New Update
/sootr/media/media_files/2ELglhQDVZe4cSFVozYI.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
भोपाल-सिंगरौली जाने वाले यात्रियों के लिए रेल प्रशासन की तरफ से खुशखबरी। भोपाल-सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस को अब सप्ताह में दो दिन की बजाय तीन दिन चलाने का निर्णय लिया गया है।
ये भी देखें...
इतिहास गवाह है...अयोध्या ने हमेशा सच्चे राजा के साथ विश्वास घात किया!
अब यह ट्रेन बुधवार,शनिवार के अलावा मंगलवार को भी चलाई जाएगी। भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन नंबर 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 11 जून से बुधवार एवं शनिवार के अतिरिक्त मंगलवार को भी चलेगी।
ये भी देखें...
ट्रेन नंबर 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 14 जून से अपने प्रारंभिक स्टेशन से मंगलवार एवं गुरुवार के अलावा अब शुक्रवार को भी चलेगी। ट्रेन को सप्ताह में 3 दिन चलने के लिए यात्री लगातार मांग कर रहे थे। BHOPAL SINGRAULI BHOPAL EXPRESS