/sootr/media/media_files/2025/03/12/U7flbqPCKkUFtc6aDrCE.jpg)
outstanding sportspersons government jobs reservation : उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार आरक्षण देगी। राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा की ओर से विधानसभा में बताया गया है कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों सरकारी नौकरी में 2 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र के दौरान मंत्री वर्मा ने यह जानकारी दी है।
ये खबर भी पढ़ें... भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED का समन, शराब घोटाले में होना होगा 15 मार्च को पेश
खेल आयोजन के लिए तीन करोड़ रुपए
बजट सत्र के दौरान मंत्री टंकराम ने सदन को बताया कि छत्तीसगढ़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को शासकीय नौकरी में 2 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। वर्तमान सरकार ने 2024 में वर्ष में दो बार राज्य खेल अलंकरण समारोह आयोजित कर खिलाड़ियों को सम्मानित और उन्हें प्रोत्साहित किया। खेलों के अंर्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजनों के लिए 3 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों के गढ़ में प्रियंका चोपड़ा... प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से आईं
3890 करोड़ रुपए मंजूर
राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा के विभागों के लिए 3890 करोड़ 67 लाख 95 हजार रुपए की अनुदान मांगें पारित की गईं। इसमें भू-राजस्व तथा जिला प्रशासन विभाग के लिए 2158 करोड़ 65 लाख 81 हज़ार रुपए,राजस्व विभाग के लिए 26 करोड़ 49 लाख 65 हज़ार रुपए, प्राकृतिक आपदाओं एवं सूखाग्रस्त क्षेत्रों में राहत के लिए 1552 करोड़ 69 लाख 39 हज़ार रुपए और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के लिए 152 करोड़ 83 लाख 10 हज़ार रुपए शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़ें... चैतन्य बघेल के ठिकानों से ED को पता चला किन बड़े नामों तक पहुंचा पैसा
FAQ
ये खबर भी पढ़ें... मुस्लिम दुकानदार ने नाबालिग को दिखाया प्राइवेट पार्ट, मस्जिद घेरी...