/sootr/media/media_files/2025/08/22/madhya-pradesh-tawa-dam-opened-5146-cusec-water-released-youth-swept-2025-08-22-15-43-52.jpg)
मध्यप्रदेश में मानसून की सक्रियता के कारण राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के उत्तर और पश्चिमी हिस्से में मानसून ट्रफ (Monsoon Trough) और एक अन्य ट्रफ के कारण लगातार बारिश हो रही है। इसके अलावा, एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) भी सक्रिय है।
इन सभी मौसमीय बदलावों के कारण राज्य में बारिश के साथ-साथ बाढ़ की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है। शुक्रवार, 22 अगस्त को भोपाल में रिमझिम बारिश हुई, लेकिन कुछ इलाकों में बाद में तेज बारिश भी हुई।
श्योपुर में नाले में बहे दो युवक, एक लापता
श्योपुर जिले के कराहल क्षेत्र में शुक्रवार को दो युवक नाले में बह गए। दोनों युवक दूध बेचने का काम करते थे। ग्रामीणों ने एक युवक को तो बचा लिया, लेकिन दूसरे युवक की तलाश एसडीईआरएफ (State Disaster Response Force) के जरिए की जा रही है। श्योपुर में सीप नदी के उफान पर आने के कारण निचली बस्तियों में पानी भर गया, और सड़कें बाधित हो गईं। बोदल की पुलिया बहने से सवाई माधोपुर रोड भी बंद हो गया।
तवा डैम से पानी छोड़ा गया
नर्मदापुरम जिले में स्थित तवा डैम (Tawa Dam) से शुक्रवार को एक गेट 3 फीट तक खोलकर 5146 क्यूसेक पानी (5146 cusec water) छोड़ा गया। इससे नर्मदा नदी के किनारे बसी बस्तियों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस पानी के रिसाव के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिससे निचले इलाकों में जलभराव हो गया।
तवा डैम का जलस्तर इस समय 1163 फीट (1163 feet) है, और यहां लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। पिछले 24 घंटे में नर्मदापुरम जिले में 12 मिलीमीटर बारिश (12 mm rainfall) दर्ज की गई है।
मध्यप्रदेश के मौसम की खबर पर एक नजर👉मध्यप्रदेश में भारी बारिश: राज्य के कई हिस्सों में मानसून की सक्रियता के कारण भारी बारिश हो रही है, खासकर उत्तर और पश्चिमी क्षेत्रों में। बारिश के साथ-साथ बाढ़ की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है। 👉श्योपुर में हादसा: श्योपुर जिले के कराहल क्षेत्र में दो युवक नाले में बह गए। एक युवक को बचा लिया गया, जबकि दूसरे की तलाश एसडीईआरएफ द्वारा की जा रही है। 👉तवा डैम से पानी का रिसाव: नर्मदापुरम जिले में तवा डैम से 5146 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिससे नर्मदा नदी के किनारे बसी बस्तियों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। 👉राजगढ़ और अन्य जिलों में बाढ़ और बारिश: तेज हवाओं और बारिश के कारण राजगढ़ में पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई। शाजापुर के अकोदिया में भी नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा है। 👉मौसम विभाग का अलर्ट: श्योपुर, नीमच, और मंदसौर जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना है। |
श्योपुर में सीप नदी उफान पर
श्योपुर जिले में सीप नदी के उफान से निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति बन गई है। तेज बहाव के कारण सवाई माधोपुर रोड पर बोदल की पुलिया भी बह गई। इससे रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया। इस बाढ़ के कारण श्योपुर जिले में जनजीवन प्रभावित हो गया है।
राजगढ़ में पेड़ गिरने से बिजली के तार टूटे
मध्यप्रदेश के अन्य जिलों में भी बाढ़ और बारिश का प्रभाव देखा जा रहा है। राजगढ़ जिले में तेज हवाओं और बारिश के कारण पेड़ गिरने से बिजली के तार टूट गए, जिसके कारण कई घंटे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रही। वहीं, शाजापुर के अकोदिया में भी नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश के श्योपुर, नीमच और मंदसौर जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है। यहां तक कि 8 इंच तक पानी गिरने की संभावना जताई गई है। श्योपुर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है। इसके अलावा, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, रतलाम, आगर-मालवा, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है।
MP में मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, बैतूल और मंडला से गुजरने वाली मानसून ट्रफ और दो साइक्लोनिक सकुर्लेशन का असर प्रदेश में बारिश के दौर को बढ़ा रहे हैं। विभाग ने 22 और 23 अगस्त के लिए कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
ये खबर भी पढ़िए...MP Weather Alert: रतलाम और डिंडौरी में मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर
मध्यप्रदेश का मानसून मीटर
मध्यप्रदेश में इन दिनों मानसून फिर से अपने रंग में आ गई है और बारिश का दौर शुरू हो चुका है। इस कारण पूरे प्रदेश में तेज और मध्यम बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश की औसत वार्षिक बारिश 37 इंच है, जबकि इस सीजन में अब तक 32.4 इंच बारिश हो चुकी है।
यह कुल लक्ष्य का 87 प्रतिशत है। अब बारिश का आंकड़ा निर्धारित लक्ष्य से केवल 4.6 इंच दूर है। वहीं, इस समय तक 5.8 इंच अधिक बारिश हुई है। मध्यप्रदेश में ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जैसे जिलों में तो सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो चुका है, वहीं कई जिलों में 80 प्रतिशत से अधिक बारिश हो चुकी है।
गुरुवार को MP के खुरई में 140.0 मिमी, मुंगावली में 134.0 मिमी, चंदेरी में 108.0 मिमी, सुल्तानपुर में 101.0 मिमी, रतलाम में 97.0 मिमी और गंजबसौदा में 95.6 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।
श्योपुर में बाढ़ बारिश | श्योपुर में बारिश का कहर | एमपी के कई जिलों में भारी बारिश | एमपी में भारी बारिश | भोपाल में बारिश | MP News
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩