सभी राज्यों के लोक सेवा आयोग दावा करते हैं कि वे यूपीएससी (UPSC) की तर्ज पर चल रहे हैं, लेकिन एमपी लोक सेवा आयोग (MP PSC) एक साल के परीक्षा सिस्टम पर नहीं आ पाया है। यूपीएससी का प्री, मेन्स और इंटरव्यू से रिजल्ट तक का एक साल का सिस्टम ट्रैक पर रहता है। एमपी पीएससी को परीक्षा, रिजल्ट और इंटरव्यू की तारीखें भी पता नहीं होती।
क्यों उठी यह बात
पीएससी ने बीते सितंबर 2023 में इंटरव्यू और भर्ती शेड्यूल जारी किया था। इसमें राज्य सेवा परीक्षा 2022 के इंटरव्यू मई-जून 2024 और राज्य सेवा परीक्षा 2023 के इंटरव्यू अगस्त 2024 में प्रस्तावित किए थे। अब कुछ दिन पहले सितंबर 2024 में जो नया इंटरव्यू शेड्यूल जारी किया है, इसमें राज्य सेवा परीक्षा 2022 के इंटरव्यू दिसंबर-जनवरी और राज्य सेवा परीक्षा 2023 के इंटरव्यू मार्च-अप्रैल 2025 में संभावित होना बताया गया है। यानी आयोग खुद के शेड्यूल को ही फॉलो नहीं कर पा रहा है। उम्मीदवार मेन्स 2023 का रिजल्ट जल्द देने और राज्य सेवा परीक्षा 2022 का इंटरव्यू नवंबर में ही शुरू कराने की मांग कर रहे हैं।
औसतन दो साल में हो रहा एक परीक्षा शेड्यूल पूरा
हाल के समय में पीएससी ने 2020, 2021 के अंतिम रिजल्ट जारी कर भर्ती की है। राज्य सेवा परीक्षा 2019 तो एक अलग केस था, जिसमें चार साल लग गए। वहीं 2022 परीक्षा के इंटरव्यू होना है, जो दिसंबर में प्रस्तावित है यानी इसका रिजल्ट जनवरी अंत या फरवरी माह के पहले सप्ताह में आएगा। वहीं 2023 का मेन्स का रिजल्ट छह माह मे भी जारी नहीं हुआ।
ये सितंबर 2023 में जारी हुआ इंटरव्यू शेड्यूल
ये सितंबर 2024 में जारी हुआ शेड्यूल
इस तरह हो रही सिस्टम में देरी
राज्य सेवा परीक्षा 2020
इसकी प्री जुलाई 2021 में हुई, इसका रिजल्ट जनवरी 2022 में आया और फिर मेन्स अप्रैल में हुई और इसका रिजल्ट नौ माह बाद फरवरी 2023 मे आया। अप्रैल-मई 2023 में इंटरव्य हुए और जून 2023 में अंतिम भर्ती रिजल्ट आया।… करीब दो साल में शेड्यूल पूरा हुआ।
राज्य सेवा परीक्षा 2021
इसकी प्री दिसंबर 2023 में हुई, रिजल्ट जनवरी 2024 में आया और मेन्स जुलाई में होकर उसका रिजल्ट चार माह में नवंबर 2023 में जारी हुआ। इंटरव्यू अप्रैल-मई 2024 में होकर जून 2024 मे अंतिम रिजल्ट आया। यह परीक्षा शेड्यूल करीब डेढ़ साल में पूरा हुआ, जो हाल के समय में सबसे तेज था।
राज्य सेवा परीक्षा 2022
इसकी प्री मार्च 2023 में हुई, रिजल्ट जुलाई में आया, मेन्स जनवरी 2024 में हुई और इसका रिजल्ट करीब पांच माह में 7 जून 2024 को जारी हुआ। इसके बाद अब इंटरव्यू के संभावित शेड्यूल को देखें तो यह पांच माह बाद दिसंबर-जनवरी में होंगे। रिजल्ट जनवरी अंत या फरवरी पहले सप्ताह में संभावित। यानी शेड्यूल पूरा होने में करीब-करीब दो साल लग जाएंगे।
राज्य सेवा परीक्षा 2023
इसकी प्री दिसंबर 2023 में हुई और 18 जनवरी 2024 में ही रिजल्ट आया और फिर विरोध, आंदोलन के बीच सबसे कम समय देकर आयोग ने जिद में 11 मार्च से ही मेन्स भी करा दी। प्री रिजल्ट के 55 दिन बाद ही मेन्स हो ग,ई लेकिन रिजल्ट देने में आयोग की ढिलाई है कि छह माह में भी खत्म नहीं हो रही है। आज दिनांक ( 13 सितंबर) तक इसका रिजल्ट जारी नहीं हुआ है। उधर इसका इंटरव्यू शेड्यूल मार्च-अप्रैल में हैं। यानी यह होता भी है तो रिजल्ट मई में आएगा यानी इसका शेड्यूल भी डेढ़ साल से अधिक समय में पूरा होगा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक