विधानसभा से कांग्रेस विधायकों को किया सस्पेंड, मचा रहे थे हंगामा

ED Raid In Former CM Bhupesh Baghel : पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ईडी की रेड मामले ने बवाल मचा दिया है। रेड पड़ने पर कांग्रेस पार्टी में हलचल तेज हो गई।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Assembly suspends Congress MLAs creating ruckus the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ED Raid In Former CM Bhupesh Baghel : पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ईडी की रेड मामले ने बवाल मचा दिया है। रेड पड़ने पर कांग्रेस पार्टी में हलचल तेज हो गई। ईडी की कार्रवाई का विरोध करने के लिए कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में जमकर हंगामा मचाया।

ये खबर भी पढ़िए...घोटाले का पैसा भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य के पास, ED को मिले सबूत

षड्यंत्र का जवाब देंगे - बैज

मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का बयान सामने आया है। बैज ने ईडी की दबिश को भाजपा की हताशा बताते हुए कहा- BJP की राजनीति जांच एजेंसियों के सहारे चल रही है। सात साल पुराने झूठे केस को अदालत ने खारिज कर दिया। लेकिन दुर्भावना से ईडी को मोहरा बना दिया गया।

आज सुबह ईडी की टीम पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के निवास पर पहुंची। ये जांच है या राजनीतिक प्रतिशोध ?अगर भाजपा यह सोच रही है कि कांग्रेस को डराया या रोका जा सकता है। तो यह उसकी सबसे बड़ी भूल है। कांग्रेस न झुकी है, न झुकेगी अब हर षड्यंत्र का जवाब और भी दमदार होगा।

ये खबर भी पढ़िए...भूपेश बघेल के घर ED की रेड... कई ठिकानों पर पड़ा छापा

जब काफी देर तक विधायक शांत नहीं हुए तो विधानसभा ने कांग्रेसी विधायकों को निलंबित कर दिया। तब कांग्रेस विधायक विधानसभा के बाहर गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए। कांग्रेस विधाकों को मनाने के लिए तीन मंत्री पहुंचे, लेकिन वे नहीं माने और पूरे दिन के लिए सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया।

ये खबर भी पढ़िए...कांग्रेस MLA बघेल के घर ED रेड से नाराज, करेंगे बड़ा विरोध प्रदर्शन

दबिश पर भड़के कांग्रेसी 

इसके बाद सभी कांग्रेस विधायक भिलाई के लिए रवाना हुए। आज यानी 10 मार्च सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई पूर्व सीएम भूपेश बघेल के निवास पर ईडी की दबिश को लेकर विपक्ष सदन के भीतर आक्रामक नजर आया। विपक्ष के सदस्य नारेबाजी करते हुए गर्भगृह तक पहुंच गए। गर्भगृह में पहुंचकर नारेबाजी करने पर विपक्ष के सदस्य निलंबित हुए। निलंबन के बाद विपक्षीय सदस्य गर्भगृह में धरने पर बैठ गए हैं।

ये खबर भी पढ़िए...गरीब फैमिली से है भूपेश बघेल की बहू, बेटा करोड़ों के घोटाले में फंसा

Bhupesh Baghel Chhattisgarh Congress Chhattisgarh Congress Committee CG Congress Bhupesh CG Congress Protest