/sootr/media/media_files/2025/03/12/xIdfuXtUddzFkPVxubVU.jpg)
MP Budget 2025 : मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में बजट पेश किया है। प्रदेश सरकार ने बजट 2025 में युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा प्रस्तुत इस बजट में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से लेकर उच्च शिक्षा तक के लिए बड़े प्रावधान किए गए हैं। सरकारी नौकरियों, तकनीकी शिक्षा और परंपरागत व्यवसायों को मजबूत करने के लिए योजनाएं बनाई गई हैं।
तीन लाख से ज्यादा नए रोजगार अवसर
वित्त मंत्री ने बताया कि "डेस्टिनेशन-मध्यप्रदेश निवेश" अभियान के तहत कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनसे कुल 3.74 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। प्रदेश में पहले से मौजूद औद्योगिक क्षेत्रों के अलावा 14 हजार 500 एकड़ भूमि पर 39 नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जा रहे हैं। इससे युवाओं को 3 लाख से ज्यादा नए रोजगार के अवसर खुलेंगे।
युवा कल्याण के लिए मध्यप्रदेश में "स्वामी विवेकानंद युवा-शक्ति मिशन" प्रारंभ किया गया है, जिसके माध्यम से प्रदेश के युवाओं की विशिष्ट क्षमताओं का संवर्धन तथा दक्षता उन्नयन किया जायेगा। यह मिशन हमारी सरकार की युवाओं के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है
— Jansampark MP (@JansamparkMP) March 12, 2025
-उप मुख्यमंत्री… pic.twitter.com/4Vh7vao1v9
डिजिटल यूनिवर्सिटी होगी शुरुआत
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि सरकार डिजिटल यूनिवर्सिटी शुरू की। इससे छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई की बेहतर सुविधा मिलेगी। यह यूनिवर्सिटी उच्च शिक्षा को आसान और सुलभ बनाएगी, जिससे युवा अपने घर बैठे ही अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे और नए कौशल सीख पाएंगे।
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेष प्रावधान
प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए बेहतर तैयारी का अवसर देने हेतु 20 करोड़ 52 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। यह धनराशि उन छात्रों के लिए सहायक होगी जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इससे राज्य में अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों में सफलता पाने में मदद मिलेगी।
ये खबर भी पढ़ें...MP Budget 2025 : कोई नया टैक्स नहीं लगेगा, 11 आयुर्वेदिक कॉलेज
प्रदेश में 11 नए आयुर्वेदिक कॉलेज खुलेंगे
मध्यप्रदेश सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में पारंपरिक चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए 11 नए आयुर्वेदिक कॉलेज और अस्पताल खोलने जा रही है। पन्ना, गुना, भिंड, श्योपुर और शुजालपुर में 50 बिस्तरों वाले आयुर्वेदिक अस्पताल बनाए जाएंगे। इसके अलावा, बालाघाट, शहडोल, सागर, नर्मदापुरम और मुरैना में नए आयुष महाविद्यालय खोले जाएंगे। इन कॉलेजों और अस्पतालों से प्रदेश में आयुर्वेदिक चिकित्सा को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी। सरकार का यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने और पारंपरिक चिकित्सा को लोकप्रिय बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।
प्रदेश में उच्च शिक्षा का विस्तार
मध्यप्रदेश सरकार ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़े कदम उठाए हैं। प्रदेश के 73 विश्वविद्यालयों (सरकारी और निजी) में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की शिक्षा शुरू की जा रही है, जिससे छात्र आधुनिक तकनीकों से रूबरू होंगे और उन्हें भविष्य के लिए तैयार किया जाएगा। इसके अलावा, खरगोन और गुना में नए महाविद्यालय खोले जाएंगे, जिससे उच्च शिक्षा की सुविधा अधिक छात्रों तक पहुँच सकेगी।
युवा कल्याण के लिए मध्यप्रदेश में "स्वामी विवेकानंद युवा-शक्ति मिशन" प्रारंभ किया गया है, जिसके माध्यम से प्रदेश के युवाओं की विशिष्ट क्षमताओं का संवर्धन तथा दक्षता उन्नयन किया जायेगा। यह मिशन हमारी सरकार की युवाओं के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है
— Jansampark MP (@JansamparkMP) March 12, 2025
-उप मुख्यमंत्री… pic.twitter.com/4Vh7vao1v9
IIT और ITI संस्थानों का विस्तार
राज्य सरकार आने वाले 5 वर्षों में एक आईआईटी संस्थान खोलने की योजना बना रही है, जिससे प्रदेश के छात्रों को उच्च स्तरीय तकनीकी शिक्षा के अवसर मिलेंगे। साथ ही, जिन क्षेत्रों में अब तक आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) नहीं हैं, वहाँ नए आईटीआई खोले जाएंगे, जिससे युवाओं को व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
ये खबर भी पढ़ें...उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में 2% आरक्षण
छात्रावासों में बेहतर सुविधाएं
प्रदेश सरकार ने छात्रों के लिए 22 नए छात्रावास बनाने की घोषणा की है, जिससे दूरदराज के छात्रों को रहने की बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। साथ ही, छात्रावासों में मेस और इंटरनेट की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे छात्रों को पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल मिल सकेगा।
ये खबर भी पढ़ें... महाकाल मंदिर में इस बार नहीं उड़ेगा रंग गुलाल, समिति ने लिया बड़ा फैसला
परंपरागत व्यवसायों को मिलेगा बढ़ावा
मध्यप्रदेश सरकार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने और परंपरागत व्यवसायों (Traditional Occupations) को संरक्षित करने के लिए भी विशेष योजनाएँ लागू करेगी। यह पहल उन युवाओं के लिए लाभकारी होगी जो खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें