मध्‍य प्रदेश में गोवंश हत्यारों के घरों पर पुलिस ने चलवाया बुलडोजर

रतलाम जिले के एक मंदिर में गोवंश का कटा हुआ सिर फेंक दिया गया। जिसके बाद उनके घरों पर बुलडोजर चलाया गया है। वहीं दूसरी तरफ मंडला में अवैध गोमांस व्यापार पर लगाम लगाने के लिए एक दर्जन से ज़्यादा घरों को मलबे में तब्दील कर दिया गया।

Advertisment
author-image
Aparajita Priyadarshini
New Update
QE2
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आमीन हुसैन, रतलाम.

मध्य प्रदेश में रतलाम के बाद मंडला में गौ हत्या की घटना सामने आ रही है। मंडला के पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के हवाले से बताया गया कि नैनपुर के भैनवाही इलाके में वध के लिए बड़ी संख्या में गायों को बंधक बनाए गया। पुलिस को सूचना मिलने के बाद राज्य के अधिकारियों ने सरकारी जमीन पर बने 11 घरों को बुलडोज़र से गिरा दिया। 

साथ ही पुलिस ने रेफ्रिजरेटर से 'गोमांस' बरामद किया। गोमांस बरामद होने के तुरंत बाद मामले में एफआईआर दर्ज की गई और एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया। 10 लोग अभी भी फरार हैं और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए व्यापक अभियान चलाया है। 

जिले के जावरा में मंदिर परिसर में गाय का सर फेंकने के बाद कल पुलिस ने चारों आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जुलूस निकालकर आरोपी पर एनएसए की कार्रवाई करते हुए जेल भेजा था।

आज प्रशासन ने जावरा में आरोपी नौशाद और शाहरुख के मकान पर प्रशासन का बुलडोजर चला कर घर को जमींदोज किया है। पिछले तीन दिनों से प्रदेश और जिले में इस मामले को लेकर चर्चाएं हो रही थी इस मामले को लेकर खुफिया जांच एजेंसी भी सक्रिय हुई है और अपने स्तर पर जांच कर रही है कि आरोपियों का इस घटना को अंजाम देने का मकसद क्या था?

ये भी पढ़ें...

पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा, टिकट पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, यहां जानें ऑफर

रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील 

रतलाम जिले के जावरा के जगन्नाथ महादेव मंदिर परिसर में शुक्रवार की सुबह जब पुजारी पहुंचे, तो उन्हें वहां गोवंश का कटा हुआ सिर मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटना से नाराज हिंदू समाज के लोगों ने जावरा के बाजार को बंद करा दिया और फोरलेन पर चक्का जाम कर दिया।

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि इस मामले में एक समुदाय विशेष के दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ किए जाने के बाद उनके घरों पर बुलडोजर चलाया गया। मौके पर बड़ी संख्या मेें पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। मकान पर बुलडोजर चलाया 

पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ने संवाददाताओं को बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस दोनों आरोपियों तक पहुंची। उन्हें हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई की गई।

जावरा के शहर काजी हाफिज भुरु भाईजान ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। madhya pradesh ratlam bulldozer action | रतलाम जिले के एक मंदिर में गोवंश का कटा हुआ सिर 

thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
जावरा के जगन्नाथ महादेव मंदिर परिसर रतलाम जिले के एक मंदिर में गोवंश का कटा हुआ सिर madhya pradesh ratlam bulldozer action मकान पर बुलडोजर चलाया