय में जो राज्य सेवा परीक्षा हुई और भर्ती निकली, इसमें 2019 के सिवा यही 2022 की परीक्षा है, जिसमें सर्वाधिक 457 पद है। बाकी 2020 में भी कम थी और 2021, 2023 और 2024 में भी कम ही है। इसमें इंटरव्यू के लिए करीब 1600 उम्मीदवार हैं। इनके इंटरव्यू में कम से कम 40 से 50 दिन का समय लगेगा।
राज्य सेवा परीक्षा 2023 मेन्स का रिजल्ट
इसका मूल्यांकन काम जारी है। लोकसभा चुनाव के दौरान इसके वैल्यूशन में भी देरी हुई थी। हालांकि सितंबर माह में यह काम पूरा होकर रिजल्ट जारी होने की पूरी संभावना है। इसकी संभावित तारीख तभी सामने आएगी जब मूल्यांकन काम पूरा हो जाएगा। क्योंकि यह होने के बाद करीब दस दिन और रिजल्ट तैयार करने में लगते हैं।
राज्य सेवा प्री 2024 स्कोर कार्ड
यह लंबे समय से आयोग के पास तैयार है, लेकिन समस्या आरबीआई का नया नियम हैं, जिसमें बैंकिंग पेमेंट को लेकर प्रक्रिया बदली है। इसके लिए आयोग के सिस्टम में बदलाव करना होगा, जिसके लिए अधिकारी लगे हुए हैं। इसमें स्कोर कार्ड अपलोड के 50 रुपए फीस है, इसी फीस के भुगतान के कारण ही यह स्कोर कार्ड लंबित है। इसी सप्ताह इसका समाधान हो जाने की बात कही जा रही है।
आईटीआई प्रिंसिपल के इंटरव्यू
इसमें विभाग से विशेषज्ञ पैनल के नाम पीएससी को मिल गए हैं। अब फार्म की स्क्रूटनी हो रही है। इसके बाद इसमें इंटरव्यू का शेड्यूल तय किया जाएगा। हालांकि इसके बाद अंतिम रिजल्ट जारी होने और भर्ती प्रक्रिया होने पर आशंका है, क्योंकि हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर है। आयोग इसमें देख रहा है कि अंतिम रिजल्ट जारी करने पर कोई रोक तो नहीं है, लेकिन वह इंटरव्यू कराने की प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ रहा है।
असिस्टेंट प्रोफेसर के रिजल्ट में अभी ये स्थिति
इसमें अभी भी भोपाल विभाग स्तर से समस्या बरकरार है। अभी तक इन पदों का बंटवारा 87-13 फीसदी के फार्मूले से नहीं हुआ है। ऐसे में रिजल्ट बना होने के बाद भी यह जारी नहीं हो पा रहा है। पीएससी इसे लेकर भोपाल स्तर पर पत्राचार कर चुका है।
ग्रामोद्योग व वन सेवा मेन्स रिजल्ट जल्द
ग्रामोद्योग हेंडलूम असिस्टेंट डायरेक्टर और राज्य वन सेवा मेन्स 2023 की फाइनल आंसर की रविवार 1 सितंबर को जारी हो चुकी और अब रिजल्ट भी की उम्मीद की जा रही है कि जल्द जारी होगा। इस पर अंतिम तैयारी है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक