मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (MP Tourism) ने ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) में आने वाले मेहमानों के लिए विशेष टूर पैकेज जारी किए हैं। इन पैकेजों का उद्देश्य मेहमानों को भोपाल (Bhopal) और उसके आसपास के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सैर कराना है। निगम ने इन पैकेजों की योजना 24 और 25 फरवरी के लिए बनाई है, ताकि मेहमानों को राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव हो सके।
विभिन्न पैकेजों का चयन
इन टूर पैकेजों में पांच अलग-अलग विकल्प दिए गए हैं, जो पर्यटकों को भोपाल और उसके आसपास के प्रमुख स्थलों पर घूमा सकेंगे। अधिकारियों ने बताया कि इन पैकेजों के तहत पर्यटकों को खास अनुभव मिलेंगे और राज्य के ऐतिहासिक और प्राकृतिक धरोहर को नजदीक से देख सकेंगे।
भोपाल हेरिटेज टूर
भोपाल हेरिटेज टूर में कमला पार्क, रानी कमलापति महल, गौहर महल, ताजुल मसाजिद, गोलघर म्यूजियम जैसे प्रमुख स्थल शामिल हैं। यह टूर सुबह 7 बजे शुरू होगा और इसका पैकेज प्रति व्यक्ति 700 रुपए होगा।
ये भी खबर पढ़ें... सीएम मोहन यादव से अपील : क्या GIS की तरह भोपाल हर दिन दुल्हन की तरह सजा नहीं रह सकता
भोपाल सिटी टूर
भोपाल सिटी टूर में ताजुल मसाजिद, ट्राइबल म्यूजियम, वन विहार, खुशीलाल आयुर्वेद सेंटर और मृगनयनी जैसे स्थल शामिल हैं। इस पैकेज की कीमत 1 हजार 600 से लेकर 3 हजार 800 रुपए तक होगी।
भोपाल-उदयगिरी, सांची-भोपाल टूर
भोपाल-उदयगिरी, सांची-भोपाल टूर में पर्यटकों को इन प्रसिद्ध स्थल और उनकी ऐतिहासिक अहमियत से परिचित कराया जाएगा। इस पैकेज का मूल्य 1 हजार 600 से 3 हजार 800 रुपए प्रति व्यक्ति रहेगा।
ये भी खबर पढ़ें... ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, जानें GIS के बारे में सबकुछ
भोपाल-भीमबेटका-भोपाल टूर
भीमबेटका गुफाएं, जो विश्व धरोहर स्थल हैं, इस पैकेज में शामिल हैं। यह टूर एक हजार 600 से 3 हजार 800 रुपए प्रति व्यक्ति के बीच रहेगा।
भोपाल-उज्जैन-भोपाल टूर
उज्जैन, जो एक धार्मिक और ऐतिहासिक शहर है, के दर्शन भी इस पैकेज में होंगे। इसका पैकेज भी 1 हजार 600 से 3 हजार 800 रुपए प्रति व्यक्ति तक होगा।
ये भी खबर पढ़ें... जीआईएस: इन्फ्रास्ट्रक्चर और प्रकृति का बेजोड़ संगम, इसी से निवेशक हो रहे आकर्षित
भोपाल में और भी आकर्षक स्थलों की सजावट
इन पैकेजों के अलावा, शहर के अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों को भी सजाया गया है। मेहमानों को इन स्थलों पर घुमाने का विशेष प्रबंध किया गया है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें