गरीब फैमिली से है भूपेश बघेल की बहू, बेटा करोड़ों के घोटाले में फंसा

कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल ईडी की टारगेट पर है। ईडी के मुताबिक घाेटाले का पैसा चैतन्य बघेल को भी मिला है। 

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Bhupesh Baghels daughter in law from poor family son involved scam worth crores the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल ईडी की टारगेट पर है। ईडी के मुताबिक घाेटाले का पैसा चैतन्य बघेल को भी मिला है। चैतन्य की शादी 2022 में हुई थी। चैतन्य की पत्नी ख्याति वर्मा मूलतः छत्तीसगढ़ के भाटापारा की रहने वाली हैं। सीएम बघेल की बहू ख्याति बघेल के पिता का नाम सुशील वर्मा था। ख्याति वर्मा के पिता सुशील वर्मा का देहांत बचपन में ही हो गया था. उनकी मां का नाम भावना है।

ये खबर भी पढ़िए...घोटाले का पैसा भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य के पास, ED को मिले सबूत

बीआईटी काॅलेज से ख्याति ने की पढ़ाई

शादी समारोह का आयोजन काफी भव्य तरीके से किया गया था. ख्याति वर्मा ने बीआईटी कालेज से एमबीए की पढ़ाई की है शादी से पहले वह एक बैंक में काम करती थीं लेकिन अब हाउस मेकर हैं उन्होंने अपनी बैंक की सर्विस छोड़ दी है वह पढ़ाई में बचपन से ही अच्छी रही हैं ख्याती वर्मा की पढ़ाई-लिखाई भिलाई में हुई है

ये खबर भी पढ़िए...भूपेश बघेल के घर ED की रेड... कई ठिकानों पर पड़ा छापा

वह एक किसान परिवार से हैं उनके परिवार की कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं रही है लेकिन वे सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे हैं चैतन्य और ख्याती बघेल की शादी में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया, राजीव शुक्ल, उद्योगपति नवीन जिंदल समेत कई नेता और मंत्री शामिल हुए थे

FAQ

चैतन्य बघेल पर किस आरोप के तहत ईडी ने कार्रवाई की?
ईडी के अनुसार, चैतन्य बघेल पर आरोप है कि शराब घोटाले से जुड़ा पैसा उन्हें भी मिला है। ईडी इस मामले की जांच कर रही है और चैतन्य बघेल को टारगेट किया है।
ख्याति वर्मा की शैक्षिक पृष्ठभूमि के बारे में क्या जानकारी है?
ख्याति वर्मा ने बीआईटी कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई की है। वे बचपन से ही पढ़ाई में अच्छी रही हैं। शादी से पहले वह एक बैंक में काम करती थीं, लेकिन अब हाउस मेकर हैं।
चैतन्य और ख्याति बघेल की शादी में कौन-कौन से नेता शामिल हुए थे?
चैतन्य और ख्याति बघेल की शादी में कई प्रमुख नेता शामिल हुए थे, जिनमें मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया, राजीव शुक्ला, और उद्योगपति नवीन जिंदल सहित अन्य मंत्री और नेता शामिल थे।
Chhattisgarh News भूपेश बघेल Bhupesh Baghel Bhupesh Baghel former CM CG News chhattisgarh news in hindi chhattisgarh news update Chhattisgarh news today cg news in hindi cg news update cg news today bhupesh baghel cg