सदन में कर्ज के मुद्दे पर हंगामा, उमंग सिंघार बोले- सरकार का बजट झूठ का पुलिंदा

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को कांग्रेस ने झूठ का पुलिंदा बताया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बजट को जादुई आंकड़ों और जुमलेबाजी का बजट करार दिया। उन्होंने कहा कि बजट में युवाओं के लिए रोजगार और आदिवासियों के लिए ठोस योजनाएं नहीं हैं।

author-image
Sanjay Sharma
एडिट
New Update
budget Leader of Opposition Umang Singhar Reaction

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार।

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश सरकार का बजट बुधवार (12 मार्च) को पेश हो गया है। बजट सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कर्ज के मुद्दे पर प्रदर्शन कर सरकार को जमकर घेरा। बजट को लेकर मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार को घेरा है। उन्होंने सरकार के बजट को झूठ का पुलिंदा बताया है। उन्होंने सरकार पर कर्ज बढ़ाने, युवाओं की नौकरियों को नजरअंदाज करने और आदिवासी समुदाय के लिए ठोस योजना न होने का आरोप लगाया।

नेता प्रतिपक्ष की प्रतिक्रिया के मुख्य बिंदु...

  • ये कर्ज का बजट है इससे किसी के घर का विकास नहीं होता। आज हर व्यक्ति पर 50 हजार से ज्यादा का कर्ज सरकार ने लाद दिया है। सरकार कर्ज लेकर कर्ज पटाने में लगी है।
  • वित्त मंत्री ने प्रदेश की जनता को आसमान दिखा दिया, सपने दिखा दिए, लेकिन ये सपने कब पूरे होंगे इसका कोई स्पष्ट जवाब सरकार के पास नहीं है।
  • सरकार के बजट में आदिवासी समुदाय के लिए कोई स्पष्ट नीति नहीं है। वित्त मंत्री ने कहा कि 100 आदिवासी गांवों को सौर ऊर्जा देंगे। क्या सिर्फ 100 ही गांव सरकार को दिखाई दे रहे हैं बाकी का क्या होगा ?
  • इस बजट में युवाओं की नौकरी और एससी एसटी और पिछड़ा वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति को लेकर कोई योजना नहीं है। इसके अलावा नई भर्तियों को लेकर भी सरकार की मंशा स्पष्ट नहीं है।
  • राम पथगमन के लिए सिर्फ 30 करोड़ दे रहे हैं इससे क्या होगा? बीजेपी राम के नाम पर वोट तो लेना चाहती है लेकिन उनके पथ के लिए कुछ नहीं करना चाहती।
  • सरकार कह रही है प्रदेश के अंदर भुखमरी नहीं है जबकि हकीकत ये है कि बीमारू राज्यों की सूची में मध्य प्रदेश का स्थान दूसरे नंबर पर है। वित्त मंत्री झूठे आंकड़े क्यों दे रहे हैं।
  • वित्त मंत्री ने स्किल डेवेलपमेंट की बात करी लेकिन कितने युवाओं को इसके जरिये रोजगार मिला और नई भर्तियां कब होंगी इसकी कोई बात नहीं की।
  • लाड़ली बहना योजना में 3 लाख से ज्यादा महिलाओं की संख्या कम कर दी गई, साथ ही उन्हें 3000 रुपए देने की कोई बात सरकार ने नहीं की है। ये लाड़ली बहनों के साथ धोखा है।
  • सांची को सरकार बैकडोर से अमूल को देना चाहती है, ऐसे में प्रदेश के किसानों और दूध उत्पादन करने वालों का क्या होगा ?
  • सिंहस्थ में पिछले बार घोटाला हुआ इसबार ऐसा ना हो ये सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए और सही मायनों में धर्म और संस्कृति के लिए कुछ करना चाहिए।

5 मुख्य बिंदुओं से समझें पूरा मामला 

✅नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मध्य प्रदेश के बजट को झूठ का पुलिंदा बताया और कहा कि यह सिर्फ कर्ज बढ़ाने वाला बजट है।

✅बजट में युवाओं की नौकरियों और एससी, एसटी छात्रों की छात्रवृत्ति का कोई जिक्र नहीं किया गया।

✅लाड़ली बहना योजना में 3 लाख महिलाओं को बाहर कर दिया गया और 3000 रुपए देने की बात नहीं की गई।

✅राम पथगमन के लिए मात्र 30 करोड़ रुपए का प्रावधान, कांग्रेस ने इसे दिखावा करार दिया।

✅सांची डेयरी को अमूल को सौंपने की साजिश का आरोप, सिंहस्थ में घोटाले की संभावना जताई गई।

ये खबर भी पढ़ें...

MP Budget 2025: 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ के बजट में किसे क्या मिला जानें

MP Budget 2025 : 3 लाख से ज्यादा नौकरियां, 11 नए आयुर्वेदिक कॉलेज; युवाओं के लिए बजट में बड़े ऐलान

लाड़ली बहनों को केंद्र की तीन योजनाओं से जोड़ा जाएगा, मोहन सरकार ने बजट में किया ऐलान

वित्त मंत्री देवड़ा ने पेश किया अनुपूरक बजट, सड़कों और पुलों के लिए 2500 करोड़ का प्रावधान

 

 








भोपाल न्यूज नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश सरकार Umang Singhar मध्य प्रदेश विधानसभा एमपी बजट 2025