राजधानी में चल रहा था धर्मांतरण का खेल... बजरंग दल ने मचाया हंगामा

रायपुर में धर्मांतरण के आरोप में टाटीबंध में बवाल हुआ है। बजरंग दल का आरोप है कि एक घर में करीब 100 से ज्यादा लोग इकट्ठे थे। जिनका धर्मांतरण कराया जा रहा था।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
conversion going on capital raipur Bajrang Dal created ruckus the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर में धर्मांतरण के आरोप में टाटीबंध में बवाल हुआ है। बजरंग दल का आरोप है कि एक घर में करीब 100 से ज्यादा लोग इकट्ठे थे। जिनका धर्मांतरण कराया जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। उन्होंने विरोध जताया। आमानाका पुलिस को हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर विवाद को शांत करवाया गया।

ये खबर भी पढ़िए... CG Breaking : बेटी ने पिता पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

एक घर के भीतर 100 से ज्यादा लोग थे मौजूद

यह पूरा मामला आमानाका थाना इलाके के टाटीबंध स्थित अनुकम्पा नगर का है। इस मामले में बजरंग दल के जिला अध्यक्ष योगेश सैनी ने बताया कि आसपास के गांव वालों ने हमें धर्मांतरण की शिकायत दी। उनके परिवार के कई सदस्यों का धर्मांतरण करवाया गया है। जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में पहुंचे। टाटीबंध के पास एक घर के भीतर करीब 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे। आगे उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं ने घर को घेर लिया। भीतर में धर्मांतरण चल रहा था।

ये खबर भी पढ़िए... सुरक्षित नहीं पत्रकार, माफिया बना रहे निशाना... ये 5 घटनाएं कह रहीं आतंक की कहानी

पुलिस से सख्त एक्शन की मांग

इस हंगामें की सूचना मिलते ही मौके पर आमानाका पुलिस समेत भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया। पुलिस ने बीच बचाव कर हंगामा को शांत कराया। हंगामा के दौरान घर के भीतर जमकर तोड़फोड़ भी हुई है। इस मामले में बजरंग दल की मांग है कि धर्मांतरण करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन किया जाएं। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले की जांच कर रही हैं।

ये खबर भी पढ़िए... 

BJP में बड़ी बगावत...पार्षदों की क्रॉस वोटिंग से बागी उम्मीदवार की जीत

बीआईटी में पकड़ी गई बड़ी गड़बड़ी, हिमांशु की जगह दिव्यांशु दे रहा था एग्जाम

Conversion crime news छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण विवाद Crime news The sootr cg crime news छत्‍तीसगढ़ में धर्मांतरण का मामला crime news today chhattisgarh conversion छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण