परिवहन घोटाले की जांच को लेकर कांग्रेस विधायकों ने पहने कंकाल बने कपड़े, किया प्रदर्शन

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाते हुए कहा कि परिवहन घोटाला प्रदेश के नर्सिंग घोटाले के बाद सबसे बड़ा घोटाला है और सरकार इसमें लीपापोती कर रही है।

author-image
Sanjay Sharma
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल। परिवहन घोटाला प्रदेश के नर्सिंग घोटाले के बाद सबसे बड़ा घोटाला है और सरकार इसमें लीपापोती कर रही है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि इसी घोटाले के चलते मंत्री गोविंद राजपूत और उनके सहयोगियों ने करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है, फिर भी सरकार कार्रवाई से बच रही है।

कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन

मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र के चौथे दिन नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने परिवहन घोटाले की जांच को लेकर विधानसभा परिसर में मौजूद गांधी प्रतिमा के सामने अनोखा प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस विधायक अपने हाथों में प्रतीकात्मक सोने की ईंट और कंकाल बने कपड़े पहनकर आए और परिवहन घोटाले में शामिल सभी किरदारों को बेनकाब करते हुए जांच की मांग की।

खबर यह भी...सदन में कर्ज के मुद्दे पर हंगामा, उमंग सिंघार बोले- सरकार का बजट झूठ का पुलिंदा

'नर्सिंग घोटाले के बाद सबसे बड़ा घोटाला'

इस अवसर पर बात करते हुए मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाते हुए कहा कि परिवहन घोटाला प्रदेश के नर्सिंग घोटाले के बाद सबसे बड़ा घोटाला है और सरकार इसमें लीपापोती कर रही है। उन्होंने कहा कि इसी घोटाले के चलते मंत्री गोविंद राजपूत, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, उनके सहयोगी संजय श्रीवास्तव, संजय डांडे, वीरेश तुमराम जैसे लोगों ने हजारों करोड़ की संपत्ति बना ली है। सरकार इनकी जांच क्यों नहीं कराना चाहती?

खबर यह भी...सोनिया भारद्वाज सुसाइड केसः उमंग सिंघार के खिलाफ SC में क्रिमिनल SLP दाखिल

'बड़ी मछलियों पर सरकार हाथ क्यों नहीं डालना चाहती?'

उमंग सिंघार ने कहा कि सौरभ शर्मा सिर्फ छोटी मछली है, बड़ी मछलियों पर सरकार हाथ क्यों नहीं डालना चाहती? उन्होंने सवाल उठाया कि क्या मुख्यमंत्री इसलिए इस आग में हाथ नहीं डालना चाहते कि उनके भी हाथ जल जाएंगे? नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि खेतों में सोने की ईंटें निकल रही हैं, जबकि पूरा प्रदेश कर्ज के बोझ से कंगाल हो गया है। उन्होंने कहा कि जनता कंकाल की तरह होती जा रही है और घोटाले में लिप्त मंत्री और अधिकारी करोड़पति होते जा रहे हैं। उमंग सिंघार ने आगे कहा कि इस पर जांच होनी चाहिए और सभी किरदार बेनकाब होने चाहिए।

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

उमंग सिंघार विधानसभा उमंग सिंघार कांग्रेस MP नर्सिंग घोटाला Saurabh Sharma former rto constable saurabh sharma bhopal saurabh sharma