भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश, शुजालपुर में आंधी से पलटी बस, 5 यात्री घायल

एमपी में मई के अंतिम सप्ताह में मौसम का मिजाज फिर बिगड़ गया है। कहीं रिमझिम बारिश तो कहीं तेज हवाओं के साथ झमाझम पानी गिरा। भोपाल में शाम 5 बजे के आसपास बूंदाबांदी शुरू हो गई...

author-image
Sandeep Kumar
New Update
madhya-pradesh-storm-rain
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News: मध्य प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश झमाझम बारिश देखने को मिली। कुछ जगहों पर आंधी की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई। भोपाल में शाम 5 बजे से बूंदाबांदी शुरू हुई और देखते ही देखते कई इलाकों में तेज बारिश हो गई। कई जगहों पर आंधी के साथ बिजली चमक रही है। देवास में सुबह से रिमझिम और तेज बारिश हो रही है। वहीं शुजालपुर-पचोर नेशनल हाईवे पर तेज आंधी के चलते बस पलट गई, जिसमें 5 यात्री घायल हो गए।

भोपाल में बारिश

बारिश के साथ आंधी की रफ्तार इतनी तेज थी कि लोगों को दिन में ही वाहनों की हेडलाइट जलानी पड़ी। बिजली चमकने और गरज के साथ बारिश का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा, जिससे कई स्थानों पर जाम की स्थिति बनी।

ये खबर भी पढ़िए... खंडवा गैंगरेप: पोस्टमार्टम में सामने आई दरिंदगी, 6 फीट तक बाहर थी प्राइवेट पार्ट से आंतें

इंदौर, उज्जैन और देवास में तेज चली तेज हवा

इंदौर, उज्जैन और देवास में भी मौसम ने अचानक करवट ली। देवास में सुबह से रुक-रुककर बारिश होती रही। कई स्थानों पर आंधी इतनी तेज थी कि पेड़ और होर्डिंग्स हिलते दिखाई दिए। बैतूल के मुलताई, छिंदवाड़ा और राजगढ़ के ब्यावरा क्षेत्र में भी आंधी के साथ तेज बारिश हुई।

ये खबर भी पढ़िए... इंदौर लोकायुक्त में IAS हर्षिका सिंह और IAS दिव्यांक सिंह पर जांच के लिए प्रकरण दर्ज

ये खबर भी पढ़िए... 16.77 करोड़ GST चोरी मामला: गोयल की जमानत पर फैसला सुरक्षित

शुजालपुर में बस पलटी

शुजालपुर-पचोर नेशनल हाईवे पर दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बड़ा हादसा हो गया। चित्तौड़ा गांव के पास एक यात्री बस अचानक तेज हवा में असंतुलित होकर पलट गई। यह बस कुरावर से शुजालपुर जा रही थी और तलेन होकर आ रही थी। बस में 15 यात्री सवार थे, जिनमें से पांच को चोटें आई हैं।

ये खबर भी पढ़िए... एमपी में अधिकारियों को करना होगा 2 साल का कोर्स, मिलेगी डिग्री, खुद उठाना होगा खर्च

बैतूल-छिंदवाड़ा में भी तेज बारिश

बैतूल के मुलताई क्षेत्र और छिंदवाड़ा जिले में भी तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। राजगढ़ के ब्यावरा में लोगों को बिजली और नेटवर्क की समस्या का सामना करना पड़ा। खेतों में काम कर रहे किसान और मजदूरों को सुरक्षित स्थानों पर भागना पड़ा।

NOTE - अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

भोपाल इंदौर बारिश शुजालपुर छिंदवाड़ा बैतूल मध्य प्रदेश MP News