Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस 2025 को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने ध्वजारोहण की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इस साल 26 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर में ध्वजारोहण करेंगे, राज्यपाल मंगू भाई पटेल भोपाल के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में विभिन्न मंत्रियों और कलेक्टरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। आइए जानते हैं कि कौन किस जिले में करेगा ध्वजारोहण।
सीएम मोहन इंदौर में करेंगे ध्वजारोहण
दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले ध्वजारोहण की पूरी सूची जारी कर दी है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर में ध्वजारोहण करेंगे, जो उनके प्रभार वाला जिला है। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना में परेड की सलामी लेंगे, जबकि उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा जबलपुर और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल रीवा में ध्वजारोहण करेंगे। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय धार और राकेश सिंह छिंदवाड़ा में तिरंगा फहराएंगे। इसके अलावा, राज्य के अन्य मंत्रियों को भी अलग-अलग जिलों में ध्वजारोहण की जिम्मेदारी दी गई है।
धार्मिक शहरों में शराबबंदी पर उमा भारती ने की तारीफ, सीएम मोहन ने कहा- धन्यवाद दीदी
मंत्रियों को इन जिलों में मिली जिम्मेदारी
मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में मंत्रियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, सागर में मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल को ध्वजारोहण करेंगे। इसी प्रकार झाबुआ में विजय शाह, छिंदवाड़ा में राकेश सिंह, सिवनी में करण सिंह वर्मा, कटनी में उदय प्रताप सिंह, ग्वालियर में तुलसीराम सिलावट, नरसिंहपुर में गोविंद सिंह राजपूत, अलीराजपुर में संपत्तियां उईके, दतिया में एंदल सिंह कंसाना, नीमच में निर्मला भूरिया, हरदा में विश्वास सारंग, निवाड़ी में नारायण सिंह कुशवाहा, उमरिया में नागर सिंह चौहान, शिवपुरी में प्रदुमन सिंह तोमर, मैहर में राजा सिंह, बैतूल में नरेंद्र शिवाजी पटेल, अनूपपुर में दिलीप अहिरवार, सतना में प्रतिमा बागड़ी, रायसेन में नारायण सिंह, उज्जैन में गौतम टेटवाल, सीधी में दिलीप जायसवाल, खंडवा में धर्मेंद्र लोधी, टीकमगढ़ में कृष्णा गौर, पन्ना में इंदर सिंह परमार, चैतन्य कश्यप रतलाम में ध्वजारोहण करेंगे।
/sootr/media/media_files/2025/01/23/y0sUrtuSXMNKG9fq0kJf.jpeg)
/sootr/media/media_files/2025/01/23/Onvv3uWGn3edreWoofSC.jpeg)
रजिस्ट्रेशन सस्पेंड फिर भी अफसरों ने खुला छोड़ा नर्सिंग होम-अल्ट्रासाउंड सेंटर
इन जिलों में कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण
इसके अलावा, मध्य प्रदेश के 22 जिलों में कलेक्टर द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। कलेक्टर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी करेंगे। ये जिले हैं: देवास, गुना, अशोकनगर, भिंड, खरगोन, बड़वानी, सिंगरौली, बुरहानपुर, मंडला, बालाघाट, शाजापुर, मऊगंज, छतरपुर, सीहोर, राजगढ़, नर्मदा पुरम, आगर मालवा, मंदसौर, शहडोल, विदिशा और डिंडोरी।
/sootr/media/media_files/2025/01/23/8XZRb7L4oSvLwZbKC7Xj.jpeg)
CM मोहन यादव गुरुवार को करेंगे भोपाल के सबसे बड़े फ्लाई-ओवर का उद्घाटन
MP में आएगी निवेश की बाढ़, पुणे में CM मोहन यादव उद्योगपतियों से करेंगे संवाद