नक्सलियों के गढ़ में प्रियंका चोपड़ा... प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से आईं

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने क्रू मेंबर के साथ हैदराबाद से प्राइवेट विमान से जगदलपुर पहुंची थी। इससे पहले साउड के सुपर स्टार महेश बाबू, पृथ्वीराज सुकुमारन भी जगदलपुर में फिल्म की शूटिंग करने आए थे।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Priyanka Chopra visit Naxal stronghold came by private chartered plane the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नक्सलियों के गढ़ बस्तर में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। उन्हें क्रू मेंबर्स के साथ जगदलपुर एयरपोर्ट पर देखा गया है। इससे पहले साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार महेश बाबू भी जगदलपुर में फिल्म की शूटिंग के लिए आए थे।

ये खबर भी पढ़िए...मुस्लिम दुकानदार ने नाबालिग को दिखाया प्राइवेट पार्ट, मस्जिद घेरी...

साउथ के सुपर स्टार भी आए थे शूटिंग करने

जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने क्रू मेंबर के साथ हैदराबाद से प्राइवेट विमान से जगदलपुर पहुंची थी। इससे पहले साउड के सुपर स्टार महेश बाबू, पृथ्वीराज सुकुमारन भी जगदलपुर में फिल्म की शूटिंग करने आए थे। जगदलपुर ओडिशा से लगा हुआ है। साउथ की फिल्मों की शूटिंग के लिए छत्तीसगढ़ का घने वन का यह इलाका धीरे-धीरे प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है।

ये खबर भी पढ़िए...चैतन्य बघेल के ठिकानों से ED को पता चला किन बड़े नामों तक पहुंचा पैसा

बस्तर की बदल रही फिजा

ज्ञात हो कि बस्तर का इलाका नक्सलियों का गढ़ माना जाता है। पिछले कुछ समय से छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलियों के खिलाफ लगातार मुहिम चला रही है। पिछले एक साथ में 300 के करीब नक्सली पुलिस फोर्स ने मार गिराए हैं। इसके साथ ही 500 से ज्यादा ईनामी नक्सलियों ने सरेंडर किया है। फोर्स ने नक्सली नेता हिडमा के गांव पूवर्ति में कैंप स्थापित करने में सफलता हासिल की है।

ये खबर भी पढ़िए...अडानी लगाएंगे 66 हजार करोड़ के पावर प्लांट, जिंदल के 12000 करोड़ आएंगे

नक्सलियों के कमजोर पड़ने के साथ ही बस्तर पर पर्यटकों को भी लुभा रहा है। यहां ईको टूरिज्म एक प्रमुख इंडस्ट्री के रूप में उभर रहा है। छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय की सरकार नक्सलियों के पुनर्वास के लिए भी तेजी से काम कर रही है। इसका असर भी देखा जा रहा है, जहां कभी आम आदमी भी जाने से डरता था, वहां फिल्म स्टार आ रहे हैं।

ये खबर भी पढ़िए...न्यायधानी के नामी हॉस्पिटल में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही,छात्रा की मौत

Priyanka Chopra प्रियंका चोपड़ा ​​​​​​​Chhattisgarh Naxal attack bollywood actress priyanka chopra बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा Naxal Chhattisgarh Naxal नक्सल CG Naxal News cg naxal terror chhattisgarh naxal area