Chhattisgarh liquor scam Bhupesh Baghel son Chaitanya ED summons : छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे का भी नाम ईडी की लिस्ट में जुड़ गया है। बताया जा रहा है कि 2000 करोड़ से ज्यादा के इस घोटाले में ईडी जल्द ही बघेल के बेटे को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाने वाली है।
ये खबर भी पढ़ें... गरीब फैमिली से है भूपेश बघेल की बहू, बेटा करोड़ों के घोटाले में फंसा
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और डॉक्यूमेंट जब्त
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईडी ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से जुड़े परिसर से कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और डॉक्यूमेंट जब्त किए हैं। ईडी चैतन्य बघेल के ठिकानों की तलाशी और एक्शन इकट्ठा किए गए साक्ष्यों और कुछ बयानों के आधार पर ले रही है।
ये खबर भी पढ़ें... Weather Update: होली से पहले ही पड़ने लगी चिलचिलाती गर्मी, बढ़ेगा पारा
ईडी सूत्रों के अनुसार चैतन्य बघेल को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ईडी ने चैतन्य बघेल के ठिकानों सहित छत्तीसगढ़ में 14 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चलाया। उल्लेखनीय है कि शराब घोटाले को लेकर आरोप है कि इसमें 2019 और 2022 के बीच राज्य के खजाने से करीब 2,161 करोड़ रुपए की हेराफेरी की गई।
ये खबर भी पढ़ें... भूपेश बघेल के घर ED की रेड... कई ठिकानों पर पड़ा छापा
ईडी के मुताबिक जांच के दौरान एजेंसी को ऐसे सबूत मिले हैं, जिनका संबंध चैतन्य बघेल से है। एजेंसी ने मौजूदा सबूतों को तलाशी का आधार बताया है। ईडी की जांच में सीनियर ब्यूरोक्रेट्स, राजनेताओं और आबकारी विभाग के अधिकारियों से जुड़े एक नेटवर्क का भी पता चला है।
ये खबर भी पढ़ें... विधानसभा ने कांग्रेस विधायकों को किया सस्पेंड, मचा रहे थे हंगामा