/sootr/media/media_files/2025/08/25/madhya-pradesh-scheduled-caste-tribe-official-employee-association-building-2025-08-25-13-05-09.jpg)
मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजाक्स) का नया प्रांतीय कार्यालय भवन का लोकार्पण रविवार (24 अगस्त) को किया गया। यह भवन 3.5 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ है।
यह भवन राज्य की राजधानी में स्थित है, जो न केवल अपने आकार बल्कि अपनी शानदार डिजाइन और सुविधाओं के कारण खास है। इस भवन का निर्माण विशेष रूप से उन कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए किया गया है।
ये खबर भी पढ़िए...मंत्री नागर सिंह चौहान ने किया चौकाने वाला खुलासा, मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती में मांगा जा रहा पैसा
24 अगस्त को किया गया इनॉगरेशन
रविवार को इस भवन का लोकार्पण मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने किया। इस मौके पर प्रदेश के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव, जे.एन. कंसोटिया भी मौजूद रहे और इसकी अध्यक्षता भी की। बता दें कंसोटिया ने भवन निर्माण की प्रक्रिया में अपनी अहम भूमिका निभाई है।
भोपाल के अजाक्स भवन में मौजूद हैं ये सुविधाएंइस भवन में कुल 5,000 वर्गफीट क्षेत्र में बने आधुनिक और आलीशान कार्यालय की सुविधाएं मौजूद हैं। नए भवन में कर्मचारियों और अधिकारियों की कार्यप्रणाली को सुचारू बनाने के लिए विभिन्न उच्च गुणवत्ता वाली सुविधाओं का प्रावधान किया गया है। भवन में मौजूद सुविधाएं इस प्रकार है...
|
ये खबर भी पढ़िए...मंत्री नागर सिंह चौहान बोले- BJP के सभी विधायक मंत्री बनने की दौड़ में
अजाक्स भवन निर्माण में योगदान
इस भवन के निर्माण में संगठनों के सदस्यों के साथ-साथ तीन आईएएस अधिकारियों और 31 अन्य पदाधिकारियों ने भी आर्थिक योगदान दिया। आईएएस अधिकारी जे.एन. कंसोटिया, कार्यवाहक अध्यक्ष बी.एस. जामोद और महासचिव मीनाक्षी सिंह का योगदान विशेष रूप से उल्लेखनीय है।
मध्यप्रदेश कर्मचारी संगठन | मध्यप्रदेश अजाक्स भवन | आईएएस जय नारायण कंसोटिया | आईएएस मीनाक्षी सिंह | MP News भोपाल न्यूज
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩