भारत ने आईसीसी चैंपियनशिप में जीत हासिल की। न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर आईसीसी का अवार्ड अपने नाम किया। भारत खिलाड़ियों की बड़ी जीत का जश्न छत्तीसगढ़ में भी धूमधाम से मनाया गया। क्रिकेट प्रेमी आतिशबाजी और रंग एक साथ उड़ाते दिखे। रायपुर के जयस्तंभ चौक में क्रिकेट फैंस जुटे और इंडिया इंडिया के नारे लगाते रहे।
ये खबर भी पढ़िए...BSF जवानों ने लड़की से की छेड़खानी,NSUI नेताओं ने अनहोनी होने से बचाया
होली-दिवाली की खुशी एक साथ
लिटिल फैंस से लेकर बुजुर्ग तक जश्न मनाते दिखे। फाइनल मैच को लेकर खुमारी इस तरह थी कि सुबह से रायपुर के क्लब, रेस्टोरेंट, मॉल्स में बड़ी संख्या में लोग मैच देखने जुटे थे। यहां तक की मल्टीप्लैक्स थिएटर में भी टिकट लेकर मैच दिखाया गया। बिलासपुर में भी रविवार की रात जश्न का माहौल दिखा। यहां क्रिकेट प्रेमियों के साथ ही युवक-युवतियों ने होली-दिवाली की खुशी एक साथ जाहिर किया। शहर में जगह-जगह जमकर आतिशबाजी कर रंग-गुलाल उड़ाते लोग डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए।
ये खबर भी पढ़िए...राजधानी में चल रहा था धर्मांतरण का खेल... बजरंग दल ने मचाया हंगामा
जमकर बजे डीजे,ढोल और नगाड़े
रविवार को फाइनल मुकाबला देखने के लिए दोपहर से ही उत्साह का माहौल रहा। जगह-जगह चौक चौराहों पर एलईडी स्क्रीन लगाकर मैच का मजा लेते रहे। इस दौरान भारत के गेंदबाजों के विकेट लेने पर खुशी से झूमते रहे। इससे पहले भारत की जीत की कामना करते हुए जगह-जगह पूजा-आराधना का दौर भी चला। जमकर आतिशबाजी की गई और लोग डीजे और ढोल-नगाड़ों की थाप पर थिरकते नजर आए। वहीं, युवक-युवतियों के साथ ही महिलाओं ने जमकर रंग और गुलाल उड़ाए। इस दौरान एक-दूसरे को लोगों ने जीत की बधाई दी।
ये खबर भी पढ़िए...
आरडीए कॉलोनी में भारी पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी , 25 गिरफ्तार
BJP कार्यकर्ताओं का हंगामा, बागी उम्मीदवार को अध्यक्ष बनाने का विरोध